सब्सक्राइब करें

PBKS vs CSK: केएल राहुल की आतिशी पारी, छक्के के साथ पंजाब को दिलाई जीत, चेन्नई की करारी हार

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: Rajeev Rai Updated Thu, 07 Oct 2021 07:33 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

PBKS vs CSK HIGHLIGHTS: आईपीएल 2021 के 53वें मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 42 गेंदें शेष रहते छह विकेट से हरा दिया। जीत के साथ ही पंजाब की टीम अंत तालिका में मुंबई से आगे निकल गई और पांचवें स्थान पर पहुंच गई।

PBKS vs CSK Live Cricket Score, IPL 2021 Match Today Live News Updates in Hindi Punjab Kings defeated Chennai Super Kings
पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव क्रिकेट स्कोर - फोटो : social media
loader
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

07:22 PM, 07-Oct-2021

पंजाब की एकतरफा जीत

आईपीएल 2021 के 53वें मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 42 गेंदें शेष रहते छह विकेट से हरा दिया। जीत के साथ ही पंजाब की टीम अंत तालिका में मुंबई से आगे निकल गई और पांचवें स्थान पर पहुंच गई। दुबई में खेले गए मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। जवाब में चेन्नई ने फाफ डुप्लेसिस की 76 रन की पारी के दम पर पंजाब के आगे 135 रन का लक्ष्य दिया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने कप्तान केएल राहुल के 98 रन की नाबाद पारी के दम पर 13 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। 
 
06:58 PM, 07-Oct-2021

राहुल की आतिशी पारी

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने जबरदस्त और आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद वह 42 गेंदों में 98 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान सात चौके और आठ गगनचुंबी छक्के लगाए।   
06:38 PM, 07-Oct-2021

पंजाब के 100 रन पूरे

पंजाब किंग्स के 100 रन पूरे हो गए हैं। हालांकि टीम ने तीन विकेट भी गँवा दिए हैं। लेकिन कप्तान राहुल आज अलग मूड में नजर आ रहे हैं। 11 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर: 106/3, केएल राहुल (71*), एडन मारक्रम (12*)

 
06:30 PM, 07-Oct-2021

शाहरुख का नहीं चला बल्ला

शाहरुख़ खान इस बार बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्हें दीपक चाहर ने ड्वेन ब्रावो के हाथों कैच कराया। आउट होने से पहले शाहरुख़ ने 10 गेंदों में आठ रन बनाए।  
06:14 PM, 07-Oct-2021

राहुल का अर्धशतक

पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए इस सीजन का छठा अर्धशतक पूरा कर लिया। राहुल ने महज 25 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की।
 
06:07 PM, 07-Oct-2021

पंजाब के 50 रन पूरे 

दूसरी पारी का पहला पावरप्ले समाप्त हो गया है। पंजाब ने जहां 50 रन बनाए वहीं चेन्नई ने दो विकेट चटकाए। छह ओवर के बाद पंजाब का स्कोर: 51/2, केएल राहुल (38*), शाहरुख खान (0*)
विज्ञापन
विज्ञापन
06:04 PM, 07-Oct-2021

सरफराज फिर फेल

सरफराज खान एक बार फिर से फेल हुए। वह खाता खोले बगैर ही पवेलियन लौट गए। उन्हें शार्दुल ठाकुर ने अपने पहली ही ओवर की आखिरी गेंद पर डुप्लेसिस के हाथों कैच कराया। पांच ओवर के बाद पंजाब का स्कोर: 46/2, केएल राहुल (33*), शाहरुख (0*)
 
 
06:02 PM, 07-Oct-2021

मयंक लौटे पवेलियन 

पंजाब को तेज शुरुआत के बाद पहला नुकसान हुआ है। टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें शार्दुल ठाकुर ने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर एलबीडल्यू आउट किया। 
05:59 PM, 07-Oct-2021

राहुल ने की हेजलवुड की धुनाई 

पहले ओवर में महज दो रन देने वाले हेजलवुड दूसरे ओवर में काफी महंगे साबित हुए। केएल राहुल ने उनके ओवर में एक छक्के और दो चौके के साथ 15 रन बटोरे। चार ओवर के बाद पंजाब का स्कोर: 42/0, केएल राहुल (33*), मयंक अग्रवाल (8*)

 
05:48 PM, 07-Oct-2021

हेजलवुड की शानदार शुरुआत 

चेन्नई के तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड ने इस मैच में शानदार वापसी की है। पिछले कुछ मैचों में महंगे साबित हुए हेजलवुड ने अपने पहले ओवर में महज दो रन दिए। दो ओवर के बाद पंजाब का स्कोर: 13/0, केएल राहुल (10*), मयंक अग्रवाल (2*)

 
Load More
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed