PBKS vs CSK: केएल राहुल की आतिशी पारी, छक्के के साथ पंजाब को दिलाई जीत, चेन्नई की करारी हार
PBKS vs CSK HIGHLIGHTS: आईपीएल 2021 के 53वें मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 42 गेंदें शेष रहते छह विकेट से हरा दिया। जीत के साथ ही पंजाब की टीम अंत तालिका में मुंबई से आगे निकल गई और पांचवें स्थान पर पहुंच गई।


लाइव अपडेट
पंजाब की एकतरफा जीत
आईपीएल 2021 के 53वें मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 42 गेंदें शेष रहते छह विकेट से हरा दिया। जीत के साथ ही पंजाब की टीम अंत तालिका में मुंबई से आगे निकल गई और पांचवें स्थान पर पहुंच गई। दुबई में खेले गए मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। जवाब में चेन्नई ने फाफ डुप्लेसिस की 76 रन की पारी के दम पर पंजाब के आगे 135 रन का लक्ष्य दिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने कप्तान केएल राहुल के 98 रन की नाबाद पारी के दम पर 13 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।
Dominant performance from @PunjabKingsIPL! 💪 💪
— IndianPremierLeague (@IPL) October 7, 2021
Captain @klrahul11 leads the charge with the bat as #PBKS seal a clinical 6⃣-wicket win over #CSK. 👏 👏 #VIVOIPL #CSKvPBKS
Scorecard 👉 https://t.co/z3JT9U9tHZ pic.twitter.com/rBVh6CssHf
राहुल की आतिशी पारी
पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने जबरदस्त और आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद वह 42 गेंदों में 98 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान सात चौके और आठ गगनचुंबी छक्के लगाए।पंजाब के 100 रन पूरे
पंजाब किंग्स के 100 रन पूरे हो गए हैं। हालांकि टीम ने तीन विकेट भी गँवा दिए हैं। लेकिन कप्तान राहुल आज अलग मूड में नजर आ रहे हैं। 11 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर: 106/3, केएल राहुल (71*), एडन मारक्रम (12*)शाहरुख का नहीं चला बल्ला
शाहरुख़ खान इस बार बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्हें दीपक चाहर ने ड्वेन ब्रावो के हाथों कैच कराया। आउट होने से पहले शाहरुख़ ने 10 गेंदों में आठ रन बनाए।राहुल का अर्धशतक
.@klrahul11 leading from the front! 👍 👍
— IndianPremierLeague (@IPL) October 7, 2021
The @PunjabKingsIPL captain brings up a 25-ball fifty. 👏 👏 #VIVOIPL #CSKvPBKS
Follow the match 👉 https://t.co/z3JT9U9tHZ pic.twitter.com/4IZR8xuZv5
पंजाब के 50 रन पूरे
दूसरी पारी का पहला पावरप्ले समाप्त हो गया है। पंजाब ने जहां 50 रन बनाए वहीं चेन्नई ने दो विकेट चटकाए। छह ओवर के बाद पंजाब का स्कोर: 51/2, केएल राहुल (38*), शाहरुख खान (0*)सरफराज फिर फेल
सरफराज खान एक बार फिर से फेल हुए। वह खाता खोले बगैर ही पवेलियन लौट गए। उन्हें शार्दुल ठाकुर ने अपने पहली ही ओवर की आखिरी गेंद पर डुप्लेसिस के हाथों कैच कराया। पांच ओवर के बाद पंजाब का स्कोर: 46/2, केएल राहुल (33*), शाहरुख (0*)Double-wicket over from @imShard! 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) October 7, 2021
The @ChennaiIPL pacer gets Mayank Agarwal & Sarfaraz Khan out in his first over. 👍 👍 #VIVOIPL #CSKvPBKS
Follow the match 👉 https://t.co/z3JT9U9tHZ pic.twitter.com/OJgrxvUTx6