सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Dhurandar Actor Naveen Kaushik Share Behind The Scene Story About Movie And His Role Donga

‘धुरंधर’ को करने से पहले नवीन कौशिक को किस बात का था डर? डोंगा के किरदार और फिल्म को लेकर साझा की अनसुनी बातें

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Thu, 25 Dec 2025 06:35 PM IST
सार

Naveen Kaushik Interview: फिल्म ‘धुरंधर’ में उम्दा कलाकारों के बीच भी नवीन कौशिक ने अपने किरदार डाेंगा से दर्शकों का दिल जीत लिया है। हाल ही में अमर उजाला से फिल्म ‘धुरंधर’, अपने किरदार डोंगा और को-एक्टर्स को लेकर कई बातें नवीन कौशिक ने साझा की हैं। 

विज्ञापन
Dhurandar Actor Naveen Kaushik Share Behind The Scene Story About Movie And His Role Donga
फिल्म 'धुरंधर' में नवीन कौशिक ने निभाया डोंगा का किरदार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आदित्य धर निर्देशित फिल्म ‘धुरंधर’ को थिएटर में रिलीज हुए 21 दिन हो चुके हैं। अब तक फिल्म 625.4 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इस फिल्म की कहानी और किरदारों की हर जगह चर्चा है। फिल्म ‘धुरंधर’ में  रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी जैसे उम्दा अभिनेताओं के बीच नवीन कौशिक भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी गहरी छाप छोड़ी है। हाल ही में नवीन कौशिक अमर उजाला के नोएडा ऑफिस पहुंचे। वह फिल्म ‘धुरंधर’ का हिस्सा कैसे बने? शूटिंग के दौरान कैसे एक्सपीरियंस रहे? जैसी कई बातों के बारे में बताया है। पढ़िए, नवीन कौशिक से हुई बातचीत के प्रमुख अंश- 

Trending Videos

फिल्म करने से पहले डाउट में थे नवीन
नवीन कौशिक ने अपने करियर में बॉस वाले किरदार ज्यादा किए हैं। वह कुछ अलग करना चाहते थे। जब उन्हें आदित्य धर ने फिल्म ‘धुरंधर’ ऑफर की तो क्या रिएक्शन था? इस पर उन्होंने कहा कि जब फिल्म की स्टार कास्ट का पता चला तो मुझे एक खास बात का डर सताने लगा। नवीन कहते हैं, ‘मैंने आदित्य सर से पहला सवाल किया कि इतने उम्दा किरदारों और कलाकारों के बीच मेरा किरदार डोंगा उभर पाएगा। इस पर उन्होंने कहा कि यह किरदार रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) का वफदार है। फिर जो कहानी वह दिखाना चाहते हैं, उसमें सभी किरदारों से एक अलग दुनिया बन पाती है। इसलिए हर किरदार अहम है।’ अब नवीन खुश हैं क्योंकि लोग फिल्म देखकर उन्हें रात-रात को कॉल करते हैं और बताते हैं कि उन्होंने बहुत अच्छा अभिनय किया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन


ये खबर भी पढ़ें: Dhurandhar: ‘धुरंधर’ के एक्टर भी नहीं जानते कहां हैं अक्षय खन्ना? बोले- 'बहुत कोशिश की पर उनका नंबर नहीं मिला'

फिल्म में डोंगा नाम क्यों रखा गया? 
फिल्म ‘धुरंधर’ में नवीन का नाम डोंगा है, जो अटपटा सा लगता है। यह नाम क्यों रखा गया है? यह सवाल नवीन कौशिक ने भी डायरेक्टर आदित्य धर से पूछा था? तो उन्हें जवाब मिला कि डोंगा के किरदार के लिए उन्हें लंबा-चौड़ा आदमी चाहिए। डाेंगा एक बर्तन को भी कहते हैं, वह काफी आवाज करता है। ऐसे में मेरा किरदार डाेंगा भी जब किसी की पिटाई करता है तो काफी शोर-शराबा होता है। इसी वजह से किरदार का नाम डाेंगा है। 

डॉक्टर बनने की बजाय बन गए एक्टर 
नवीन कौशिक के पैरेंट्स डॉक्टर हैं। वह भी अपने पैरेंट्स की तरह डॉक्टर बनना चाहते थे। लेकिन 17 साल की उम्र में थिएटर करने लगे। यह बदलाव कैसे हुआ? इस पर नवीन कहते हैं, ‘शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ देखी। इस फिल्म को देखकर मुझे लगा कि बड़े पर्दे पर दिखना है। इसके बाद मैंने थिएटर शुरू किया। थिएटर की वजह से मैं अच्छी एक्टिंग कर सकता हूं, इनसे मेरा काम को निखारा है।’ 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed