Healthy Diet Plan 2026: साल 2025 को खत्म होने में अब सिर्फ कुछ दिन ही शेष हैं, लोगों में नए साल 2026 को लेकर ढेर सारी उमंग और उम्मीद है। अक्सर लोग नए साल नए सकारात्मक बदलाव का संकल्प लेते हैं, इसी कड़ी में बहुत से लोग अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए अपने आहार में नए बदलाव का प्रण लेते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो ये लेख आपको जरूर पढ़ना चाहिए।
New Year Resolution: आने वाले साल को सेहतमंद बनाने के लिए आहार से त्याग दें ये चीजें, वर्षभर बने रहेंगे जवां
Foods to Avoid For Health: आज के दौर में खुद को सेहतमंद रखना किसी चुनौती से कम नहीं है। हम चारों तरफ से ऐसे अनहेल्दी फूड्स से घिरे हैं, जो न केवल हमारे शरीर को अंदर से नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि इनका असर हमारे चेहरे और त्वचा पर भी साफ नजर आता है। तो चलिए, इस नए साल में अपनी प्लेट से इन हानिकारक चीजों को बाहर करने का संकल्प लेते हैं।
सफेद चीनी और मीठे पेय पदार्थों का त्याग
सफेद चीनी को 'सफेद जहर' कहा जाता है क्योंकि यह 'ग्लाइकेशन' की प्रक्रिया के माध्यम से त्वचा के कोलाजन को नष्ट कर देती है, जिससे समय से पहले झुर्रियां पड़ने लगती हैं। सोडा, एनर्जी ड्रिंक्स और पैकेट बंद जूस खून में इंसुलिन के लेवल को अचानक बढ़ा देते हैं, जो न केवल मोटापे का कारण है बल्कि टाइप-2 डायबिटीज और हृदय रोगों को भी न्योता देता है। इसलिए आने वाले नए साल के लिए संकल्प लें कि चीनी की जगह गुड़, शहद या प्राकृतिक फलों का चुनाव करेंगे।
रिफाइंड तेल और ट्रांस फैट से दूरी
बाजार में मिलने वाले समोसे, चिप्स और फ्राइड फूड्स में इस्तेमाल होने वाला रिफाइंड तेल और 'ट्रांस फैट' धमनियों में ब्लॉकेज पैदा करते हैं और हृदय स्वास्थ्य को बिगाड़ते हैं। ये तेल शरीर में सूजन बढ़ाते हैं जो जोड़ों के दर्द और अन्य पुरानी बीमारियों की जड़ है। स्वस्थ और जवां बने रहने के लिए रिफाइंड तेल के बजाय कोल्ड-प्रेस्ड तेल, नारियल तेल या घर के शुद्ध घी का सीमित मात्रा में उपयोग करना शुरू करें।
मैदा और अल्ट्रा-प्रोसेस्ड अनाज
सफेद ब्रेड, बिस्कुट और पिज्जा-पास्ता जैसे मैदे से बने उत्पाद आपके पाचन तंत्र को सुस्त कर देते हैं और इनमें पोषक तत्वों की मात्रा लगभग शून्य होती है। मैदा आंतों में चिपकता है और कब्ज जैसी समस्याओं को जन्म देता है, जिसका सीधा असर आपके चेहरे की चमक पर पड़ता है। इस नए साल में मैदे को छोड़कर 'होल ग्रेन्स' जैसे बाजरा, ओट्स और रागी को अपनाएं, जो फाइबर से भरपूर होते हैं और शरीर को अंदर से साफ रखते हैं।
पैकेज्ड मीट और अत्यधिक नमक युक्त प्रोसेस्ड स्नैक्स शरीर में पानी को रोक कर रखते हैं, जिससे चेहरे पर सूजन और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होती है। अत्यधिक नमक हमारी कोशिकाओं को डिहाइड्रेट करता है, जिससे त्वचा बेजान दिखने लगती है। अगर आप जवां और एक्टिव रहना चाहते हैं, तो ताजी सब्जियों, फलों और पर्याप्त पानी को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।