सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Drugs worth 3 crore rupees seized in nine months dealers and peddlers unknown supplies originate in up

UP: नौ महीने में तीन करोड़ की ड्रग्स पकड़ी गई, डीलर और पैडलर का पता ही नहीं; पूर्वी यूपी में होती है सप्लाई

रवि प्रकाश सिंह, अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Thu, 13 Nov 2025 04:42 PM IST
सार

Varanasi News: वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस ने नाै महीने में 577 किलो गांजा पकड़ा है। दूसरी तरफ, डीलर और पैडलर नेटवर्क की पड़ताल अभी भी चल रही है, लेकिन इसमें खास सफलता नहीं मिली है। 

विज्ञापन
Drugs worth 3 crore rupees seized in nine months dealers and peddlers unknown supplies originate in up
मई महीने में गिरफ्तार हुए थे ड्रग्स तस्कर देवेंद्र और महेंद्र मिश्रा। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Varanasi Crime: कमिश्नरेट पुलिस और एसटीएफ ने नौ महीने में तीन करोड़ के गांजा (577 किलो) व अन्य मादक पदार्थों की बरामदगी की है। छह से ज्यादा तस्कर गिरफ्तार हुए थे। अब तक किसी भी मामले में असली डीलर और पैडलर नेटवर्क तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। सप्लाई चेन तक ही पुलिस नहीं पहुंच सकी है। 

Trending Videos


आरोपियों से पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि गांजे की खेप ओडिसा और पश्चिम बंगाल से लाकर वाराणसी समेत पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में खपाई जाती है। तस्करी के लिए ट्रक, पिकअप और निजी वाहनों का प्रयोग होता है। हर कार्रवाई में पुलिस के हाथ सिर्फ सप्लाई करने वाले तस्कर या ट्रांसपोर्टर ही लगते हैं। जबकि डीलर, पेडलर और नेटवर्क तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


बंगाल और ओडिसा से माल भेजने वालों का भी पता नहीं चल सका है। इतनी बड़ी मात्रा में कौन डील कर रहा है, इस बारे में भी पुलिस के हाथ खाली हैं। जबकि ट्रांजिट पॉइंट के रूप में झारखंड और छत्तीसगढ़ के रास्ते पूर्वी उत्तर प्रदेश में इनकी सप्लाई होती है। 

बड़े नेटवर्क को उजागर करने के लिए टीम लगातार काम कर रही है। ड्रग्स माफिया को गिरफ्तार किया गया। गैंगस्टर की कार्रवाई भी हुई। हर गतिविधियों पर कमिश्नरेट पुलिस की नजर है। गलत काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। - सरवणन टी, डीसीपी अपराध

अब तक की कार्रवाई 

  • फरवरी में लंका पुलिस ने डाफी टोल प्लाजा के पास से एक ट्रक से 2.50 करोड़ का 500 किलो गांजा पकड़ा था। पकड़े गये दो तस्कर, डीलर और सप्लायर का पता नहीं चला। 
  • सितंबर में रोहनिया पुलिस ने 20 लाख रुपये का 30 किलो गांजा पकड़ा। 
  • अक्तूबर में सिगरा पुलिस ने 10 लाख का 17 किलो गांजा पकड़ा। दो गिरफ्तार हुए थे। डीलर और सप्लायर का पता नहीं चला। 
  • जुलाई में सिगरा पुलिस ने 15 लाख रुपये का 30 किग्रा गांजा पकड़ा। दो गिरफ्तार हुए थे। डीलर और सप्लायर तक नहीं पहुंच सकी पुलिस।  
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed