सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Travel ›   Christmas 2025: Best Destinations to Visit with Kids and family for Christmas Holidays in India

Christmas 2025: इस क्रिसमस बच्चों को दें यादों का तोहफा, फैमिली ट्रिप के लिए बेस्ट हैं ये 5 जगह

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Tue, 16 Dec 2025 02:15 PM IST
सार

Destinations to Visit with Kids: क्रिसमस पर बच्चों को सफर पर ले जाना चाहते हैं तो यहां कुछ ऐसी जगहों के विकल्प दिए जा रहे हैं, जहां बच्चों के साथ ही पूरे परिवार को आनंद आ जाएगा। 

विज्ञापन
Christmas 2025: Best Destinations to Visit with Kids and family for Christmas Holidays in India
क्रिसमस ट्रिप - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Christmas Holidays: 25 दिसंबर 2025 को क्रिसमस है। लोगों ने अभी से क्रिसमस को लेकर योजनाएं बना ली होंगी। कुछ घर पर अपने परिवार के साथ इस दिन को मनाएंगे तो कुछ जरूर कहीं घूमने जाने या पार्टी की योजना बना रहे होंगे। अगर आपके घर में बच्चे हैं तो जरूर वो इस दिन को घूम-फिर कर मनाना चाहते होंगे। अब क्रिसमस में बच्चों की बात तो माननी ही पड़ेगी, आखिर आप उनके सीक्रेट सांता जो ठहरे।

Trending Videos


बच्चों को क्रिसमस पर घुमाने के लिए एक छोटी लेकिन बजट फ्रेंडली ट्रिप पर जा सकते हैं। हालांकि अगर आप सफर करना चाहते हैं तो दो बातें ध्यान रखें। पहली, जल्द से जल्द टिकट, बुकिंग आदि करा लें क्योंकि क्रिसमस पर भीड़ बढ़ जाती है। पहले से बुकिंग्स कराना सुविधाजनक और बजट में हो सकता है। दूसरा, बच्चों के साथ घूमना है तो जगह का चयन उनके हिसाब से ही करें। यहां क्रिसमस पर बच्चों संग घूमने के कई विकल्प दिए जा रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


बच्चों के साथ क्रिसमस ट्रिप के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन

शिमला

क्रिसमस का असली मजा किसी बर्फीली जगह पर है, जहां क्रिसमस ट्री की सजावट, लाइट्स की जगमगाहट और सर्दी में लाल स्वेटर में सजा आपका बच्चा अनुभव करेगा कि वह सांता के शहर में है। हिमाचल प्रदेश का शिमला हिल स्टेशन सर्दियों की छुट्टियां, खासकर क्रिसमस पर घूमने के लिए बेस्ट विकल्प है। यहां बच्चों के लिए बर्फ में खेलना, टॉय ट्रेन की सवारी और सांता इवेंट्स खास आकर्षण हैं।


गोवा

गोवा सिर्फ नाइटलाइफ के लिए ही नहीं, बल्कि बच्चों के क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए भी लोकप्रिय  है। यहां आप पार्टीज के अलावा क्रिसमस मास, कैरोल और बीच गेम्स का अनुभव ले सकते हैं। पुराने चर्चों की सजावट बच्चों को सांस्कृतिक सीख भी देती है।


दार्जिलिंग

दार्जिलिंग में आप पहाड़ों के बीच सांता ट्रेन की सवारी कर सकते हैं। यहां कि टॉय ट्रेन, चाय के बागान और ठंडी हवा बच्चों के लिए परियों की कहानी जैसी लगती है। यहां का शांत माहौल बच्चों को प्रकृति से जोड़ता है।


शिलॉन्ग

क्रिसमस का असली एहसास शिलाॅन्ग में प्राप्त किया जा सकता है। यहां क्रिसमस दिल से मनाया जाता है। लाइव कैरोल, सजावट और पारिवारिक माहौल बच्चों को संस्कारों से जोड़ता है और ट्रिप को मजेदार बनाता है। 


ऊटी

प्रकृति के करीब नीलगिरि टॉय ट्रेन का आनंद और फैमिली के साथ वक्त बिताने के लिए ऊटी जा सकते हैं। यहां का शांत वातावरण छोटे बच्चों के लिए सुरक्षित और सुकूनभरा है। यहां क्रिसमस फेयर और गार्डन बच्चों को खूब पसंद आते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed