{"_id":"6714f899bdb1cde1780b48aa","slug":"karva-chauth-2024-best-places-in-delhi-for-married-couple-should-explore-after-karwa-chauth-puja-2024-10-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर पत्नी को ले जाना है घुमाने तो दिल्ली की इन जगहों की करें सैर","category":{"title":"Travel","title_hn":"यात्रा","slug":"travel"}}
Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर पत्नी को ले जाना है घुमाने तो दिल्ली की इन जगहों की करें सैर
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Sun, 20 Oct 2024 11:21 PM IST
सार
अगर आप इस करवा चौथ पर अपनी पत्नी को कुछ स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो आप उनको कहीं बाहर ले जा सकते हैं। अगर आप दिल्ली में हैं तो चलिए आपको दिल्ली की कुछ ऐसी फेमस जगहों के बारे में बताते हैं, जहां आप अपने पार्टनर को लेकर जा सकते हैं।
विज्ञापन
इंडिया गेट
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
Karva Chauth 2024 : आज करवा चौथ है और देश भर में महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत किया है। महिलाएं आज दिन भर निर्जला व्रत रहने के बाद चंद्रमा के दर्शन करके पति के हाथों पानी पीकर अपना व्रत खोलती हैं। पत्नी के इस प्यार को देखकर कई पति भी अपनी पत्नियों के लिए कुछ खास करना चाहते हैं। ऐसे में पति अपनी पत्नी के साथ वक्त बिताने के लिए बाहर कहीं घूमने फिरने के लिए जा सकते हैं। पति व्रत पूरा होने के बाद पत्नी को कहीं सैर पर ले जा सकते हैं। यहां आपको दिल्ली की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताया जा रहा है, जहां करवा चौथ के व्रत के बाद पति अपनी पत्नी को घुमाने ले जा सकते हैं और करवा चौथ के इस पर्व को और भी खास बना सकते हैं।
Trending Videos
लोटस टेंपल
यह साउथ दिल्ली में स्थित एक प्रसिद्ध जगह है। यहां से सूर्यास्त और चंदर्योदय बहुत ही अच्छा दिखता है। आप अपने पत्नी के साथ यहां जा सकते हैं।
झंडेवालान मंदिर
झंडेवालान मंदिर करोल बाग में स्थित है। करवा चौथ पर इस मंदिर के दर्शन के लिए जाया जा सकता है। आप भी अपने जीवन साथी के साथ झंडेवालान मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कालका जी मंदिर
कालकाजी मंदिर माता रानी के प्रसिद्ध सिद्धपीठों में से एक माना जाता है। करवा चौथ के दिन आप अपनी पत्नी को यहां माता रानी के दर्शन कराने के लिए ला सकते हैं।
प्राचीन हनुमान मंदिर
प्राचीन हनुमान मंदिर दिल्ली के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। यहां हनुमान जी की एक प्रतिमा स्थापित है, जिसकी लंबाई 108 फीट ऊंची है। यहां करवा चौथ में हनुमान जी के दर्शन के लिए आप जा सकते हैं।
इस्कॉन मंदिर
इस्कॉन मंदिर, श्री रुक्मिणी द्वारकाधीश मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। ये बहुत ही खूबसूरत मंदिर है यहां आप अपने जीवन साथी के साथ करवा चौथ पर जा सकते हैं।