सब्सक्राइब करें

Tanya Mittal Vs Ashnoor Kaur Net Worth: तान्या मित्तल या अशनूर कौर, कौन है ज्यादा अमीर?

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Fri, 09 Jan 2026 06:47 PM IST
सार

Tanya Mittal Vs Ashnoor Kaur Net Worth : रिएलटी शो बिग बाॅस फेम तान्या मित्तल और टीवी स्टार अशनूर कौर दोनों की कुल संपत्ति, आय, घर और गाड़ी की तुलना की जाए तो ये समझा जा सकता है कि दोनों में से ज्यादा अमीर कौन हैं। 

विज्ञापन
Tanya Mittal Vs Ashnoor Kaur Net Worth Income Property Lifestyle in hindi
अशनूर कौर और तान्या मित्तल में ज्यादा अमीर कौन - फोटो : Instagram

बिग बाॅस 19 जरूर खत्म हो चुका है लेकिन इसमें शामिल प्रतिभागी अभी भी चर्चा में हैं। एक तरफ बिग बाॅस से सुर्खियों में आईं मोटिवेशनल स्पीकर और ब्लाॅगर तान्या मित्तल हैं, जिनकी अमीरी के किस्से शो के दौरान सुनने को मिलते थे। तो वहीं दूसरी ओर बचपन से टीवी पर काम कर रही अभिनेत्री अशनूर कौर हैं, जिनसे तान्या मित्तल का 36 का आंकडा रहता है। हाल ही में तान्या मित्तल ने अपने परिवार, घर और फैक्ट्री को सबके सामने जाहिर किया तो वहीं अशनूर कौर का टेक्नोफ्रेंडली घर पर सुर्खियां बना।



आखिर तान्या और अशनूर में से कौन ज्यादा अमीर है। इस लेख से दोनों की कुल संपत्ति और लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में जानेंगे। साथ ही ये भी जानते हैं कि आज की युवा महिला सेलिब्रेटी पैसा कैसै बनाती हैं, कैसे संभालती हैं और कैसे बढ़ाती हैं।

Trending Videos
Tanya Mittal Vs Ashnoor Kaur Net Worth Income Property Lifestyle in hindi
अशनूर कौर और तान्या मित्तल में ज्यादा अमीर कौन - फोटो : Instagram

तान्या मित्तल कौन हैं और बिगबाॅस ने उनकी पहचान कैसे बदली?

तान्या मित्तल एक उद्यमी और इफ्लूएंसर हैं। उन्होंने धार्मिक जगहों या आध्यात्मिक यात्राओं के व्लाॅग के जरिए पहचान बनाई। जब वह बिगबाॅस में पहुंचीं तो भी उनका आध्यात्म से जुड़ाव देखने को मिला। हालांकि शो में उनका बाॅस स्टाइल भी दिखा, जहां उन्होंने अपने बाॅडीगार्ड, फैक्ट्रियों और पावर व पैसे की चर्चा करके सबसे हैरान कर दिया। वह Bigg Boss से पहले बिज़नेस सर्कल में सक्रिय रही हैं। इस शो के बाद सोशल मीडिया और उनकी ब्रांड वैल्यू में तेज़ उछाल देखने को मिली। 

अशनूर कौन कौन हैं और इतनी कम उम्र में करियर कैसे बनाया?

अशनूर कौर ने चाइल्ड आर्टिस्ट से लीड एक्ट्रेस तक का सफर अपने दमदार अभिनय और मेहनत के दम पर तय किया। उन्होंने टीवी, ओटीटी और विज्ञापन में काम किया। अभिनय के क्षेत्र में अशनूर ने धीमी लेकिन मजबूत पकड़ बनाई है, जहां उन्हें घर -घर में जाना जाता है। 
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Tanya Mittal Vs Ashnoor Kaur Net Worth Income Property Lifestyle in hindi
अशनूर कौर और तान्या मित्तल में ज्यादा अमीर कौन - फोटो : Instagram

तान्या मित्तल की कुल संपत्ति कितनी मानी जाती है?

तान्या मित्तल ग्वालियर से हैं। उनके कई फैक्ट्रियां व प्लांट होने के दावे किए जाते हैं। हालांकि उनकी कुल संपत्ति की आधिकारिक जानकारी नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स व अन्य स्त्रोतों के मुताबिक, तान्या मित्तल की अनुमानित कुल संपत्ति 8 से 12 करोड़ रुपये बताई जाती है। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा बिजनेस और ब्रांड डील्स से होता है। इसके अलावा बिग बाॅस के बाद तान्या ने कई एड शूट में काम किया है। रिएल्टी टीवी शो ने उनकी विजिबिलिटी बढ़ाई और उनकी जगह को पहले से ज्यादा मजबूत बना दिया है। 

अशनूर कौन की कुल संपत्ति कितनी है?

बचपन से टीवी पर काम कर रही अशनूर कौन की नेटवर्थ को साइलेंट वर्थ कहा जा सकता है। वह लंबे समय से लगातार काम कर रही हैं, इसका असर उनकी आय और संपत्ति पर देखने को भी मिलता है। टीवी इंडस्ट्री में भरोसेमंद चेहरा होने का फायदा भी उन्हें मिला। अशनूर की अनुमानित कुल संपत्ति 10 से 15 करोड़ रुपये बताई जाती है।
 

Tanya Mittal Vs Ashnoor Kaur Net Worth Income Property Lifestyle in hindi
अशनूर कौर और तान्या मित्तल में ज्यादा अमीर कौन - फोटो : Instagram

तान्या मित्तल की कमाई का जरिया क्या है?
 

  • बिज़नेस वेंचर्स
  • सोशल मीडिया ब्रांड एंडोर्समेंट
  • शो अपीरियंस
  • इवेंट प्रमोशंस और कोलैबोरेशन 


अशनूर कौन के कमाई का जरिया क्या है?
 

  • टीवी शोज़ की फीस
  • OTT प्रोजेक्ट्स
  • विज्ञापन और ब्रांड एंडोर्समेंट
  • म्यूज़िक वीडियो और पब्लिक अपीयरेंस



तान्या मित्तल या अशनूर कौन, कितनी आय ज्यादा है?

तान्या मित्तल ब्रांड डील्स पर निर्भर हैं। उनकी आय प्रोजेक्ट टू प्रोजेक्ट पर है। जबकि अशनूल कौन प्रति एपिसोड और प्रति प्रोजेक्ट पर एक स्थिर फीस लेती हैं। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed