Yoga Tips: लैपटॉप पर काम करने से कलाइयों में होता है दर्द तो करें इन योगासनों का अभ्यास
विशेषज्ञ के मुताबिक कुछ योग मुद्राएं हैं जो कलाई की मांसपेशियों को सक्रिय कर सकते हैं, लचीलापन और गतिशीलता में सुधार कर सकते हैं और रक्त संचार को बढ़ाने के साथ ही जोड़ों के कार्य को बेहतर बना सकते हैं।

विस्तार
Yoga Asanas For Wrist Pain Relief: डिजिटल युग में छात्रों से लेकर नौकरीपेशा लैपटॉप या कंप्यूटर पर ज्यादा समय बिताने लगे हैं। डेस्कटॉप वर्क अधिक समय देने वालों की कलाइयों और उंगलियों में दर्द हो सकता है जो कि गलत तरीके से टाइप करने, कलाई पर दबाव या लंबे समय तक एक ही स्थिति में रहने के कारण होता है। योग गलत पोस्चर को सुधारने के साथ ही शारीरिक थकावट और दर्द से राहत दिलाने में भी असरदार है। अगर लैपटॉप पर ज्यादा काम करने से कलाई में दर्द हो रहा हो तो भी योग के माध्यम से कलाइयों के दर्द को कम किया जा सकता है। यहां कुछ योग और व्यायाम बताए जा रहे हैं जिनका अभ्यास उन लोगों के लिए बेहद जरूरी है जो लैपटॉप पर अधिक देर काम करते हैं। विशेषज्ञ के मुताबिक कुछ योग मुद्राएं हैं जो कलाई की मांसपेशियों को सक्रिय कर सकते हैं, लचीलापन और गतिशीलता में सुधार कर सकते हैं और रक्त संचार को बढ़ाने के साथ ही जोड़ों के कार्य को बेहतर बना सकते हैं।

नमस्कार मुद्रा
अपने हाथों को सामने की ओर ढीला-ढाला पकड़ें। सांस अंदर लेते हुए आगे की ओर झुके बिना दोनों हाथों को नीचे की ओर धकेलें। पांच सेकंड तक इस स्थिति में रुकें और फिर सांस छोड़कर आराम करें। इस मुद्रा को दो बार दोहराएं।
अधोमुखश्वानासन
इस योगासन को करने के लिए सबसे पहले हथेलियों को घुटनों से शुरू करते हुए कंधों के नीचे तक ले जाएं और घुटनों को हिप्स के नीचे करें। इसके बाद अपने हिप्स को ऊपर उठाकर अपने घुटनों को सीधा करें। अब आपको उल्टा वी आकार बनाना है, इसके लिए आपको अपने पैरों को संयोजित करना है। फिर एड़ी को फर्श से छूने की कोशिश करें। कुछ सेकंड रहने के बाद फिर से दोहराएं।
कलाई घुमाना
आरामदायक स्थिति में आकर अपनी कलाइयों को गोलाकार गति से घुमाएं, पहले दक्षिणावर्त और फिर वामावर्त। इस दौरान सामान्य रूप से सांस लें। इस मुद्रा को आप बैठकर या खड़े होकर जैसे चाहे कर सकते हैं।
Yoga Tips: क्या योग करने से कैलोरी घटती है? वजन घटाने के लिए आज से ही करें शुरू
उलटी प्रार्थना मुद्रा
इस मुद्रा के लिए अपने हाथों को पीठ के पीछे ले जाकर नमस्कार मुद्रा या प्रार्थना मुद्रा बनाएं। पांच सेकंड इसी स्थिति में रुके फिर आराम करें।
उंगलियों को आपस में खींचना
दोनों हाथों की उंगलियों को आपस में फंसाकर ब्लाक कर लें। बाद में अपनी कलाई को 15 बार क्लॉक वाइज और 15 बार एंटी क्लॉक वाइज घुमाएं। इस क्रिया को खड़े होकर, लेटकर या बैठकर जैसे चाहें वैसे कर सकते हैं।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।