Live
Bihar Election 2025 LIVE: चिराग की पार्टी ने जारी की 14 उम्मीदवारों की पहली सूची, इन पर लगाया दांव; जानें
Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज का दिन बेहद अहम है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया। इधर, खेसारी लाल यादव की पत्नी के भी चुनाव लड़ने की चर्चा है।


लाइव अपडेट

खगड़िया विधानसभा क्षेत्र संख्या 149 से जयंती पटेल ने भरा नामांकन पत्र
जनसुराज पार्टी की उम्मीदवार जयंती पटेल ने बुधवार को खगड़िया विधानसभा क्षेत्र (संख्या 149) से अपना नामांकन पत्र भरा। उन्होंने नामांकन की प्रक्रिया सादगी और अनुशासन के साथ पूरी की। इस मौके पर उनके साथ परिवार के सदस्य, पार्टी के कार्यकर्ता और क्षेत्र के कुछ सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।
नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए जयंती पटेल ने कहा कि उनके लिए राजनीति दिखावे का माध्यम नहीं, बल्कि सेवा और ज़िम्मेदारी निभाने का अवसर है। उन्होंने कहा कि वह सादगी और पारदर्शिता में विश्वास रखती हैं और जनता का भरोसा ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।
उन्होंने आगे कहा कि जनसुराज पार्टी का उद्देश्य केवल सत्ता प्राप्त करना नहीं, बल्कि लोगों के जीवन में वास्तविक और सकारात्मक परिवर्तन लाना है। जयंती पटेल ने संकल्प लिया कि यदि जनता उन्हें मौका देती है तो वह ईमानदारी, जवाबदेही और जनभागीदारी के साथ क्षेत्र की सेवा करेंगी और विकास को प्राथमिकता देंगी।

#WATCH | हाजीपुर, बिहार: RJD नेता तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2025
उनके माता-पिता, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव भी मौजूद हैं। pic.twitter.com/8xMWbRaRSO
रामगढ़ विधानसभा से 17 अक्तूबर को बसपा प्रत्याशी सतीश यादव करेंगे नामांकन
रामगढ़ विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी सतीश यादव उर्फ पिंटू 17 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस संबंध में उन्होंने बुधवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वे 17 अक्तूबर को अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन प्रक्रिया के बाद बिछिया महाविद्यालय के प्रांगण में नामांकन सह आशीर्वाद सभा का आयोजन किया जाएगा।
प्रेस वार्ता के दौरान सतीश यादव ने कहा कि उन्हें क्षेत्र की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। यदि जनता उन्हें जीत का आशीर्वाद देती है तो उनका पहला एजेंडा शिक्षा होगा। उन्होंने कहा कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक सरकारी कॉलेज की स्थापना उनकी प्राथमिकता में होगी। साथ ही यहां पॉलिटेक्निक कॉलेज और केंद्रीय विद्यालय खोलने की दिशा में प्रयास करेंगे।
स्वास्थ्य सुविधाओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र के पास से जीटी रोड गुजरती है, लेकिन बेहतर अस्पताल या ट्रॉमा सेंटर की सुविधा नहीं होने के कारण दुर्घटना पीड़ितों को इलाज के लिए बनारस ले जाना पड़ता है। किसानों और युवाओं को लेकर उन्होंने कहा कि खेतों तक बेहतर सिंचाई व्यवस्था पहुंचाना और युवाओं के लिए खेलकूद स्टेडियम की स्थापना उनके प्रमुख एजेंडे में शामिल है। उन्होंने दावा किया कि ये सभी काम आज तक रामगढ़ विधानसभा में किसी ने नहीं किए हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जेडीयू ने मुजफ्फरपुर की उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। गायघाट से लोजपा आर की नेता और पूर्व प्रत्याशी कोमल सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि मीनापुर से जेडीयू के नेता अजय कुशवाहा को टिकट मिला है। कोमल सिंह लोजपा आर सांसद वीणा देवी की पुत्री हैं और बीते दो साल से क्षेत्र में सक्रिय हैं। अजय कुशवाहा को मीनापुर से पार्टी ने फिर से मौका दिया है। इन दोनों सीटों पर एनडीए की दावेदारी और मजबूत हो गई है।
सारण जिले में जदयू ने एकमा, मांझी और परसा विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। एकमा से पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ़ धूमल सिंह को टिकट मिला है, जबकि मांझी सीट से पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र और छपरा के पूर्व राजद विधायक रणधीर कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। परसा से राजद छोड़कर जदयू में शामिल हुए निवर्तमान विधायक छोटेलाल राय को टिकट मिला है।
जदयू ने जातीय संतुलन और राजनीतिक अनुभव को ध्यान में रखते हुए पुराने और प्रभावशाली नेताओं पर भरोसा जताया है। वहीं, कुछ सीटों पर विपक्षी दलों और बागी उम्मीदवारों की दावेदारी के चलते हलचल जारी है। सारण जिले में राजपूत, यादव, भूमिहार और अति पिछड़ा वर्ग की भूमिका निर्णायक मानी जाती है और जदयू ने उम्मीदवार चयन में इन्हीं समीकरणों को ध्यान में रखा है।
जन सुराज पार्टी ने तारापुर विधानसभा क्षेत्र से डॉ संतोष सिंह को उम्मीदवार बनाया है। डॉ संतोष जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ हैं। उन्होंने भागलपुर मेडिकल कॉलेज से MBBS की पढ़ाई की और PMCH, पटना से MD करते समय गोल्ड मेडल भी जीता।
दिव्या गौतम ने दीघा से भाजपा में दाखिल किया नामांकन
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन दिव्या गौतम ने दीघा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किया। वह वर्तमान विधायक और भाजपा प्रत्याशी संजीव चौरसिया को चुनौती देंगी।
मुजफ्फरपुर के कांटी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री और राजद प्रत्याशी इसराइल मंसूरी ने अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा कि यह नामांकन बिहार में बदलाव का संदेश है। उन्होंने जीत के प्रति खुद को आश्वस्त बताया और कहा कि बिहार में महागठबंधन की ही जीत होगी।