सब्सक्राइब करें

Opposition Meet LIVE: विपक्षी दलों की डिनर मीटिंग, कल बैठक का मुख्य चरण; खरगे ने कही यह बात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेंगलुरु Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Mon, 17 Jul 2023 11:16 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

देश की विपक्षी पार्टियों के शीर्ष नेता आज से बेंगलुरु में होने वाली दो दिवसीय एकता बैठक में शामिल होकर 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबले की रणनीति पर माथापच्ची करेंगे। दिल्ली पर अध्यादेश को लेकर आम आदमी पार्टी की मांग पर कांग्रेस की सहमति के बाद इस बैठक में 26 पार्टियों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। पिछले महीने 23 जून को पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बुलावे पर 17 पार्टियां ही विपक्षी बैठक में शामिल हुईं थीं। इस बीच राकांपा अध्यक्ष शरद पवार विपक्ष की इस बैठक में आज शामिल नहीं होंगे। पार्टी प्रवक्ता के मुताबिक, पवार और सुप्रिया सुले 18 जुलाई को बेंगलुरु जाएंगे।

Opposition Meet LIVE Congress Rahul Gandhi AAP Arvind Kejriwal TMC Mamata Banerjee NCP Sharad Pawar 26 parties
Opposition Meet - फोटो : ANI
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

10:21 PM, 17-Jul-2023

मल्लिकार्जुन खरगे ने कही यह बात

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि समान विचारधारा वाले विपक्षी दल सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और राष्ट्रीय कल्याण के एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे।

Image
 
10:15 PM, 17-Jul-2023

रात्रिभोज बैठक संपन्न हुई

बेंगलुरु में विपक्षी नेताओं की रात्रिभोज बैठक संपन्न हुई। विपक्षी नेता बैठक स्थल से रवाना हुए।
08:06 PM, 17-Jul-2023

भाजपा के पतन की शुरुआत कर्नाटक से हो चुकी है: सिद्धारमैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) अगले साल लोकसभा चुनाव जीतेगा। भाजपा के पतन की शुरुआत कर्नाटक से हो चुकी है। भाजपा यहां मई में विधानसभा चुनाव हार गई थी। सिद्धारमैया ने दावा किया कि भाजपा लोकसभा चुनाव हार जाएगी, क्योंकि पार्टी को स्पष्ट जनादेश नहीं मिलेगा।
07:51 PM, 17-Jul-2023

अठावले ने विपक्ष को चुनौती दी

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने 2024 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के 350 से अधिक सीटें जीतने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने का भरोसा जताया। उन्होंने सोमवार को विपक्षी दलों को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए एक नाम घोषित करने की चुनौती दी।
07:50 PM, 17-Jul-2023

विपक्षी दलों का मंथन, ‘हम एक हैं’ का संदेश दिया

विपक्ष की 26 पार्टियों के शीर्ष नेताओं की बैठक की शुरुआत से पहले पोस्टरों के माध्यम से ‘हम एक हैं’ (यूनाइटेड वी स्टैंड) का संदेश देने का प्रयास किया गया। इस नारे के पोस्टरों से बेंगलुरु की सड़कें पटी पड़ी हैं। कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल (यू) के शीर्ष नेता नीतीश कुमार, द्रमुक नेता एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और कई अन्य नेता इस बैठक में शामिल हैं।
07:00 PM, 17-Jul-2023

विपक्ष की डिनर मीटिंग शुरू

बेंगलुरु में विपक्ष की डिनर मीटिंग शुरू हो गई है। यहां एमके स्टालिन, अरविंद केजरीवाल, नीतीश कुमार, हेमंत सोरेन, भगवंत मान और लालू प्रसाद यादव मौजूद हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
06:40 PM, 17-Jul-2023

नीतीश-तेजस्वी बेंगलुरु पहुंचे

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बेंगलुरु में विपक्ष की रात्रिभोज बैठक स्थल पर पहुंचे।
06:35 PM, 17-Jul-2023

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बेंगलुरु पहुंचे

बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बेंगलुरु पहुंचे।
06:30 PM, 17-Jul-2023

केजरीवाल बेंगलुरु पहुंचे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और AAP सांसद संजय सिंह बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए बेंगलुरु पहुंचे।
04:09 PM, 17-Jul-2023

ममता बनर्जी दो दिवसीय संयुक्त विपक्ष बैठक के लिए बेंगलुरु पहुंचीं

पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी नेता ममता बनर्जी और पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी दो दिवसीय संयुक्त विपक्ष बैठक के लिए बेंगलुरु पहुंचे। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने उनका स्वागत किया।
 
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed