सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   World Children’s Day 2025 Know history significance and how it is different from Children’s Day in India

Children Day 2025: 20 नवंबर को मनाया जा रहा है बाल दिवस, जानिए 14 नवंबर से कैसे है अलग

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Wed, 19 Nov 2025 11:10 AM IST
सार

World Children’s Day 2025: 20 नवंबर को दुनिया भर में बच्चों के अधिकार, सुरक्षा, शिक्षा और समान अवसर की मांग को आवाज दी जाती है। यही वजह है कि 20 नवंबर का महत्व वैश्विक स्तर पर बहुत बड़ा है। इस लेख में जानिए 14 नवंबर और 20 नवंबर के बाल दिवस का इतिहास, अर्थ और दोनों में फर्क।

विज्ञापन
World Children’s Day 2025 Know history significance and how it is different from Children’s Day in India
बाल दिवस 2025 शुभकामनाएं - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

World Children’s Day 2025: बचपन हर समाज की नींव है और बच्चों की मुस्कान किसी भी देश का भविष्य। साल 2025 में बाल दिवस 20 नवंबर को मनाया जा रहा है, जो कई लोगों को चौंकाता है, क्योंकि हमारे देश में वर्षों से 14 नवंबर को ही इसे मनाने की परंपरा रही है। असल में भारत का बाल दिवस और अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस दोनों की तारीखें अलग हैं, उनकी आधार-परंपराएं अलग हैं, और उद्देश्य भी।

Trending Videos


14 नवंबर जहां भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस को समर्पित है, वहीं 20 नवंबर को दुनिया भर में बच्चों के अधिकार, सुरक्षा, शिक्षा और समान अवसर की मांग को आवाज दी जाती है। यही वजह है कि 20 नवंबर का महत्व वैश्विक स्तर पर बहुत बड़ा है। इस लेख में जानिए 14 नवंबर और 20 नवंबर के बाल दिवस का इतिहास, अर्थ और दोनों में फर्क।
विज्ञापन
विज्ञापन


बाल दिवस 20 नवंबर को क्यों मनाया जा रहा है?

2025 में कई देशों की तरह भारत में भी 20 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस मनाया जा रहा है। यह तिथि यूनाइटेड नेशंस द्वारा 1954 में निर्धारित की गई थी। इसी दिन बाल अधिकारों से जुड़ी दो ऐतिहासिक घटनाएं हुईं।

पहली, 1959 में संयुक्त राष्ट्र ने बाल अधिकारों की घोषणा (Declaration of the Rights of the Child) को अपनाया।

दूसरी, 1989 में बाल अधिकार सम्मेलन (CRC) को अंतिम रूप दिया गया

इसलिए 20 नवंबर बच्चों के अधिकारों को मजबूत करने का दिन माना जाता है।


14 नवंबर और 20 नवंबर में क्या है अंतर?

आधार और इतिहास का अंतर

14 नवंबर को भारत का बाल दिवस मनाया जाता है। पंडित जवाहरलाल नेहरू के बच्चों के प्रति प्रेम और उनकी शिक्षा पर दिए गए महत्व के सम्मान में यह दिवस केवल भारत में मनाया जाता है।
20 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस के रूप में मनाते हैं। यह दुनिया भर में बच्चों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और अधिकारों के लिए समर्पित है।


उद्देश्य का अंतर

भारत के बाल दिवस का उद्देश्य भारतीय संस्कृति में बच्चों को प्यार देना, उनकी खुशियों और सपनों पर ध्यान देना है।
जबकि 20 नवंबर के विश्व बाल दिवस को मनाने का उद्देश्य बाल श्रम, हिंसा, भेदभाव, गरीबी और शोषण पर वैश्विक चर्चा और कार्रवाई करना है।


दायरे और प्रभाव का अंतर

14 नवंबर का बाल दिवस भारतीय स्कूलों, कॉलेजों और संस्थाओं तक सीमित है। जबकि, 20 नवंबर का बाल दिवस विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ और अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा बड़े पैमाने पर मनाया जाता है।


मनाने के तरीके का अंतर

भारत में मनाए जाने वाले बाल दिवस पर सांस्कृतिक उत्सव, कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। वहीं 20 नवंबर को विश्व बाल दिवस पर नीति निर्माण, बच्चों के लिए कानून और अधिकारों की सुरक्षा पर चर्चा होती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed