सब्सक्राइब करें
AUS Inning
117/8 (17.4 ov)
Target: 168
Nathan Ellis 0(3)*
Ben Dwarshuis 5 (6)
Australia need 51 runs in 14 remaining balls

Live

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका, सुंदर को दो गेंदों में दो सफलताएं; स्टोइनिस-बार्टलेट आउट

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कैरारा Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 06 Nov 2025 05:19 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Live Cricket Score, India vs Australia (IND vs AUS) 4th T20 : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला क्वींसलैंड के कैरारा स्टेडियम में खेला जा रहा है। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। टीम इंडिया यह मैच जीतकर अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। पहला टी20 बारिश के कारण रद्द हो गया था।

IND vs AUS T20 Live Score: Today Match India vs Australia 4th T20 Scorecard Ball by Ball Updates in Hindi
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - फोटो : BCCI
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

05:18 PM, 06-Nov-2025

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका

सुंदर को दो गेंदों पर दो सफलताएं मिली हैं। उन्होंने पहले स्टोइनिस को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद बार्टलेट को अपना शिकार बनाया। वह खाता भी नहीं खोल पाए। अब ड्वार्शिस का साथ देने नाथन एलिस आए हैं।
05:15 PM, 06-Nov-2025

IND vs AUS Live Score: 117 पर ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका

ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका वाशिंगटन सुंदर ने दिया। उन्होंने मार्कस स्टोइनिस को एलबीडब्ल्यू आउट किया।
05:05 PM, 06-Nov-2025

IND vs AUS Live Score: छठा झटका

ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका वरुण चक्रवर्ती ने दिया। उन्होंने स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को बोल्ड किया। वह चार गेंदों में सिर्फ दो रन बना पाए। अब स्टोइनिस का साथ देने बेन ड्वार्शिस आए हैं।
05:02 PM, 06-Nov-2025

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे

ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन पूरे कर लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल मौजूद हैं। टीम के पांच विकेट महज 98 रन के स्कोर पर गिर गए थे।
04:56 PM, 06-Nov-2025

IND vs AUS Live Score: 98 पर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका

98 पर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका अर्शदीप सिंह ने दिया। उन्होंने वरुण चक्रवर्ती के हाथों जोश फिलिप को कैच कराया। वह 10 गेंदों में 10 रन बना पाए। अब मार्कस स्टोइनिस का साथ देने ग्लेन मैक्सवेल आए हैं।
04:48 PM, 06-Nov-2025

IND vs AUS Live Score: चौथा विकेट गिरा

ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका शिवम दुबे ने दिया। उन्होंने टिम डेविड को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया। वह नौ गेंदों में 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब जोश फिलिप का साथ देने मार्कस स्टोइनिस आए हैं। 12 ओवर के बाद टीम का स्कोर चार विकेट पर 95 रन है।
विज्ञापन
विज्ञापन
04:37 PM, 06-Nov-2025

IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका

ऑस्ट्रेलिया को 10वें ओवर में 70 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। शिवम दुबे ने कप्तान मिचेल मार्श को अर्शदीप सिंह के हाथों कैच कराया। वह 24 गेंद में 30 रन बना सके। फिलहाल टिम डेविड और जोश फिलिप क्रीज पर हैं। इससे पहले अक्षर पटेल ने मैथ्यू शॉर्ट और जोश इंग्लिस को आउट किया था। 10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 77 रन है। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब 10 ओवर में 91 रन की जरूरत है।
04:32 PM, 06-Nov-2025

IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका

ऑस्ट्रेलिया को नौवें ओवर में 67 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। अक्षर पटेल ने जोश इंग्लिस को क्लीन बोल्ड किया। वह 12 रन बना सके। इससे पहले अक्षर ने मैथ्यू शॉर्ट को भी पवेलियन भेजा था। फिलहाल मिचेल मार्श 30 रन बनाकर क्रीज पर हैं। टिम डेविड क्रीज पर आए हैं। नौ ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 68 रन है।
04:28 PM, 06-Nov-2025

IND vs AUS Live: आठ ओवर समाप्त

आठ ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 62 रन बना लिए हैं। फिलहाल मिचेल मार्श 25 रन और जोश इंग्लिस 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 25 रन की साझेदारी हो चुकी है। मैथ्यू शॉर्ट 25 रन बनाकर अक्षर का शिकार बने। ऑस्ट्रेलिया को 72 गेंद में 106 रन की जरूरत है। मार्श जब 21 रन पर थे तो अभिषेक से उनका मुश्किल कैच छूट गया। गेंद लॉन्ग ऑफ पर खड़े अभिषेक के हाथ में चली गई थी, लेकिन डाइव के दौरान छिटक गई।
04:16 PM, 06-Nov-2025

IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका

ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका अक्षर पटेल ने दिया। उन्होंने मैथ्यू शॉर्ट को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह 19 गेंदों में 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब मिचेल मार्श का साथ देने जोश इंग्लिस आए हैं। पांच ओवर के बाद टीम का स्कोर 39/1 है।
Load More
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed