सब्सक्राइब करें

Fatty Liver: फैटी लिवर और प्रोसेस्ड फूड का क्या है कनेक्शन, ये स्टडी पढ़कर सन्न रह जाएंगे आप

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Thu, 25 Dec 2025 01:27 PM IST
सार

Processed Food And Fatty Liver Connection : प्रोसेस्ड फूड हमारे लिवर के लिए बेहद नुकसानदायक होता है, जिसके बारे में कम लोगों को मालूम है। आइए इस लेख में एक स्टडी के माध्याम से इसी के बारे में जानते हैं कि प्रोसेस्ड फूड और फैटी लिवर का क्या कनेक्शन है? 

विज्ञापन
What is the connection between fatty liver and processed food You will be stunned after reading this study
लिवर - फोटो : adobe stock

Diet Plan For Fatty Liver in Hindi: आधुनिक जीवनशैली में 'अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड' बहुत से लोगों के थाली का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। ध्यान देने वाली बात यह है कि बहुत कम लोगों को मालूम है कि प्रोसेस्ड फूड का अधिक सेवन आपके सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें प्रोसेस्ड फूड का सेवन करते हैं उसके नुकसान नहीं जानते हैं, तो आइए इस लेख एक स्टडी के माध्यम में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं। 



नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन में छपे एक स्टडी के मुताबिक प्रोसेस्ड फूड और नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज के बीच सीधा और गहरा संबंध है। इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने पाया कि जैसे-जैसे व्यक्ति अपनी डाइट में सोडा, चिप्स, फ्रोजन फूड और पैकेट बंद स्नैक्स की मात्रा बढ़ाता है, उसके लिवर में वसा जमने का जोखिम उसी अनुपात में बढ़ता जाता है। इसे वैज्ञानिक भाषा में 'डोज-रिस्पॉन्स इफेक्ट' कहा जाता है। 

प्रोसेस्ड फूड में मौजूद अधिक मात्रा में फ्रुक्टोज, ट्रांस फैट और प्रिजर्वेटिव्स लिवर की कोशिकाओं में सूजन पैदा करते हैं, जिससे लिवर अपना सामान्य काम करना बंद कर देता है। यह अध्ययन चेतावनी देता है कि अगर हमने समय रहते इन 'रेडी-टू-ईट' खाने वाले चीजों को नहीं छोड़ा तो आने वाले समय में फैटी लिवर एक वैश्विक महामारी का रूप ले सकता है, जिससे सिरोसिस और लिवर फेलियर जैसी जानलेवा स्थितियां पैदा हो सकती हैं।

Trending Videos
What is the connection between fatty liver and processed food You will be stunned after reading this study
प्रोसेस्ड फूड - फोटो : Adobe Stock

प्रोसेस्ड फूड कैसे पहुंचाता है लिवर को नुकसान?
प्रोसेस्ड फूड में रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट और शुगर की मात्रा बहुत अधिक होती है, जो शरीर में जाते ही इंसुलिन रेजिस्टेंस पैदा करती है। जब लिवर इतनी भारी मात्रा में शुगर को प्रोसेस नहीं कर पाता, तो वह इसे फैट में बदलकर अपने भीतर जमा करने लगता है। यही जमा फैट धीरे-धीरे सूजन और लिवर टिश्यू को नुकसान पहुंचाने का काम करती है।


ये भी पढ़ें- Obesity Risk: मोटापे से छुटकारा पाना होगा आसान, वैज्ञानिकों ने ढूंढ निकाला इसका असरदार उपाय
 
विज्ञापन
विज्ञापन
What is the connection between fatty liver and processed food You will be stunned after reading this study
आहार पर दें ध्यान - फोटो : Freepik.com

अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड के छिपे हुए खतरे
अध्ययन के मुताबिक, इन खाद्य पदार्थों में केवल कैलोरी होती है, पोषण शून्य होता है। इनमें इस्तेमाल होने वाले इमल्सीफायर और कृत्रिम मिठास हमारे गट माइक्रोबायोम (पेट के अच्छे बैक्टीरिया) को नष्ट कर देते हैं। जब पेट का स्वास्थ्य बिगड़ता है, तो वहां से निकलने वाले टॉक्सिन्स सीधे लिवर तक पहुँचते हैं, जिससे लिवर के पुराने रोगों और कैंसर तक का खतरा बढ़ जाता है।


ये भी पढ़ें- Health Alert: पिज्जा-बर्गर खाने से छात्रा की मौत! क्या जंक फूड सच में जानलेवा है? डॉक्टर ने बताई सच्चाई
What is the connection between fatty liver and processed food You will be stunned after reading this study
कैंसर - फोटो : Freepik.com
शारीरिक सक्रियता और ताजे भोजन का महत्व
विशेषज्ञों का कहना है कि लिवर को बचाने का एकमात्र तरीका प्रोसेस्ड फूड के बदले ताजा और न्यूनतम प्रोसेस्ड भोजन को अपनाना है। इसके साथ ही शारीरिक सक्रियता यानी एक्सरसाइज लिवर में जमा अतिरिक्त फैट को बर्न करने में मदद करती है। दैनिक दिनचर्या में वॉक, योग या कसरत को शामिल करने से लिवर की कार्यक्षमता में सुधार होता है और बीमारी के लक्षणों में सुधार किया जा सकता है।
 
विज्ञापन
What is the connection between fatty liver and processed food You will be stunned after reading this study
स्वस्थ आहार का करें सेवन - फोटो : Freepik.com
प्राकृतिक आहार ही है संजीवनी
सार्वजनिक स्वास्थ्य नीतियों में अब डाइट चार्ट में सुधार लाने की सख्त जरूरत है। हमें वैश्विक स्तर पर प्रोसेस्ड फूड की खपत को कम करने और स्थानीय, ताजी सब्जियों व फलों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। अगर आप अपने लिवर को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो पैकेट खोलने के बजाय फल का छिलका उतारना शुरू करें। ध्यान रखें कि आपका लिवर शरीर का इंजन है, इसे कचरा नहीं, शुद्ध ईंधन दें।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed