सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Health & Fitness ›   latest study to reduce obesity experimental drugs targeting energy production process of cell

Obesity Risk: मोटापे से छुटकारा पाना होगा आसान, वैज्ञानिकों ने ढूंढ निकाला इसका असरदार उपाय

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Thu, 25 Dec 2025 12:51 PM IST
सार

  • ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों की एक टीम ने एक ऐसी खोज दावा किया है जो न सिर्फ मोटापा घटाने में मदद करती है बल्कि ये उस तरह से शरीर में काम करती है कि आप लंबे समय तक इस समस्या से बचे रह सकें। 

विज्ञापन
latest study to reduce obesity experimental drugs targeting energy production process of cell
वजन घटाने वाले रिसर्च पर जोर - फोटो : Freepik.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दुनियाभर में तेजी से बढ़ती मोटापे की समस्या स्वास्थ्य विशेषज्ञों के लिए गंभीर चिंता का कारण बनी हुई है। मोटापे को डायबिटीज, हृदय रोग जैसी बीमारियों का प्रमुख कारण भी माना जाता है, लिहाजा इसके चलते स्वास्थ्य सेवाओं पर अतिरिक्त दबाव भी बढ़ता जा रहा है।

Trending Videos


विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की साल 2022 की रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में एक अरब से ज्यादा लोग मोटापे का शिकार थे, जो दुनिया की आबादी का लगभग 12.5% था। इसमें 890 मिलियन (89 करोड़) वयस्क और 390 मिलियन (39 करोड़) से ज्यादा बच्चे और किशोर शामिल थे। साल 1990 के बाद से वयस्कों में मोटापे के मामले में दोगुना और किशोरों में चार गुना बढ़ोतरी देखी गई है, जोकि स्पष्ट दर्शाती है कि हाल के दशकों में लोगों के खान-पान और लाइफस्टाइल में गड़बड़ी तेजी से बढ़ी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बदलती दिनचर्या, गड़बड़ खानपान, शारीरिक गतिविधियों में कमी और तनाव जैसी स्थितियों का मोटापे को बढ़ाने में सबसे ज्यादा योगदान है। वजन घटाने के लिए लोग डाइटिंग, जिम, योग और कई तरह के घरेलू उपाय आजमाते हैं, लेकिन हर किसी के लिए वजन कम करना आसान नहीं होता। पर अब आपकी ये टेंशन कम होने वाली है, आइए जानते हैं कैसे?

latest study to reduce obesity experimental drugs targeting energy production process of cell
वजन घटाने वाले तरीको पर अध्ययन - फोटो : adobe stock images

मोटापा कम करने वाले तरीकों का अध्ययन

हाल के वर्षों में वैज्ञानिक लगातार अध्ययन कर रहे हैं कि तेजी से बढ़ती इस वैश्विक स्वास्थ्य जोखिम को कैसे कम किया जा सकता है?

इसी क्रम में ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों की टीम ने एक ऐसी खोज दावा किया है जो न सिर्फ मोटापा घटाने में मदद करती है बल्कि ये उस तरह से शरीर को तैयार करती है कि आप लंबे समय तक इस समस्या से बचे रह सकें।

latest study to reduce obesity experimental drugs targeting energy production process of cell
वजन घटाने वाली दवाओं को लेकर शोध - फोटो : Adobe Stock Images

माइटोकॉन्ड्रियल अनकपलर्स खोलेगा मोटापा कम करने का रास्ता

वैज्ञानिकों ने माइटोकॉन्ड्रिया (जो सेल का एनर्जी पावरहाउस होता है) को टारगेट करने वाली एक्सपेरिमेंटल दवाएं बनाई हैं, ताकि इससे कैलोरी बर्निंग की प्रक्रिया बढ़ सके। इससे मोटापे के नए इलाज का रास्ता खुल सकता है।

ऑस्ट्रेलिया स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी सिडनी के वैज्ञानिकों के नेतृत्व वाली टीम ने "माइटोकॉन्ड्रियल अनकपलर्स" पर फोकस किया, ये ऐसे मॉलिक्यूल्स हैं जो कुशलता से कैलोरी बर्न करने में मदद करते हैं। 

मेडिसिनल केमिस्ट्री के एसोसिएट प्रोफेसर और प्रमुख शोधकर्ता ट्रिस्टन रॉवलिंग कहते हैं, माइटोकॉन्ड्रिया को अक्सर सेल का पावरहाउस कहा जाता है। ये आपके खाए गए खाने को केमिकल एनर्जी में बदलते हैं, जिसे एडेनोसिन ट्राइफॉस्फेट कहा जाता है। माइटोकॉन्ड्रियल अनकपलर्स इस प्रोसेस को बाधित करते हैं, जिससे सेल्स अपनी एनर्जी की जरूरतों को पूरा करने के लिए ज्यादा फैट का इस्तेमाल करते हैं।

latest study to reduce obesity experimental drugs targeting energy production process of cell
मोटापा कम करने के तरीके - फोटो : Adobe stock photos

क्या कहते हैं वैज्ञानिक?

वैज्ञानिकों ने कहा, वैसे तो माइटोकॉन्ड्रियल अनकपलिंग करने वाले यौगिकों की खोज एक सदी से पहले ही हो चुकी है, लेकिन ये दवाएं जानलेवा पाई गई थीं। अब हमने मॉलिक्यूल्स के केमिकल स्ट्रक्चर को ठीक से संयोजित करके ज्यादा सुरक्षित 'हल्के' माइटोकॉन्ड्रियल अनकपलर्स को तैयार किया है। इस खोज से आगे वैज्ञानिकों को बेहतर ढंग से यह समझने में मदद मिलेगी कि सुरक्षित मॉलिक्यूल्स अलग तरह से व्यवहार क्यों करते हैं।

शोधकर्ताओं ने कहा कि हालांकि यह काम अभी शुरुआती स्टेज में है, लेकिन ये नई तरह की दवाओं को डिजाइन करने में मदद कर सकती हैं जिससे वजन घटाने में लाभ मिल सकता है, साथ ही लोग बिना किसी खतरे के इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

latest study to reduce obesity experimental drugs targeting energy production process of cell
वेट लॉस की दवा - फोटो : Freepik.com

नोवो नॉर्डिस्क की दवा भी मार्केट में

इससे पहले 22 दिसंबर को अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने नोवो नॉर्डिस्क (NOVOb.CO) की वेट-लॉस पिल को मंजूरी दी थी इसको लेकर वैज्ञानिकों की टीम में खासा उत्साह है।  एफडीए ने वजन घटाने वाली दवा वेगोवी के पिल वर्जन को मंजूरी दी थी। दिन में एक बार ली जाने वाली यह गोली, इंजेक्शन की जगह पर इस्तेमाल की जा सकती है। पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


--------------------
स्रोत: 
Obesity and mitochondrial uncoupling – an opportunity for the carbon monoxide-based pharmacology of metabolic diseases


अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed