Assembly Election Live: निष्पक्ष चुनाव को लेकर आयोग सतर्क; निजामाबाद में चेक की गई केसीआर की बेटी की गाड़ी
Vidhan Sabha Chunav 2023 News: चुनाव प्रचार तेज हो गया है और सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपना अभियान तेज कर रहे हैं। सभी प्रमुख दलों के शीर्ष नेता और स्टार प्रचारक अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में राज्य में अगले कुछ दिनों तक कतार में रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज हैदराबाद पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया।
लाइव अपडेट
अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण की जनसेना पार्टी ने मंगलवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए आठ उम्मीदवारों के नाम जारी किए। 30 नवंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव में जनसेना ने भाजपा के साथ गठबंधन किया है। आठ उम्मीदवारों में मुम्मारेड्डी प्रेम कुमार (कुकटपल्ली), नेमुरी शंकर गौड़ (तंदूर), एम सतीश रेड्डी (कोडाद), वंगा लक्ष्मण गौड़ (नगर करनूल), मिरयाला रामकृष्ण (खम्मम), एल सुरेंद्र राव (कोठागुडेम), तेजावत संपत नाइक (वायरा-एसटी) और एम उमा देवी (अस्वराओपेट-एसटी) शामिल हैं।
#WATCH | Hyderabad: BRS MLC K Kavitha’s vehicle was checked by the officials of the Election Commission in Nizamabad. #TelanganaElection2023 pic.twitter.com/ZRCFzmsbrW
— ANI (@ANI) November 7, 2023
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भोपाल में कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से गरीबों के साथ रही है। इस देश में पंडित जवाहर लाल नेहरू ने जम्हूरियत को बचाया, लेकिन आपने(भाजपा) क्या किया? अभी आपको कांग्रेस से बहुत सीखना है। कांग्रेस ने जो कुछ भी किया वह देश के लिए किया और आपने कांग्रेस को हराने के लिए।
#WATCH | Hyderabad, Telangana: PM Narendra Modi says, "Pawan (Kalyan) is with me on the stage, but there is a storm on the ground. I can feel the storm of change here on this ground as well. You have come from different parts of Telangana and brought a clear message that… pic.twitter.com/Dr1ngTl7Y4
— ANI (@ANI) November 7, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जन सेना पार्टी के अध्यक्ष और अभिनेता पवन कल्याण हैदराबाद में एक सार्वजनिक रैली में शामिल हुए। यहां आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस मैदान का मेरे जीवन में बहुत बड़ा स्थान है। 2013 में आप सबने मुझे इसी मैदान में बुलाया था। आपने टिकट रखा था कि जो मोदी जी की सभा में आना चाहता है उसे टिकट खरीदना पड़ेगा। इसकी खबर पूरे विश्व में फैल गई थी। इसी मैदान में मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की पक्की नींव रखने का काम हुआ। इस मैदान के आशीर्वाद ने मोदी को प्रधानमंत्री बना दिया और इसी मैदान के आशीर्वाद से भाजपा का पहला मुख्यमंत्री बैकवर्ड मुख्यमंत्री यहीं से बनेगा।
उन्होंने आगे बीआरएस पर निशाना साधते हुए कहा कि अहंकार किसी का भी हो उसे टिकने नहीं देता है। BRS के नेताओं में भी वही अहंकार दिखता है। 2019 के लोकसभा चुनाव में तेलंगाना के लोगों ने ऐसे अहंकारी सीएम को अपने वोट की ताकत से जवाब दिया था। इसी बौखलाहट में यहां के नेता मोदी को गाली देते रहते हैं। BRS के भ्रष्टाचार के तार दिल्ली के शराब गोटाले से भी जुड़े हुए हैं। आज मैं ऐसे लोगों को डंके की चोट पर कहना चाहता हूं भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई होके रहेगी, जिन्होंने जनता को लूटा है उन्हें लौटाना ही पड़ेगा।
#WATCH | Telangana: Prime Minister Narendra Modi holds roadshow in Hyderabad pic.twitter.com/0JfCP2ebjN
— ANI (@ANI) November 7, 2023
राजस्थान के नागौर में परबतसर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अशोक गहलोत पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य के सीएम राजस्थान की जनता से वोट मांगने से पहले उस लाल डायरी में क्या है ये जनता को बताए। सचिवालय में रेड होती है तो सचिवों के कमरे से एक किलो सोना और ढाई करोड़ नकद मिलता है। गहलोत साहब ये किसका है? इस पर वो कुछ नहीं कहते हैं?
#WATCH | Hyderabad: BRS MLC K Kavitha’s vehicle was checked by the officials of the Election Commission in Nizamabad. #TelanganaElection2023 pic.twitter.com/ZRCFzmsbrW
— ANI (@ANI) November 7, 2023
'जहां कांग्रेस, वहां भ्रष्टाचार': जेपी नड्डा
मप्र में पहली बार घर चलकर पहुंची मतपेटी और बैलट पेपर
चुनाव आयोग ने पहली बार 80 वर से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यां मतदाताओं के लिए ने घर से ही मतदान कराने की व्यवस्था की है। भोपाल के बेतवा अपार्टमेंट निवासी आनंद राव उम्र 96 एवं उनकी धर्मपत्नी जमुना बाई उम्र 95 ने मंगलवार को अपने मत का उपयोग किया।