07:22 PM, 07-Oct-2021
पंजाब की एकतरफा जीत
आईपीएल 2021 के 53वें मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 42 गेंदें शेष रहते छह विकेट से हरा दिया। जीत के साथ ही पंजाब की टीम अंत तालिका में मुंबई से आगे निकल गई और पांचवें स्थान पर पहुंच गई। दुबई में खेले गए मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। जवाब में चेन्नई ने फाफ डुप्लेसिस की 76 रन की पारी के दम पर पंजाब के आगे 135 रन का लक्ष्य दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने कप्तान केएल राहुल के 98 रन की नाबाद पारी के दम पर 13 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।
06:58 PM, 07-Oct-2021
राहुल की आतिशी पारी
पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने जबरदस्त और आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद वह 42 गेंदों में 98 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान सात चौके और आठ गगनचुंबी छक्के लगाए।
06:38 PM, 07-Oct-2021
पंजाब के 100 रन पूरे
पंजाब किंग्स के 100 रन पूरे हो गए हैं। हालांकि टीम ने तीन विकेट भी गँवा दिए हैं। लेकिन कप्तान राहुल आज अलग मूड में नजर आ रहे हैं।
11 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर: 106/3, केएल राहुल (71*), एडन मारक्रम (12*)
06:30 PM, 07-Oct-2021
शाहरुख का नहीं चला बल्ला
शाहरुख़ खान इस बार बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्हें दीपक चाहर ने ड्वेन ब्रावो के हाथों कैच कराया। आउट होने से पहले शाहरुख़ ने 10 गेंदों में आठ रन बनाए।
06:14 PM, 07-Oct-2021
राहुल का अर्धशतक
पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए इस सीजन का छठा अर्धशतक पूरा कर लिया। राहुल ने महज 25 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की।
06:07 PM, 07-Oct-2021
पंजाब के 50 रन पूरे
दूसरी पारी का पहला पावरप्ले समाप्त हो गया है। पंजाब ने जहां 50 रन बनाए वहीं चेन्नई ने दो विकेट चटकाए।
छह ओवर के बाद पंजाब का स्कोर: 51/2, केएल राहुल (38*), शाहरुख खान (0*)
06:04 PM, 07-Oct-2021
सरफराज फिर फेल
सरफराज खान एक बार फिर से फेल हुए। वह खाता खोले बगैर ही पवेलियन लौट गए। उन्हें शार्दुल ठाकुर ने अपने पहली ही ओवर की आखिरी गेंद पर डुप्लेसिस के हाथों कैच कराया।
पांच ओवर के बाद पंजाब का स्कोर: 46/2, केएल राहुल (33*), शाहरुख (0*)
06:02 PM, 07-Oct-2021
मयंक लौटे पवेलियन
पंजाब को तेज शुरुआत के बाद पहला नुकसान हुआ है। टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें शार्दुल ठाकुर ने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर एलबीडल्यू आउट किया।
05:59 PM, 07-Oct-2021
राहुल ने की हेजलवुड की धुनाई
पहले ओवर में महज दो रन देने वाले हेजलवुड दूसरे ओवर में काफी महंगे साबित हुए। केएल राहुल ने उनके ओवर में एक छक्के और दो चौके के साथ 15 रन बटोरे।
चार ओवर के बाद पंजाब का स्कोर: 42/0, केएल राहुल (33*), मयंक अग्रवाल (8*)
05:48 PM, 07-Oct-2021
हेजलवुड की शानदार शुरुआत
चेन्नई के तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड ने इस मैच में शानदार वापसी की है। पिछले कुछ मैचों में महंगे साबित हुए हेजलवुड ने अपने पहले ओवर में महज दो रन दिए।
दो ओवर के बाद पंजाब का स्कोर: 13/0, केएल राहुल (10*), मयंक अग्रवाल (2*)
05:26 PM, 07-Oct-2021
पंजाब के सामने 135 रन का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 134 रन बनाए हैं। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। टीम ने 100 रन के अंदर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए। हालांकि सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस (76) और रविंद्र जडेजा (15*) के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी की मदद से चेन्नई ने पंजाब को 135 रन का लक्ष्य दिया है।
पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह और क्रिस जोर्डन सबसे सफल गेंदबाज रहे। दोनों ने मिलकर दो-दो विकेट चटकाए। इनके अलावा पंजाब के अन्य गेंदबाजों ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की।
05:14 PM, 07-Oct-2021
डुप्लेसिस-जडेजा में अर्धशतकीय साझेदारी
फाफ डुप्लेसिस और रविंद्र जडेजा ने मिलकर चेन्नई को शुरुआती झटके से उबारते हुए एक अहम साझेदारी निभाई है। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।
19 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर: 118/5, फ़ाफ डुप्लेसिस (66*), रवींद्र जाडेजा (15*)
05:06 PM, 07-Oct-2021
डुप्लेसिस का अर्धशतक, चेन्नई के 100 रन पूरे
फाफ डुप्लेसिस ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन का अपना पांचवां अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 46 गेंदों में अपने महत्वपूर्ण पचास रन पूरे किए। इसी के साथ चेन्नई के भी 100 रन पूरे हो गए है।
04:57 PM, 07-Oct-2021
आखिरी चार ओवर बाकी
पंजाब के गेंदबाजों के आगे चेन्नई के बल्लेबाज अभी तक संघर्ष करते नजर आए हैं। चेन्नई के पास अब सिर्फ चार ओवर का खेल बाकी है और उसे अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए रनों की रफ़्तार और संख्या दोनों बढ़ानी होगी।
16 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर: 86/5, फ़ाफ डुप्लेसिस (40*), रवींद्र जाडेजा (10*)
04:44 PM, 07-Oct-2021
कप्तान धोनी फिर से फेल
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने में नाकाम हुए हैं। उन्हें युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपनी फिरकी में फंसाया और गिल्लियां बिखेर दी। धोनी 15 गेंदों में सिर्फ 12 रनों का योगदान दे पाए।
12 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर: 61/5, फ़ाफ डुप्लेसिस (26*), रवींद्र जाडेजा (0*)