Jammu Kashmir Exit Poll Live: जम्मू क्षेत्र में भाजपा तो कश्मीर क्षेत्र में एनसी-कांग्रेस को बढ़त; PDP निराश
{"_id":"67011df243367cc03f0e2740","slug":"jammu-and-kashmir-exit-poll-results-live-updates-jk-vidhan-sabha-chunav-2024-results-prediction-news-in-hindi-2024-10-05","type":"live","status":"publish","title_hn":"Jammu Kashmir Exit Poll Live: जम्मू क्षेत्र में भाजपा तो कश्मीर क्षेत्र में एनसी-कांग्रेस को बढ़त; PDP निराश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: अनुज कुमार
Updated Sat, 05 Oct 2024 08:55 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Jammu and Kashmir Assembly Election Exit Poll Results 2024 Live News: जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव संपन्न होने के बाद अब 8 अक्तूबर को चुनाव परिणाम आएंगे। लेकिन उससे पहले आज शनिवार शाम को एग्जिट पोल जारी हो चुके हैं।
Jammu and Kashmir Exit Poll 2024
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
08:39 PM, 05-Oct-2024
रिपब्लिक मैट्रिज के एग्जिट पोल में कांग्रेस+ का जलवा
रिपब्लिक मैट्रिज के एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 30, कांग्रेस-एनसी को 37, पीडीपी को सात और अन्य को 16 सीटें मिलने का अनुमान है।
08:18 PM, 05-Oct-2024
जम्मू कश्मीर में चौथा एग्जिट पोल जारी
जम्मू कश्मीर की 90 सीटों के लिए चार सर्वे एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं। इसमें आज तक सी वोटर, पीपल्स पल्स, एक्सिस माय इंडिया और गुलिस्तान न्यूज ने भी एग्जिट पोल जारी कर दिया है। इंडिया टूडे आजतक सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 27-32, कांग्रेस+ को 40-48 , पीडीपी को 06-12 और अन्य को 06-11 सीटें मिलने का अनुमान है। एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 24-34, कांग्रेस-एनसी को 35-45, पीडीपी को 04-06 और अन्य को 08-23 सीटें मिलने का अनुमान है। पीपल्स पल्स सर्वे एजेंसी के एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 23-27, कांग्रेस प्लस- 46-50, पीडीपी को 07-11 और अन्य को 04-06 सीटें मिल रही हैं। इसके अलावा चौथी एजेंसी गुलिस्तान न्यूज के मुताबिक, भाजपा को 29, कांग्रेस-एनसी को 34, पीडीपी को 06 और अन्य को 21 सीटें मिलने का अनुमान है।
08:13 PM, 05-Oct-2024
जम्मू-कश्मीर में तीसरा सर्वे जारी
अब तक तीन सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल जारी हो चुके हैं। इसमें आज तक सी वोटर, पीपल्स पल्स और एक्सिस माय इंडिया शामिल हैं। आज तक सी वोटर और पीपल्स पल्स द्वारा जारी किए गए एग्जिट पोल के अनुमान हम आपको बता चुके हैं। एक्सिस माय इंडिया के मुताबिकत, भाजपा को 24-34, कांग्रेस-एनसी को 35-45, पीडीपी को 04-06 और अन्य को 08-23 सीटे मिलने का अनुमान है।
08:09 PM, 05-Oct-2024
भाजपा नेता का दावा- आएगी तो भाजपा ही
एग्जिट पोल पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सिर्फ एग्जिट पोल में ही कांग्रेस-एनसी को ये सीटें मिली हैं, लेकिन सही नतीजे आने पर भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। हमें जम्मू प्रांत में 35 से ज्यादा सीटें और बाकी कश्मीर से मिलने का भरोसा है। कश्मीर में भाजपा की स्थिति बेहतर होगी। समान विचारधारा वाली पार्टियों से बातचीत चल रही है।
#WATCH | On Exit polls, Former Dy CM of J&K & BJP leader Kavinder Gupta says, "It is only in the Exit polls that Congress-NC has got these seats, but BJP will emerge as the biggest party once the correct results are out. We are confident of getting more than 35 seats in Jammu… pic.twitter.com/xXlFSMAqI1
— ANI (@ANI) October 5, 2024
07:50 PM, 05-Oct-2024
रविंदर रैना का दावा- आठ अक्तूबर को बन रही भाजपा की सरकार
विधानसभा चुनाव नतीजों पर जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आने वाली आठ अक्तूबर को भाजपा जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। जम्मू-कश्मीर की अगली सरकार भाजपा की होगी।
#WATCH | Jammu | On Assembly election results, J&K BJP President Ravinder Raina says, "I am confident that BJP will emerge as the single largest party in Jammu & Kashmir on 8th October. J&K's next government will be of BJP." pic.twitter.com/wyOb1mH7YA
— ANI (@ANI) October 5, 2024
07:13 PM, 05-Oct-2024
जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के एग्जिट पोल जारी
| सर्वे एजेंसी | भाजपा | कांग्रेस+ | पीडीपी | अन्य |
| पीपल्स पल्स | 23-27 | 46-50 | 7-11 | 4-6 |
| आज तक सी वोटर | 27-32 | 40-48 | 06-12 | 06-11 |
विज्ञापन
विज्ञापन
07:08 PM, 05-Oct-2024
जम्मू कश्मीर की 90 सीटों के एग्जिट पोल आए
आजतक के सीवोटर के मुताबिक, जम्मू कश्मीर की 90 सीटों पर एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ चुके हैं।
एनसीपी+- 140-48
भाजपा- 27-32
पीडीपी- 6-12
अन्य- 6-11
06:52 PM, 05-Oct-2024
पीपल्स पल्स सर्वे एजेंसी का एग्जिट पोल
सर्वे एजेंसी- पीपल्स पल्स
भाजपा- 23-27
कांग्रेस+ - 46-50
पीडीपी - 7-11
अन्य- 4-6
06:49 PM, 05-Oct-2024
जम्मू में किस पार्टी को कितना वोट शेयर
जम्मू कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में 43 सीटों पर वोटिंग हुई। किस पार्टी को कितना वोट शेयर मिला है। इसका अनुमान सामने आ चुका है।
एनसी-कांग्रेस- 36.4 फीसदी वोट मिलने का अनुमान
भाजपा - 41.3 फीसदी
पीडीपी- 4.4 फीसदी
अन्य-17.9 फीसदी
06:41 PM, 05-Oct-2024
जम्मू-कश्मीर का पहला एग्जिट पोल सामने आया
आज तक के सीवोटर के मुताबिक, जम्मू क्षेत्र की 43 सीटों पर एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ चुके हैं। 90 विधानसभा क्षेत्रों के एग्जिट पोल आ रहे हैं।
एनसीप+- 11-15
भाजपा- 27-31
पीडीपी- 0-2
अन्य- 0-1