सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Relationship ›   How To Celebrate New Year 2026 With Family And Partner Long Distance New Year Celebration

Long Distance New Year Celebration: 1 जनवरी पर घर नहीं जा पा रहे? ऐसे मनाएं नया साल, अकेलापन छू भी नहीं पाएगा

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Thu, 25 Dec 2025 04:16 PM IST
सार

Long Distance New Year Celebration: घर से दूर मनाया गया नया साल अधूरा नहीं होता, अगर दिल सही जगह हो। रिश्ते दूरी से नहीं, उपेक्षा से कमजोर होते हैं। जब आप कोशिश करते हैं, तो कमी का एहसास अपने आप मिट जाता है।

विज्ञापन
How To Celebrate New Year 2026 With Family And Partner Long Distance New Year Celebration
परिवार से दूर अकेले कैसे मनाएं नए साल का जश्न - फोटो : Adobe stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

How To Celebrate New Year 2026: हर नया साल उम्मीद लेकर आता है, अपनों के साथ बैठकर हंसने, बीते साल को याद करने और आने वाले कल के सपने बुनने की। लेकिन सच यह है कि काम, पढ़ाई या हालात के चलते हर कोई 1 जनवरी पर घर नहीं पहुंच पाता। परिवार या पार्टनर से दूर रहकर नया साल मनाना मजबूरी हो सकती है, पर उदासी नहीं। दूरी शरीर की होती है, रिश्तों की नहीं, यह बात अगर दिल से मान ली जाए, तो अकेलापन अपने आप हल्का हो जाता है। नया साल किसी जगह का मोहताज नहीं होता, वह एक भावना है। थोड़ी समझदारी, थोड़ी तैयारी और सही सोच के साथ आप अपनों से दूर रहकर भी इस दिन को यादगार बना सकते है, बिना खालीपन के एहसास के।

Trending Videos



वीडियो कॉल पर उत्सव मनाएं

लाॅन्ग डिस्टेंस में लोग एक दूसरे को वीडियो काॅल के जरिए देख पाते हैं, लेकिन नए साल पर वीडियो काॅल सिर्फ हैप्पी न्यू ईयर कहने के लिए न करें। बल्कि एक तय समय पर वीडियो कॉल करें, साथ में खाना खाएं, मोमबत्ती जलाएं, केक काटें। आपकी स्क्रीन भले ही छोटी हो सकती है, लेकिन भावनाएं नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन



पुरानी यादों को दोबारा जिएं

नए साल की रात पुराने फोटो, वीडियो और चैट्स देखना सिर्फ भावनात्मक ताकत देता है। यह आपको याद दिलाता है कि दूरी अस्थायी है  लेकिन आपका रिश्ता स्थायी है। आपने मिलकर कई सारी यादें बनाई हैं और जब आप दूर हैंं तो यही यादे आपको परिवार या पार्टनर के करीब रखेंगी।  


खुद के लिए छोटा-सा सेलिब्रेशन प्लान करें

अकेले हैं तो भी दिन को साधारण न बनने दें। पसंदीदा खाना बनाएं या ऑर्डर करें, कमरे को सजाएं और अपनी पसंद का म्यूज़िक लगाएं। खुद को सेलिब्रेशन के लायक समझना जरूरी है।


पार्टनर या परिवार के लिए हाथ से लिखा संदेश भेजें

डिजिटल दुनिया में हाथ से लिखा एक पत्र या नोट रिश्तों को जमीन से जोड़ता है। यह एहसास देता है कि आप सिर्फ याद नहीं कर रहे, महसूस कर रहे हैं।


नए साल का संकल्प खुद से जोड़ें

नए साल पर लोग खुद से कुछ वादे करते हैं। इस बार संकल्प सिर्फ फिटनेस या करियर का न हो। 2026 में खुद से वादा करें कि रिश्तों के लिए समय निकालेंगे, दूरी को वजह नहीं बनने देंगे।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed