PM Modi Visit Live: पीएम मोदी ने जाना स्वामी स्मरणानंद महाराज का हालचाल; जल्द स्वस्थ होने की कामना की
{"_id":"65e69f45c5c34c26ba0b4ea4","slug":"pm-visit-live-updates-pm-modi-in-telangana-and-odisha-to-launch-projects-worth-26-400-crore-rupees-2024-03-05","type":"live","status":"publish","title_hn":"PM Modi Visit Live: पीएम मोदी ने जाना स्वामी स्मरणानंद महाराज का हालचाल; जल्द स्वस्थ होने की कामना की","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: काव्या मिश्रा
Updated Tue, 05 Mar 2024 08:40 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
PM Modi Visit Live Updates News in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना और ओडिशा में 26,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
PM Modi
- फोटो : ANI
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
08:38 PM, 05-Mar-2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल पहुंच गए हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि कोलकाता पहुंचकर अस्पताल गया और रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष श्रीमत स्वामी स्मरणानंद जी महाराज के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। हम सभी उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।
01:34 PM, 05-Mar-2024
उन्होंने कहा, आज जब मोदी आपसे और आपके परिवार को दी गई गारंटी को पूरा करने में लगा है, तो कांग्रेस और उसके साथी मोदी को और मोदी के परिवार को गाली देने पर उतर आए हैं। इसका कारण है - क्योंकि मैं इनके सैंकडों हजारों रुपयों के घोटालों की पोल खोल रहा हूं। मैं इन लोगों के परिवारवाद के खिलाफ आवाज उठा रहा हूं।
01:34 PM, 05-Mar-2024
पीएम मोदी ने कहा, 'हमने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 के अंत की बात कही थी। ये वादा भाजपा ने पूरा करके दिखाया। हमने कहा था कि हम सब मिलकर अयोध्या के भव्य मंदिर में भगवान राम का स्वागत करेंगे। ये वादा पूरा हुआ। मोदी की गारंटी पूरी हुई।'
12:21 PM, 05-Mar-2024
पीएम मोदी ने कहा, 'आप भी जानते हैं कि मोदी जो कहता है, वो करके दिखाता है। मैनें आप से कहा था कि हम सब मिलकर भारत को पूरे विश्व में एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। आज आप देख रहे हैं कि कैसे भारत पूरे विश्व में आशा की किरण बनकर नई ऊंचाई छू रहा है।'
12:20 PM, 05-Mar-2024
पीएम मोदी ने कहा, 'पिछले 10 वर्षों में, केंद्र सरकार ने तेलंगाना को नए मील के पत्थर हासिल करने में मदद करने के लिए कड़ी मेहनत की है! आज सात हजार करोड़ रुपये के विकास प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास करने का अवसर मिला। मैं केवल एक ही इरादे से काम करता हूं- राष्ट्र के विकास के लिए राज्यों का विकास।'
12:20 PM, 05-Mar-2024
उन्होंने आगे कहा, 'तेलंगाना को 'दक्षिण भारत का प्रवेश द्वार' कहा जाता है। तेलंगाना में रेल सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए विद्युतीकरण और दोहरीकरण का काम तेज गति से हो रहा है। छह नए स्टेशन भी बनाए गए हैं। घटकेसर और लिंगमपल्ली के बीच एमएमटीएस ट्रेन सर्विस को हरी झंडी दिखाई गई। इससे हैदराबाद और सिंकदराबाद के कई और इलाके आपस में जुड़ जाएंगे। इससे दोनों शहर के बीच ट्रेन यात्रियों को बहुत सुविधा होगी।'
विज्ञापन
विज्ञापन
12:20 PM, 05-Mar-2024
उन्होंने कहा, 'आज 140 करोड़ देशवासी विकसित भारत के निर्माण के लिए संकल्पबद्ध हैं। विकसित भारत के लिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का होना उतना ही जरूरी है। इसलिए इस साल के बजट में हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 11 लाख करोड़ रुपये दिए हैं। हमारा प्रयास है कि तेलंगाना को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले।'
11:56 AM, 05-Mar-2024
पीएम मोदी ने कहा, 'आज 140 करोड़ देशवासी विकसित भारत के निर्माण के लिए संकल्पबद्ध हैं। और विकसित भारत के लिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का होना उतना ही जरूरी है। इसलिए इस साल के बजट में हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 11 लाख करोड़ रुपये दिए हैं। हमारा प्रयास है कि तेलंगाना को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले।'
11:52 AM, 05-Mar-2024
तेलंगाना को 'दक्षिण भारत का प्रवेश द्वार' कहा जाता: पीएम मोदी
तेलंगाना के संगारेड्डी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'तेलंगाना को 'दक्षिण भारत का प्रवेश द्वार' कहा जाता है। तेलंगाना में रेल सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए विद्युतीकरण और दोहरीकरण का काम तेज गति से हो रहा है। छह नए स्टेशन भी बनाए गए हैं। घटकेसर और लिंगमपल्ली के बीच एमएमटीएस ट्रेन सर्विस को हरी झंडी दिखाई गई। इससे हैदराबाद और सिंकदराबाद के कई और इलाके आपस में जुड़ जाएंगे। इससे दोनों शहर के बीच ट्रेन यात्रियों को बहुत सुविधा होगी।'
#WATCH | Sangareddy, Telangana | Prime Minister Narendra Modi says "In the last 10 years, the central government has been working to take Telangana to new heights. Yesterday, from Adilabad, I inaugurated and laid the foundation stone of development projects worth more than Rs… pic.twitter.com/OendUlVSuY
— ANI (@ANI) March 5, 2024
11:50 AM, 05-Mar-2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही संगारेड्डी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।