सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Relationship ›   Year Ender 2025 How Indian families Transform Lifestyle in 2025 popular trends

Year Ender 2025: इस वर्ष भारतीयों ने घर-परिवार के साथ कैसे बदली अपनी जीवनशैली?

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Thu, 25 Dec 2025 03:10 PM IST
सार

Year Ender 2025 : यह वह साल था जब परिवार सिर्फ एक छत के नीचे रहने वाले लोग नहीं रहे, बल्कि एक भावनात्मक संस्था की तरह फिर से मजबूत होते दिखे। साल 2025 में लोगों ने अपनी पारिवारिक लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव किए, जो इस वर्ष ट्रेंड में रहे।

विज्ञापन
Year Ender 2025 How Indian families Transform Lifestyle in 2025 popular trends
इस साल पारिवारिक लाइफस्टाइल में आए ये बदलाव - फोटो : adobe
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Year Ender 2025: परंपरा की जड़ों से जुड़कर, लेकिन भविष्य की ओर कदम बढ़ाते हुए भारतीयों ने 2025 में अपनी पारिवारिक जीवनशैली को जिस तरह नया आकार दिया, वह इस साल का सबसे दिलचस्प सामाजिक बदलाव रहा। यह वह साल था जब परिवार सिर्फ एक छत के नीचे रहने वाले लोग नहीं रहे, बल्कि एक भावनात्मक संस्था की तरह फिर से मजबूत होते दिखे। साल 2025 में लोगों ने अपनी पारिवारिक लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव किए, जो इस वर्ष ट्रेंड में रहे। उन्होंने मिनिमलिस्टिक और सादगी को अपनाया। आइए जानते हैं लोगों की लाइफस्टाइल और घर में क्या बदलाव हुए।

Trending Videos


परिवार-केंद्रित जीवन फिर लौटा

हाइब्रिड मॉडल और ऑफिस की ओवरटाइम कटौती ने लोगों को घर के साथ जोड़ा। शामें फिर परिवार की हो गईं। चाय के साथ बातें, छोटी ट्रिप्स और साथ में खाना बनाने की परंपरा वापस लौटी। लोगों ने अपने परिवार के लिए साथ रहने का समय बढ़ाया।
विज्ञापन
विज्ञापन


स्क्रीन टाइम घटा, रिश्ते गहरे हुए

कई परिवारों के लिए ये साल डिजिटल डिटॉक्स का रहा। 2025 वह साल रहा जब कई परिवारों ने मिलकर “नो-फोन आवर्स” अपनाया। बच्चों का आउटडोर टाइम बढ़ा और बड़ों का स्क्रीन से मोह कम हुआ। हफ्ते में एक दिन “फैमिली डे” मनाने का चलन तेजी से बढ़ा।

स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी

योग, वॉकिंग, हेल्दी फूड, मिलेट्स, हर घर की नई भाषा बन गए। कई परिवारों ने साथ में स्टेप चैलेंज, योगा चैलेंज और शुगर-फ्री मंथ जैसे एक्सपेरिमेंट अपनाए। रसोई में तेल-घी कम और एयर-फ्रायर, मिलेट-आधारित भोजन अधिक दिखा। कुल मिलाकर इस साल लोगों ने अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया।

छोटे ट्रैवल, मिनी ब्रेक्स का ट्रेंड उभरा

लंबी छुट्टियों की बजाय दो से तीन दिन के क्विक ट्रिप फैमिली लाइफ का अहम हिस्सा बन गए। साल 2025 में सबसे ज्यादा चर्चा ईको फ्रेंडली हाॅलिडे, पारंपरिक गांव पर्यटन और संस्कृति से जुड़ाव और रोड ट्रिप रहा। 

मिनिमलिस्ट डेकोर का ट्रेंड

आधुनिक घरों में मिनिमलिस्टिक लिविंग इस साल हर शहर की पहचान रही। कम फर्नीचर, कम कपड़े, कम किचन गैजेट लेकिन अधिक शांति और अधिक जगह पर ध्यान दिया गया।

महिलाओं की भूमिका में बदलाव

2025 वह साल रहा जब घरों ने महिलाओं के काम को अधिक सम्मान दिया। इस साल किचन जिम्मेदारियों की साझा भागीदारी देखने को मिली। घर का बजट मिलकर बनाना और पुरुषों द्वारा घरेलू कामों में सक्रिय हिस्सेदारी, यह बदलाव परिवारों को ज़्यादा संतुलित, परिपक्व और खुशहाल बनाता दिखा।

मानसिक स्वास्थ्य पर खुली बातचीत

अब घरों में “सब ठीक है?” बस औपचारिकता नहीं रही। परिवारों ने थेरेपी, काउंसलिंग और सेल्फ केयर को सामान्य मानना शुरू किया। 2025 का भारत मन की सेहत को लेकर पहले से कहीं ज्यादा जागरूक रहा।

भोजन में परंपरा की वापसी

दादी–नानी की रेसिपीज़ और मौसमी खाने का पुनर्जागरण हुआ। घर-घर में अचार, घर का घी, घर का दही सबकी वापसी हुई। किचन फिर भारतीय बनावट और स्वाद की महक से भर गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed