सब्सक्राइब करें

Cyclone Ditwah LIVE Updates: पहले से कमजोर हुआ तूफान दित्वाह; श्रीलंका में फंसे भारतीयों को लाया गया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई / नई दिल्ली। Published by: ज्योति भास्कर Updated Mon, 01 Dec 2025 12:01 AM IST
विज्ञापन
खास बातें

Cyclone Ditwah LIVE Updates: तूफान दित्वाह बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में सात किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर की ओर बढ़ रहा है। आईएमडी ने चेतावनी जारी की है कि चक्रवाती तूफान तमिलनाडु-पुद्दुचेरी की तटरेखा के 60 किमी, 50 किमी और 25 किमी के दायरे में आएगा। चक्रवात के कारण हुई मौसमी घटनाओं के कारण तमिलनाडु में तीन लोगों की मौत होने की खबर है।

Cyclone Ditwah Live Updates Tamil Nadu Puducherry Andhra Pradesh Weather IMD Red Alert Flights Train cancelled
चक्रवाती तूफान दित्वाह आज भारत के तटीय इलाकों से टकराएगा - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

11:59 PM, 30-Nov-2025

पहले से कमजोर हुआ चक्रवात दित्वाह

चक्रवात दित्वाह कमजोर होकर गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है और मौसम प्रणाली एक दिसंबर की सुबह तक उत्तर तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों से कम से कम 20 किलोमीटर की दूरी पर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में केंद्रित हो जाएगी। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी।
07:19 PM, 30-Nov-2025

आंध्र प्रदेश के कई शहरों में भारी बारिश

आंध्र प्रदेश में चक्रवात दित्वाह के करीब आने के कारण के श्री पोट्टी श्रीरामुलु नेल्लोर शहर में भारी बारिश हो रही है।
 
06:55 PM, 30-Nov-2025

मयिलादुथुराई में छह घंटे के बाद भारी बारिश शुरू

तमिलनाडु के मयिलादुथुराई में छह घंटे के बाद भारी बारिश फिर शुरू हो गई है, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचने और दैनिक जीवन में व्यवधान की चिंता बढ़ गई है।
 
06:33 PM, 30-Nov-2025

तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिणी आंध्र प्रदेश 'दित्वाह' का असर बरकरार

तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिणी आंध्र प्रदेश में रविवार को भी चक्रवात दित्वाह का असर जारी रहा और कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। चक्रवाती तूफान के उत्तरी तमिलनाडु तट के समानांतर बढ़ने के कारण अधिकारियों ने गंभीर मौसम संबंधी चेतावनी जारी की है। राज्य भर के जिलों, खासकर कावेरी डेल्टा क्षेत्र में, व्यापक जलभराव और दैनिक जीवन में व्यवधान की सूचना मिली है। राज्य सरकार ने स्थानीय निवासियों को राहत प्रदान करने के लिए प्रभावित जिलों में 38 राहत शिविर स्थापित किए हैं।
 
06:24 PM, 30-Nov-2025

पुडुचेरी में अब भी मौसम खराब, समुद्र तटों पर लाइफगार्ड तैनात

पुडुचेरी में समुद्र में अभी भी उथल-पुथल जारी है और तेज हवाएं चल रही हैं, इसलिए एहतियात के तौर पर लाइफगार्ड ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को समुद्र तट से हटा दिया है।
 
06:10 PM, 30-Nov-2025

श्रीलंका में फंसे लोगों को बचाने में जुटी वायुसेना

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का एमआई-17 विमान स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर श्रीलंका में फंसे लोगों को बचाने का काम कर रहा है।
 

विदेश मंत्रालय और भारतीय वायुसेना ने बताया कि फंसे हुए यात्रियों को बचाने के लिए आज एमआई-17 विमानों की तरफ से एक हाइब्रिड मिशन चलाया गया। एक गरुड़ को एक प्रतिबंधित क्षेत्र में उतारा गया और उसने यात्रियों को एक क्रॉस-कंट्री मार्ग से पहले से निर्धारित हेलीपैड तक पहुंचाया। हेलीपैड (कोटमाले) पर गरुड़ से संपर्क स्थापित किया गया और 24 यात्रियों को कोलंबो पहुंचाया गया। यात्रियों में 12 भारतीय, 10 विदेशी और दो श्रीलंकाई शामिल थे। इसके अलावा, गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को हवाई मार्ग से कोलंबो पहुंचाया गया। इससे पहले, दिन में कुल 40 श्रीलंकाई सैन्य कर्मियों को दियाथलावा आर्मी कैंप से कोटमाले हेलीपैड (भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र) तक हवाई मार्ग से पहुंचाया गया।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
03:50 PM, 30-Nov-2025

दित्वाह को लेकर मौसम विभाग ने दिया अपडेट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है, 'दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी तमिलनाडु-पुड्डुचेरी तटों पर चक्रवाती तूफान दित्वाह पिछले छह घंटों के दौरान 12 किमी प्रति घंटे की गति से लगभग उत्तर की ओर बढ़ गया और आज, 30 नवंबर 2025 को 8:30 बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार) पर उसी क्षेत्र में, अक्षांश 11.4 ° N और देशांतर 80.6 ° E के पास, कुड्डालोर से लगभग 100 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व, कराईकल से 100 किमी पूर्व-उत्तरपूर्व, पुड्डुचेरी से 110 किमी दक्षिण-पूर्व, वेदारनियम से 140 किमी उत्तर-पूर्व और चेन्नई से 180 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित था। उत्तर तमिलनाडु-पुड्डुचेरी तटों से चक्रवात के केंद्र की न्यूनतम दूरी लगभग 70 किमी है। चक्रवाती तूफान आज दोपहर और शाम तक तमिलनाडु-पुड्डुचेरी तट से न्यूनतम 60 किमी और 30 किमी की दूरी पर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में केंद्रित होगा।'
03:07 PM, 30-Nov-2025

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में एनडीआरएफ की टीम तैनात

चक्रवाती तूफान दित्वाह के चलते एनडीआरएफ की 30 सदस्यों वाली एक टीम आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में तैनात की गई है। टीम जिला प्रशासन के साथ समन्वय में काम कर रही है ताकि तूफान के असर को कम से कम किया जा सके। 
02:24 PM, 30-Nov-2025
चक्रवाती तूफान दित्वाह श्रीलंका में भारी तबाही मचाने के बाद भारत में तमिलनाडु के तट की ओर बढ़ रहा है। दित्वाह तमिलनाडु के तट से करीब 70 किलोमीटर दूर है और तेजी से तट की ओर बढ़ रहा है। श्रीलंका में तूफान दित्वाह ने भारी तबाही मचाई है और वहां करीब 200 लोगों की मौत हुई है। साथ ही दर्जनों लोग लापता भी बताए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि राहत और बचाव कार्यों के बाद नुकसान की पूरी स्थिति साफ हो सकेगी। 
12:27 PM, 30-Nov-2025
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कही ये बात
चक्रवात दित्वाह को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स हैंडल पर तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को टैग करते हुए लिखा किस्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर भारत के राहत और बचावकर्मी श्रीलंका में राहत अभियान जारी रखे हुए हैं। 
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed