सब्सक्राइब करें

Assembly Election Live: निष्पक्ष चुनाव को लेकर आयोग सतर्क; निजामाबाद में चेक की गई केसीआर की बेटी की गाड़ी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: काव्या मिश्रा Updated Sun, 03 Dec 2023 05:43 AM IST
विज्ञापन
खास बातें

Vidhan Sabha Chunav 2023 News: चुनाव प्रचार तेज हो गया है और सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपना अभियान तेज कर रहे हैं। सभी प्रमुख दलों के शीर्ष नेता और स्टार प्रचारक अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में राज्य में अगले कुछ दिनों तक कतार में रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज हैदराबाद पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया। 

Assembly Election 2023 Live Updates MP Chhattisgarh Rajasthan Telangana Election News in Hindi
पीएम मोदी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

12:44 AM, 08-Nov-2023
तेलंगाना चुनाव के लिए जनसेना पार्टी ने आठ उम्मीदवारों की घोषणा की 
अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण की जनसेना पार्टी ने मंगलवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए आठ उम्मीदवारों के नाम जारी किए। 30 नवंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव में जनसेना ने भाजपा के साथ गठबंधन किया है। आठ उम्मीदवारों में मुम्मारेड्डी प्रेम कुमार (कुकटपल्ली), नेमुरी शंकर गौड़ (तंदूर), एम सतीश रेड्डी (कोडाद), वंगा लक्ष्मण गौड़ (नगर करनूल), मिरयाला रामकृष्ण (खम्मम), एल सुरेंद्र राव (कोठागुडेम), तेजावत संपत नाइक (वायरा-एसटी) और एम उमा देवी (अस्वराओपेट-एसटी) शामिल हैं।
10:38 PM, 07-Nov-2023
 हैदराबाद के निजामाबाद में चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा बीआरएस एमएलसी के कविता के वाहन की जांच की गई।
 
08:54 PM, 07-Nov-2023
खरगे ने भाजपा पर कसा तंज
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भोपाल में कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से गरीबों के साथ रही है। इस देश में पंडित जवाहर लाल नेहरू ने जम्हूरियत को बचाया, लेकिन आपने(भाजपा) क्या किया? अभी आपको कांग्रेस से बहुत सीखना है। कांग्रेस ने जो कुछ भी किया वह देश के लिए किया और आपने कांग्रेस को हराने के लिए।
06:50 PM, 07-Nov-2023
कांग्रेस पर निशाना
पीएम मोदी ने कहा कि पवन मंच पर मेरे साथ हैं, लेकिन जमीन पर तूफ़ान है। मैं यहां इस मैदान पर भी बदलाव की आंधी महसूस कर सकता हूं। आप अलग-अलग हिस्सों से आए हैं और यह तेलंगाना का और एक स्पष्ट संदेश लाया है कि तेलंगाना को बीजेपी पर भरोसा है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस BRS की C टीम है। दोनों(कांग्रेस-BRS) के DNA में तीन बातें सामान्य है और वह परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण हैं। 
 
06:46 PM, 07-Nov-2023
पीएम मोदी ने बीआरएस पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जन सेना पार्टी के अध्यक्ष और अभिनेता पवन कल्याण हैदराबाद में एक सार्वजनिक रैली में शामिल हुए। यहां आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस मैदान का मेरे जीवन में बहुत बड़ा स्थान है। 2013 में आप सबने मुझे इसी मैदान में बुलाया था। आपने टिकट रखा था कि जो मोदी जी की सभा में आना चाहता है उसे टिकट खरीदना पड़ेगा। इसकी खबर पूरे विश्व में फैल गई थी। इसी मैदान में मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की पक्की नींव रखने का काम हुआ। इस मैदान के आशीर्वाद ने मोदी को प्रधानमंत्री बना दिया और इसी मैदान के आशीर्वाद से भाजपा का पहला मुख्यमंत्री बैकवर्ड मुख्यमंत्री यहीं से बनेगा।

उन्होंने आगे बीआरएस पर निशाना साधते हुए कहा कि अहंकार किसी का भी हो उसे टिकने नहीं देता है। BRS के नेताओं में भी वही अहंकार दिखता है। 2019 के लोकसभा चुनाव में तेलंगाना के लोगों ने ऐसे अहंकारी सीएम को अपने वोट की ताकत से जवाब दिया था। इसी बौखलाहट में यहां के नेता मोदी को गाली देते रहते हैं। BRS के भ्रष्टाचार के तार दिल्ली के शराब गोटाले से भी जुड़े हुए हैं। आज मैं ऐसे लोगों को डंके की चोट पर कहना चाहता हूं भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई होके रहेगी, जिन्होंने जनता को लूटा है उन्हें लौटाना ही पड़ेगा।
05:57 PM, 07-Nov-2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद में आयोजित एक जनसभा में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रोड शो कर लोगों का अभिवादन भी किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
05:30 PM, 07-Nov-2023
अमित शाह ने अशोक गहलोत पर साधा निशाना 
राजस्थान के नागौर में परबतसर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अशोक गहलोत पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य के सीएम राजस्थान की जनता से वोट मांगने से पहले उस लाल डायरी में क्या है ये जनता को बताए। सचिवालय में रेड होती है तो सचिवों के कमरे से एक किलो सोना और ढाई करोड़ नकद मिलता है। गहलोत साहब ये किसका है? इस पर वो कुछ नहीं कहते हैं?

 
02:00 PM, 07-Nov-2023
हैदराबाद के निजामाबाद में चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा बीआरएस एमएलसी के कविता के वाहन की जांच की गई।
 
01:28 PM, 07-Nov-2023

'जहां कांग्रेस, वहां भ्रष्टाचार': जेपी नड्डा

मध्य प्रदेश के बड़वाह में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार जहां-जहां और जब-जब आई है, वहां-वहां भ्रष्टाचार, अत्याचार, अनाचार... ये सारे कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं। जहां कांग्रेस रहेगी, वहां भ्रष्टाचार रहेगा, वहां अकर्मण्यता रहेगी, वहां अत्याचार होगा और जहां भाजपा सरकार रहेगी वहां विकास होगा।

मप्र में पहली बार घर चलकर पहुंची मतपेटी और बैलट पेपर
चुनाव आयोग ने पहली बार 80 वर से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यां मतदाताओं के लिए ने घर से ही मतदान कराने की व्यवस्था की है। भोपाल के बेतवा अपार्टमेंट निवासी आनंद राव उम्र 96 एवं उनकी धर्मपत्नी जमुना बाई  उम्र 95 ने मंगलवार को अपने मत का उपयोग किया।  
01:28 PM, 07-Nov-2023
मध्य प्रदेश के ओरछा में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'हमने तय किया है कि जीतने के बाद हम लगातार यहां काम करेंगे। अगर हम मध्य प्रदेश में सफल हुए तो किसानों को सम्मान दिलाने के लिए काम करेंगे... इस लड़ाई में हमारा साथ दें।'
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed