Diet Plan For Fatty Liver in Hindi: आधुनिक जीवनशैली में 'अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड' बहुत से लोगों के थाली का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। ध्यान देने वाली बात यह है कि बहुत कम लोगों को मालूम है कि प्रोसेस्ड फूड का अधिक सेवन आपके सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें प्रोसेस्ड फूड का सेवन करते हैं उसके नुकसान नहीं जानते हैं, तो आइए इस लेख एक स्टडी के माध्यम में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Fatty Liver: फैटी लिवर और प्रोसेस्ड फूड का क्या है कनेक्शन, ये स्टडी पढ़कर सन्न रह जाएंगे आप
Processed Food And Fatty Liver Connection : प्रोसेस्ड फूड हमारे लिवर के लिए बेहद नुकसानदायक होता है, जिसके बारे में कम लोगों को मालूम है। आइए इस लेख में एक स्टडी के माध्याम से इसी के बारे में जानते हैं कि प्रोसेस्ड फूड और फैटी लिवर का क्या कनेक्शन है?
प्रोसेस्ड फूड कैसे पहुंचाता है लिवर को नुकसान?
प्रोसेस्ड फूड में रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट और शुगर की मात्रा बहुत अधिक होती है, जो शरीर में जाते ही इंसुलिन रेजिस्टेंस पैदा करती है। जब लिवर इतनी भारी मात्रा में शुगर को प्रोसेस नहीं कर पाता, तो वह इसे फैट में बदलकर अपने भीतर जमा करने लगता है। यही जमा फैट धीरे-धीरे सूजन और लिवर टिश्यू को नुकसान पहुंचाने का काम करती है।
ये भी पढ़ें- Obesity Risk: मोटापे से छुटकारा पाना होगा आसान, वैज्ञानिकों ने ढूंढ निकाला इसका असरदार उपाय
अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड के छिपे हुए खतरे
अध्ययन के मुताबिक, इन खाद्य पदार्थों में केवल कैलोरी होती है, पोषण शून्य होता है। इनमें इस्तेमाल होने वाले इमल्सीफायर और कृत्रिम मिठास हमारे गट माइक्रोबायोम (पेट के अच्छे बैक्टीरिया) को नष्ट कर देते हैं। जब पेट का स्वास्थ्य बिगड़ता है, तो वहां से निकलने वाले टॉक्सिन्स सीधे लिवर तक पहुँचते हैं, जिससे लिवर के पुराने रोगों और कैंसर तक का खतरा बढ़ जाता है।
ये भी पढ़ें- Health Alert: पिज्जा-बर्गर खाने से छात्रा की मौत! क्या जंक फूड सच में जानलेवा है? डॉक्टर ने बताई सच्चाई
विशेषज्ञों का कहना है कि लिवर को बचाने का एकमात्र तरीका प्रोसेस्ड फूड के बदले ताजा और न्यूनतम प्रोसेस्ड भोजन को अपनाना है। इसके साथ ही शारीरिक सक्रियता यानी एक्सरसाइज लिवर में जमा अतिरिक्त फैट को बर्न करने में मदद करती है। दैनिक दिनचर्या में वॉक, योग या कसरत को शामिल करने से लिवर की कार्यक्षमता में सुधार होता है और बीमारी के लक्षणों में सुधार किया जा सकता है।
सार्वजनिक स्वास्थ्य नीतियों में अब डाइट चार्ट में सुधार लाने की सख्त जरूरत है। हमें वैश्विक स्तर पर प्रोसेस्ड फूड की खपत को कम करने और स्थानीय, ताजी सब्जियों व फलों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। अगर आप अपने लिवर को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो पैकेट खोलने के बजाय फल का छिलका उतारना शुरू करें। ध्यान रखें कि आपका लिवर शरीर का इंजन है, इसे कचरा नहीं, शुद्ध ईंधन दें।
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।