सब्सक्राइब करें

IND vs AUS Highlights: भारत ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया, राहुल ने छक्के से दिलाई जीत

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मोहाली Published by: शक्तिराज सिंह Updated Fri, 22 Sep 2023 10:01 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

ODI IND vs AUS 2023 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला गया। विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम है। भारत इस मैच को जीतने के साथ ही वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया है। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 276 रन बनाए। जवाब में भारत ने 48.4 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

IND vs AUS ODI Highlights: Today Match India vs Australia PCA Mohali Stadium Scorecard News Updates
ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल - फोटो : सोशल मीडिया
loader
Trending Videos

लाइव अपडेट

09:45 PM, 22-Sep-2023

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया है। मोहाली में खेले गए वनडे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में सभी 10 विकेट गंवाकर 276 रन बनाए। डेविड वॉर्नर ने 52, जोश इंग्लिस ने 45 और स्टीव स्मिथ ने 41 रन की पारी खेली। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए।

जवाब में ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 142 रन जोड़े। ऋतुराज ने 71 रन और शुभमन गिल ने 74 रन की पारी खेली।  वहीं, सूर्यकुमार यादव 50 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान केएल राहुल ने 58 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 49वें ओवर में शॉन एबॉट की गेंद पर छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।

भारत ने मोहाली में 1996 के बाद पहली बार यानी 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में जीत हासिल की है। यह दोनों के बीच इस मैदान पर छठा मैच था। इसमें से भारत ने दो और ऑस्ट्रेलिया ने चार मुकाबले जीते हैं। 1996 के बाद भारतीय टीम ने अब जीत हासिल की है। इस मैदान पर पिछले चार वनडे ऑस्ट्रेलिया ने जीते थे। सीरीज का दूसरा वनडे 24 सितंबर को इंदौर में खेला जाएगा। 
09:34 PM, 22-Sep-2023

IND vs AUS Live: भारत को पांचवां झटका

47वें ओवर में 265 के स्कोर पर भारत को पांचवां झटका लगा। सूर्यकुमार यादव 49 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शॉन एबॉट ने मिचेल मार्श के हाथों कैच कराया। सूर्या ने पांच चौके और एक छक्का लगाया। सूर्या का यह वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक रहा। उन्होंने 47 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। भारत को अब 18 गेंदों में 12 रन की जरूरत है। राहुल और जडेजा क्रीज पर हैं। 
09:26 PM, 22-Sep-2023

IND vs AUS Live: भारत को 30 रन की जरूरत

44 ओवर के बाद भारत ने चार विकेट गंवाकर 247 रन बना लिए हैं। फिलहाल केएल राहुल 43 रन और सूर्यकुमार यादव 35 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 50 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत को अब 30 रन की जरूरत है।
09:03 PM, 22-Sep-2023

IND vs AUS Live: भारत को 54 रन की जरूरत

भारत ने 40 ओवर के बाद चार विकेट पर 223 रन बना लिए हैं। फिलहाल सूर्यकुमार यादव 25 रन और केएल राहुल 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत को अब 60 गेंदों में 54 रन की जरूरत है।
08:46 PM, 22-Sep-2023

IND vs AUS Live: भारत को 76 रन की जरूरत

भारत ने 36 ओवर में चार विकेट गंवाकर 201 रन बना लिए हैं। फिलहाल सूर्यकुमार यादव 10 रन और कप्तान केएल राहुल 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत को अब 76 रन की जरूरत है। 
08:28 PM, 22-Sep-2023

IND vs AUS Live: भारत को चौथा झटका

भारत को 33वें ओवर में 185 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। पैट कमिंस ने ईशान किशन को जोश इंग्लिस के हाथों कैच कराया। वह 26 गेंदों में 18 रन बना सके। भारत को अब जीत के लिए 92 रन की जरूरत है। फिलहाल कप्तान केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
08:16 PM, 22-Sep-2023

IND vs AUS Live: 99 रन की जरूरत

30 ओवर के बाद भारत ने तीन विकेट गंवाकर 178 रन बना लिए हैं। फिलहाल केएल राहुल 12 रन और ईशान किशन 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 10 रन के अंदर भारत के तीन विकेट गिरा दिए। 142 पर भारत का पहला विकेट गिरा था और 151 पर तीसरा विकेट गिरा। ऋतुराज गायकवाड़ 71 रन, शुभमन गिल 74 और श्रेयस अय्यर तीन रन बनाकर आउट हुए। एडम जैम्पा ने दो विकेट झटके हैं। भारत को अब 120 गेंदों में 99 रन की जरूरत है।
07:56 PM, 22-Sep-2023

IND vs AUS Live Score: भारत को तीसरा झटका

भारत को 26वें ओवर में 151 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। शुभमन गिल 63 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से 74 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें एडम जैम्पा ने क्लीन बोल्ड किया। भारत को पहला झटका 142 रन पर लगा था। तब जैम्पा ने ऋतुराज गायकवाड़ को एल्बीडब्ल्यू आउट किया था। वह 77 गेंदों में 71 रन बना सके थे। इसके बाद नौ रन बनाने में 151 के कुल स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए हैं। श्रेयस अय्यर तीन रन बनाकर पवेलियन लौटे थे। भारत ने 26 ओवर के बाद तीन विकेट गंवाकर 156 रन बना लिए हैं। अब टीम इंडिया को 121 रन की जरूरत है। फिलहाल ईशान किशन और कप्तान केएल राहुल क्रीज पर हैं।
07:52 PM, 22-Sep-2023

IND vs AUS Live Score: भारत को दूसरा झटका

24वें ओवर में 148 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। श्रेयस अय्यर आठ गेंदों में तीन रन बनाकर रन आउट हो गए। श्रेयस का कॉल था, लेकिन शुभमन ने उन्हें मना किया था। शुभमन अपनी जगह से हिले तक नहीं, जबकि श्रेयस आधे मैदान तक आ गए थे। इसके बाद वापस लौटने के दौरान वह रन आउट हो गए। श्रेयस की बैटिंग पर इस सीरीज में नजर है। वह वर्ल्ड कप की टीम में शामिल हैं। 24 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 148 रन है। फिलहाल कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल क्रीज पर हैं।
07:36 PM, 22-Sep-2023

IND vs AUS Live Score: भारत को पहला झटका

22वें ओवर में 142 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा। ऋतुराज गायकवाड़ 77 गेंदों में 71 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके लगाए। ऋतु को एडम जैम्पा ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया। 22 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 143 रन है। फिलहाल शुभमन गिल 54 गेंदों में 69 रन और श्रेयस अय्यर एक रन बनाकर क्रीज पर हैं। टीम इंडिया को अब 134 रन की जरूरत है।
Load More
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed