Coronavirus: महाराष्ट्र में कोविड-19 के 6740 नए मामले, 51 मरीजों की मौत
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के तहत आने वाले दैनिक मामले भले ही 50 हजार से नीचे आ रहे हों लेकिन दूसरी लहर के दौरान मृत्युदर में तेज उछाल आया। कोरोना के दैनिक मामलों में तेज गिरावट को देखते हुए दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां अभी संपूर्ण लॉकडाउन जारी है, क्योंकि वहां कोरोना के दैनिक मामले बढ़े हुए सामने आ रहे हैं। मिजोरम में 24 घंटे में सामने आए 91 नए मामले, 95 मरीजों की हुई मौत। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 39,796 मामले सामने आए और 723 मरीजों की मौत हुई। बिहार में कोविड पाबंदियों में और छूट दी गई हैं। नए नियमों के मुताबिक अब बिहार में 11वीं-12वीं के छात्र 50 फीसदी क्षमता के साथ स्कूल में जा सकेंगे। इस हफ्ते तक मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन भारत में पहुंचने की उम्मीद है। देश में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट्स यहां पढ़िए...
लाइव अपडेट
असम में संक्रमण के 2,640 नए मामले आए सामने, 31 और लोगों की मौत
असम में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,640 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5,19,834 हो गई, जबकि 31 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 4,683 हो गई। गोलाघाट जिले में सबसे अधिक 333 नए मामले सामने आए। इसके बाद सोनितपुर (233), कामरूप मेट्रोपॉलिटन (197) और जोरहाट (151) में मामले सामने आए।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के बुलेटिन में बताया कि सोमवार को राज्य में 1,16,542 नमूनों की जांच के बाद 2,640 लोग संक्रमित पाए गए। उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय 22,243 मरीज उपचाराधीन हैं और 4,91,561 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो गए हैं। असम में अब तक 5,19,834 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
छत्तीसगढ़ में 319 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 319 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिससे राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,96,037 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में सोमवार को 107 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 336 लोगों ने घर में पृथक-वास पूरा किया । उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित एक मरीज की मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 9,77,360 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं तथा 5220 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में वायरस से संक्रमित 13,457 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 6740 नए मामले, 51 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 6740 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61,04,917 हो गयी जबकि 51 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 1,23,136 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 13,027 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। अब तक 58,61,720 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में वर्तमान में 1,16,827 मरीजों का उपचार चल रहा है। ठीक होने की दर 96.02 प्रतिशत है। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1,69,517 नमूनों की जांच की गयी। राज्य में कोरोना वायरस संबंधी अब तक कुल 4,27,12,460 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस के अब तक 3703 मामले
लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री कोरोना वायरस संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती
रामेश्वरम का रामनाथस्वामी मंदिर फिर से खुला
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 54 नए मामले
Delhi reports 54 new #COVID19 cases, 132 recoveries and 2 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) July 5, 2021
Active cases: 912
Total recoveries: 14,08,699
Death toll: 24,997 pic.twitter.com/zutNwv0Vqp
आंध्र प्रदेश सरकार ने कोविड कर्फ्यू में और छूट दी
राजस्थान में वैक्सीन की कमी
हमारी हर दिन 15 लाख वैक्सीन लगाने की क्षमता है, हम 2 महीने में राजस्थान के सब लोगों को वैक्सीनेट कर सकते हैं। वैक्सीन की कमी है, इस स्थिति में समयबद्ध तरीके से वैक्सीनेशन नहीं हो सकता है। हमें अब तक ढाई करोड़ वैक्सीन मिली है जो हमने लगा दी: राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री #COVID19 pic.twitter.com/KUTaEnN2c6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2021
फर्जी वैक्सीनेशन को लेकर कोलकाता में भाजपा का विरोध प्रदर्शन
West Bengal | BJP workers stage protest over fake #COVID vaccination drive case, in Kolkata
— ANI (@ANI) July 5, 2021
"Fake vaccines are being admistered. The law & order situation has been ruined," State party chief Dilip Ghosh pic.twitter.com/GtSYruEK9Y