04:48 PM, 24-Jan-2026
IND vs NZ Under 19 Live Score: न्यूजीलैंड को छठा झटका
कनिष्क चौहान ने जसकरण संधू को आउट कर न्यूजीलैंड को छठा झटका दिया है। संधू 27 गेंदों पर एक चौके की मदद से 18 रन बनाकर आउट हुए।
04:23 PM, 24-Jan-2026
IND vs NZ Under 19 Live Score: न्यूजीलैंड की आधी टीम आउट
न्यूजीलैंड की आधी टीम 22 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई है। आरएस अंबरीश की अगुआई में गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड को पांचवां झटका स्नेहित रेड्डी के रूप में लगा जो 14 गेंदों पर एक चौके की मदद से 10 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल क्रीज पर जैकब कॉटर और जसकरण संधू मौजूद हैं।
04:09 PM, 24-Jan-2026
IND vs NZ Under 19 Live Score: न्यूजीलैंड को चौथा झटका
आरएस अंबरीश ने मार्को एल्पे को आउट कर न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया है। एल्पे सात गेंदों पर एक रन बनाकर आउट हुए। अंबरीश का यह इस मैच का तीसरा विकेट है।
04:03 PM, 24-Jan-2026
IND vs NZ Under 19 Live Score: मैच दोबारा शुरू
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अंडर-19 विश्व कप का मैच दोबारा शुरू हो गया है। मैच अब 37-37 ओवर का होगा। न्यूजीलैंड के लिए स्नेहित रेड्डी और मार्को एल्पे क्रीज पर मौजूद हैं।
03:36 PM, 24-Jan-2026
IND vs NZ Under 19 Live Score: बुलावायो में बारिश रुकी
बुलावायो में बारिश रुक गई है और भारत तथा न्यूजीलैंड के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम चार बजे दोबारा शुरू होगा।
02:37 PM, 24-Jan-2026
IND vs NZ Under 19 Live Score: बारिश के कारण मैच रुका
बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच रुक गया है। बुलावायो में बारिश तेज हो रही है जिससे मैदानको कवर्स से ढका गया है। भारत ने न्यूजीलैंड को शुरुआती झटके दिए हैं और टीम ने 7.1 ओवर में तीन विकेट पर 17 रन बनाए हैं।
02:36 PM, 24-Jan-2026
IND vs NZ Under 19 Live Score: न्यूजीलैंड को शुरुआती झटके
हेनिल पटेल ने न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया है। हेनिल ने आर्यन मान को अपना शिकार बनाया जो 21 गेंदों पर पांच रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड ने 17 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए हैं।
02:26 PM, 24-Jan-2026
IND vs NZ Under 19 Live Score: अंबरीश ने दिलाई दूसरी सफलता
आरएस अंबरीश ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है। अंबरीश ने टॉम जोन्स को आउट किया जो 10 गेंदों पर दो रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड ने इस तरह नौ रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं।
02:13 PM, 24-Jan-2026
IND vs NZ Under 19 Live Score: न्यूजीलैंड को पहला झटका
आरएस अंबरीश ने हुगो बोग को आउट कर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया है। बोग पांच गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुए।
02:03 PM, 24-Jan-2026
IND vs NZ Under 19 Live Score: न्यूजीलैंड की पारी शुरू
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की पारी शुरू हो गई है। न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम के लिए आर्यन मान और हुगो बोग क्रीज पर मौजूद हैं।