सब्सक्राइब करें

Youngsters Travel Guide: Gen Z के सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल एक ही राज्य में! जहां शांति और रोमांच दोनों मिल रहा

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Fri, 21 Nov 2025 12:38 PM IST
सार

Youngsters Travel Guide:  यूपी जिसे कभी सिर्फ धार्मिक या ऐतिहासिक साइट्स के लिए जाना जाता था, आज Gen Z का डिजिटल डिटॉक्स हब बन चुका है। क्योंकि यहां रोमांच भी है, इतिहास भी, पवित्रता भी और वो शांति भी,जो 20 की उम्र से लेकर 30 की दहलीज़ तक के युवाओं को भीतर तक ठीक कर देती है।

विज्ञापन
Gen Z Favorite Tourist Places In Uttar Pradesh Top Destinations For Young Travellers
जेन जी के पसंदीदा पर्यटन स्थल - फोटो : Amar ujala

Youngsters Travel Guide: भारत की नई पीढ़ी जेन जी या आज के युवा तेज रफ्तार वाली दुनिया में जीते हैं। स्क्रीन पर स्क्रॉल करते-करते आंखें थक जाती हैं, दिमाग बोझिल हो जाता है और मन शोर से भर जाता है। ऐसे में यह पीढ़ी अब शांति के छोटे-छोटे ठिकाने खोज रही है, जहां फोन साइलेंट पर रहे और आत्मा एक्टिव मोड में आ जाए। 



उन्हें गोवा की नाइट लाइफ से ज्यादा सुकून देने वाले पर्यटन स्थल पसंद आ रहे हैं। जेन जी को मौज मस्ती भी चाहिए तो वहीं वो सुकून और शांति की तलाश भी करते हैं। रोमांच से लेकर ऐतिहासिक और आध्यात्मिक सफर के लिए कुछ अद्भुत जगहों की तलाश में रहते हैं। और चौंकाने वाली बात यह है कि भारत के सबसे युवा यात्रियों की यह तलाश उन्हें बार-बार उत्तर प्रदेश ले आती है। यूपी जिसे कभी सिर्फ धार्मिक या ऐतिहासिक साइट्स के लिए जाना जाता था, आज Gen Z का डिजिटल डिटॉक्स हब बन चुका है। क्योंकि यहां रोमांच भी है, इतिहास भी, पवित्रता भी और वो शांति भी,जो 20 की उम्र से लेकर 30 की दहलीज़ तक के युवाओं को भीतर तक ठीक कर देती है।

Trending Videos
Gen Z Favorite Tourist Places In Uttar Pradesh Top Destinations For Young Travellers
यूपी का क़िला - फोटो : istock

क्यों Gen Z को सबसे ज्यादा आकर्षित करता है उत्तर प्रदेश?

शांत वातावरण की तलाश

चाहे काशी की सुबह हो, अयोध्या का सरयू किनारा या चंदौली के जंगल, यूपी के कई कोने ऐसे हैं जहां नेटवर्क से ज्यादा नेचर कनेक्टिविटी मिलती है। यही वजह है कि Gen Z यहाँ वीकेंड ट्रिप्स पर आकर खुद को रीसेट करती है।

इतिहास से जुड़ा एडवेंचर

Gen Z को कहानियां पसंद हैं और यूपी का हर किला, हर घाट, हर गलियारा एक कहानी कहता है। चंदेलों का इतिहास, मुगल काल की विरासत और प्राचीन भारत की सभ्यता, इन सब की तलाश यूपी में आकर पूरी होती है। युवा यूपी में यात्रा करके असल इतिहास को अनुभव के स्तर पर जीते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Gen Z Favorite Tourist Places In Uttar Pradesh Top Destinations For Young Travellers
मथुरा - फोटो : Istock

बजट-फ्रेंडली यात्रा

दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु में रहने वाली युवा आबादी के लिए यूपी, भारत का सबसे किफायती स्थल है, जहां कम बजट में यात्रा के सात ही कंटेंट-रिच टूरिज़्म पैकेज मिल जाता है। यूपी के शहरों में होटल से लेकर स्थानीय भोजन और परिवहन तक सब सस्ता और आसान है।

मौज, शांति और आध्यात्मिकता का अनोखा कॉम्बो

उत्तर प्रदेश में युवाओं को मस्ती के लिए मजेदार पर्यटन स्थल मिलते हैं तो वहीं सुकून और आध्यात्मिकता का मिक्स भी मिलता है, जो भारत में कहीं और इतनी तीव्रता से नहीं मिलता। यहां काशी की गंगा, प्रयागराज का संगम, आगरा का शाही रोमांस, मथुरा-वृंदावन की भक्ति और चंद्रप्रभा वॉटरफॉल का एडवेंचर आदि सबकुछ है। यहां हर मूड, हर माइंडसेट के लिए विकल्प मौजूद हैं।

Gen Z Favorite Tourist Places In Uttar Pradesh Top Destinations For Young Travellers
युवाओं के लिए यूपी के सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल  - फोटो : AdobeStock

युवाओं के लिए यूपी के सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल 

काशी 

वाराणसी स्प्रिच्युअल डिटॉक्स के लिए परफेक्ट जगह है। यहां सुबह की नाव यात्रा, गंगा आरती, बनारस की संकरी गलियां और पुराने मोहल्लों की सहज सुंदरता मानसिक शांति और अपनत्व का भावना को बढ़ाती है। 


अयोध्या

राम मंदिर के निर्माण के बाद यह शहर युवा यात्रियों का सबसे बड़ा आकर्षण बन गया है।  यहां आस्था के साथ ही आधुनिक पर्यटन का मिश्रण मिलता है। सरयू किनारे घाट पर सुबह या शाम का माहौल मन को आनंदित करता है तो वही पुराने मंदिरों और इन की कहानियां उत्सुकता बढ़ाती हैं। 

विज्ञापन
Gen Z Favorite Tourist Places In Uttar Pradesh Top Destinations For Young Travellers
Taj mahal - फोटो : Pexle

मथुरा–वृंदावन

मथुरा-वृंदावन कृष्ण भक्तों और विदेशियों का पसंदीदा पर्यटन स्थल है लेकिन अब यह स्थान युवाओं को भी आकर्षित करता है। कला, संगीत, रंग और तीर्थ तक यहां अध्यात्म और मस्ती दोनों हाथ पकड़कर चलते हैं। ये जगह जेन जी के स्टोरी-पोस्ट और रील्स के लिए परफेक्ट है। 

आगरा

आज युवा ऐतिहासिक रोमांस का अनुभव लेने के लिए आगरा जाना पसंद करते हैं। यहां स्थित ताजमहल प्रेम करने वालों के लिए पसंदीदा स्पाॅट है। इस पीढ़ी को फोटो-परफेक्ट हेरिटेज चाहिए जो आगरा में आसानी से और बजट में मिल जाती है। 

चंदौली

एडवेंचर की तलाश करने वाले युवा चंदौली में चंद्रपभा वाॅटरफाॅल की यात्रा करना पसंद कर रहे हैं। यहां उनके रोमांस का असली अनुभव मिलता है। हेक्टिक लाइफ से भागकर प्राकृतिक एडवेंचर चाहिए हो तो यह परफेक्ट वीकेंड स्पॉट है। इसके अलावा मिर्जापुर के जलप्रपात, दुधवा राष्ट्रीय उद्यान आदि की सैर भी रोमांच बढ़ा देने वाली हो सकती है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed