सब्सक्राइब करें

World Hindi Diwas 2026: दुनिया में कहां-कहां गूंजती है हिंदी? नाम जानकर हैरान रह जाएंगे

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Thu, 08 Jan 2026 04:37 PM IST
सार

World Hindi Diwas: हिंदी भारत की राजभाषा है लेकिन अब सिर्फ भारत में ही हिंदी नहीं बोली जाती है। इसके अलावा दुनिया के कई ऐसे देश हैं, जहां हिंदी बोली और समझी जाती है।

विज्ञापन
World Hindi Diwas Interesting Facts Countries where Hindi is spoken Know Name in Hindi
विश्व हिंदी दिवस 2026 - फोटो : Amar ujala

World Hindi Diwas:  विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी 2026 को मनाया जा रहा है। हिंदी सिर्फ एक भाषा नहीं, भारत की पहचान और रिश्तों की गर्माहट है। अक्सर हम मान लेते हैं कि हिंदी भारत की सीमाओं तक ही सिमटी है, लेकिन सच्चाई इससे कहीं बड़ी है। दुनिया के कई देशों में हिंदी बोली, समझी और सिखाई जाती है, कभी प्रवासी भारतीयों के जरिए, तो कभी संस्कृति और सिनेमा के प्रभाव से। विश्व हिंदी दिवस हमें यही याद दिलाता है कि हिंदी का आकाश बहुत विस्तृत है।



हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य वैश्विक मंच पर हिंदी के प्रभाव, विस्तार और स्वीकार्यता को रेखांकित करना है। यह दिन बताता है कि हिंदी सिर्फ बोलचाल की भाषा नहीं, बल्कि संवाद की वैश्विक शक्ति बन चुकी है। आइए जानत हैं भारत के बाहर किन 10 देशों में हिंदी बोली जाती है।

हिंदी की सबसे बड़ी ताकत उसकी भावनात्मक सरलता है। यह भाषा अनुवाद नहीं मांगती, बल्कि सीधा दिल तक पहुंचती है। शायद इसी वजह से हिंदी बोलने वाला दुनिया में कहीं भी खुद को अकेला नहीं महसूस करता है। जब दुनिया हिंदी को अपना रही है, तो क्या हम खुद इसकी अहमियत समझ पा रहे हैं? 

Trending Videos
World Hindi Diwas Interesting Facts Countries where Hindi is spoken Know Name in Hindi
भारत के बाहर किन 10 देशों में बोली जाती है हिंदी? - फोटो : freepik

भारत के बाहर किन 10 देशों में बोली जाती है हिंदी?

नेपाल

भारत की सीमाओं से जुड़ा नेपाल, हिंदी को लगभग दूसरी भाषा की तरह स्वीकार करता है। फिल्में, टीवी और व्यापार में हिंदी सहज रूप से बोली जाती है।

मॉरीशस

यहां हिंदी केवल बोली नहीं जाती, बल्कि स्कूलों में पढ़ाई जाती है। भोजपुरी और अवधी के साथ हिंदी मॉरीशस की सांस्कृतिक रीढ़ है।

विज्ञापन
विज्ञापन
World Hindi Diwas Interesting Facts Countries where Hindi is spoken Know Name in Hindi
फिजी में भी बोली जाती है हिंदी - फोटो : अमर उजाला

फिजी

ब्रिटिश काल में गए भारतीय मजदूरों की पीढ़ियों ने यहां हिंदी को जीवित रखा। आज भी फिजी में हिंदी रेडियो और कार्यक्रम लोकप्रिय हैं।

सूरीनाम

दक्षिण अमेरिका का यह छोटा देश हिंदी प्रेम के लिए जाना जाता है। यहां की हिंदुस्तानी भाषा हिंदी का ही रूप है।

World Hindi Diwas Interesting Facts Countries where Hindi is spoken Know Name in Hindi
हिंदी दिवस - फोटो : Adobe

त्रिनिदाद और टोबैगो

यहां के भारतीय समुदाय ने हिंदी को गीत, भजन और परंपराओं के माध्यम से संभाल कर रखा है।

सिंगापुर

व्यापार और तकनीक के इस केंद्र में हिंदी प्रवासी भारतीयों के बीच आम संवाद की भाषा है।

विज्ञापन
World Hindi Diwas Interesting Facts Countries where Hindi is spoken Know Name in Hindi
हिंदी दिवस 2025 - फोटो : amar ujala

दक्षिण अफ्रीका

महात्मा गांधी की कर्मभूमि में हिंदी सांस्कृतिक आयोजनों और सामुदायिक जीवन का अहम हिस्सा है।

संयुक्त अरब अमीरात (UAE)

दुबई और अबूधाबी में काम करने वाले लाखों भारतीयों ने हिंदी को रोज़मर्रा की भाषा बना दिया है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed