सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Woolen Clothes Care Tips: Washing Mistakes Must Avoid This Winter Uni Kapde Kaise Dhoye

Woolen Clothes Care Tips: ऊनी कपड़े खराब क्यों हो जाते हैं? हो सकता है आप धोते समय ये गलती कर रहे हों

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Mon, 17 Nov 2025 03:05 PM IST
सार

Woolen Clothes Care Tips: आइए जानते हैं ऊनी कपड़े को धुलते समय कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए, वरना उन्हें रोए आ जाते हैं, वह अपनी चमक और मुलायमता को खो सकते हैं। यहां ऊनी कपड़ों को धोने के सही तरीके बताए जा रहे हैं।

विज्ञापन
Woolen Clothes Care Tips: Washing Mistakes Must Avoid This Winter Uni Kapde Kaise Dhoye
सर्दियों के ऊनी कपड़े धोने का सही तरीका - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Woolen Clothes Care Tips: सर्दियां अपने साथ गर्माहट तो लाती हैं, पर ऊनी कपड़ों की देखभाल हमेशा सबसे बड़ी जिम्मेदारी बन जाती है। एक छोटी-सी लापरवाही भी आपके पसंदीदा स्वेटर, कार्डिगन, शॉल या मफलर का पूरा रूप बदल सकती है। कुष सामान्य गलतियों से आपके ऊनी कपड़े या तो सिकुड़ जाते हैं या फैल जाते हैं। कई बार तो दो-तीन बार पहनने के बाद ही अपनी मुलायम चमक खो देते हैं। 

Trending Videos


दरअसल, ऊनी कपड़े नाजुक होते हैं। ऐसे में उन्हें धोते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान देना पड़ता है। पहले के ऊनी कपड़े वर्षों तक टिक जाते थे क्योंकि घरों में सर्दी वाले कपड़ों को धोने के कुछ खास पारंपरिक तरीके अपनाए जाते थे जो आज भी कारगर हैं। आइए जानते हैं ऊनी कपड़े को धुलते समय कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए, वरना उन्हें रोए आ जाते हैं, वह अपनी चमक और मुलायमता को खो सकते हैं। यहां ऊनी कपड़ों को धोने के सही तरीके बताए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


गर्म पानी का इस्तेमाल

ऊनी कपड़ों को धोते समय सबसे पहली गलती है, गर्म पानी का उपयोग करना। ऊन का फाइबर तापमान के प्रति संवेदनशील होता है, इसलिए गर्म पानी से कपड़े सिकुड़ जाते हैं। सर्दियों के कपड़ों को सामान्य पानी से धोना चाहिए।

गलत डिटर्जेंट 

दूसरी बड़ी भूल है सख़्त डिटर्जेंट या वॉशिंग पाउडर का इस्तेमाल। ऊन को हमेशा माइल्ड लिक्विड डिटर्जेंट या वूल-फ्रेंडली शैम्पू चाहिए।

वाॅशिंग मशीन

कई लोग ऊनी कपड़ों को वाॅशिंग मशीन में डाल देते हैं, जबकि लगातार घूमाव से उनका फ़ैब्रिक अपनी बुनावट खो देता है। ऊनी कपड़ों को हल्के हाथों से धोना चाहिए।

तेज धूप 

एक और गलती है ऊनी कपड़ों को तेज धूप में सुखाना। तेज धूप ऊन को रूखा, भंगुर और फीका बना देती है। ऊनी कपड़ों को हमेशा छांव में, सपाट बिछाकर सुखाया जाता है ताकि उनका आकार न बिगड़े।

निचोड़ने का तरीका

कई लोग ऊनी कपड़े से निचोड़कर पानी निकालते हैं, जो ऊन के लिए सबसे हानिकारक कदम है। इससे उसकी स्ट्रेचिंग टूटती है और कपड़ा लंबा या ढीला हो जाता है।

अगर आप अपने ऊनी कपड़ों को वर्षों तक नया और मुलायम रखना चाहते हैं तो पुराने जमाने की एक सलाह याद रखें। ऊन को प्यार चाहिए, ज़ोर नहीं। जितना कम घिसें-रगड़ें, उतना लंबा चलेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed