{"_id":"6915bbc34b0119b024051578","slug":"bus-passenger-suffered-chest-pain-and-driver-rushed-patient-to-hospital-patient-death-in-ballia-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"मानवता की मिसाल: बस में यात्री को सीने में हुआ दर्द, मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचा चालक; नहीं बची जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मानवता की मिसाल: बस में यात्री को सीने में हुआ दर्द, मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचा चालक; नहीं बची जान
अमर उजाला नेटवर्क, बलिया।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 13 Nov 2025 04:36 PM IST
सार
Ballia News: बलिया में बस में सफर के दौरान यात्री को सीने में दर्द हुआ तो चालक सभी यात्रियों को उतारकर चालक बस से ही मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचा। बस से उसे उतारकर इमरजेंसी तक ले जाया गया, लेकिन तब तक मरीज की मौत हो गई।
विज्ञापन
मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचे लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बलिया जिला अस्पताल के इमरजेंसी में अक्सर गंभीर मरीज को एंबुलेंस, कार या बाइक से लेकर लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं। बृहस्पतिवार को दोपहर में अस्पताल परिसर में एक बस आती देख सुरक्षा में तैनात कर्मी उसे रोकने के लिए दौड़ पड़े, चालक ने बस में बैठे एक यात्री की हालत गंभीर बताया। उसने इमरजेंसी के सामने बस रोक कर स्ट्रेचर लाकर अचेत यात्री को इमरजेंसी में पहुंचाया। जहां चिकित्सक डॉक्टर डीपी गुप्ता ने मरीज की जांच कर मृत घोषित कर दिया।
Trending Videos
क्या है पूरा मामला
बस मालिक नितेश सिंह ने बताया कि बस बक्सर से सवारी लेकर बलिया आ रही थी। उसमें बलिया आने के लिए फेरी की चादर बेचने वाला व्यक्ति बैठा था। लक्ष्मणपुर चट्टी के पास अचानक यात्री के सीने में दर्द होने लगा। उसने चालक को जानकारी दी। चालक नरहीं सीएचसी पहुंचा, जहां चिकित्सक ने बस में अचेत मरीज की जांच कर हालत गंभीर बता जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
चालक अन्य यात्रियों को उताकर सीधे गंभीर यात्री को इलाज के लिए अस्पताल के इमरजेंसी पहुंचा। लेकिन यात्री की जान नहीं बच सकी। यात्री की पहचान नहीं हो सकी है। उसके पास से मिले पैसे को इमरजेंसी में जमा करवा दिया गया।