Live
MP Vidhan Sabha Session Live: शून्यकाल में 'भावांतर योजना' पर बहस, विजयवर्गीय बोले- आप ही लाए थे
{"_id":"692d19e827595000e80a3de3","slug":"madhya-pradesh-vidhan-sabha-winter-session-2025-live-supplementary-budget-mp-news-in-hindi-2025-12-01","type":"live","status":"publish","title_hn":"MP Vidhan Sabha Session Live: शून्यकाल में 'भावांतर योजना' पर बहस, विजयवर्गीय बोले- आप ही लाए थे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Mon, 01 Dec 2025 01:42 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Madhya Pradesh Winter Session Live Updates in Hindi: भंवर सिंह शेखावत ने सरकार पर किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली, फसल नुकसान, बीमा और खरीदी जैसे मुद्दों पर किसानों को भारी परेशानी हो रही है। इस चर्चा के सदन की कर्यवाही को 3:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
01:25 PM, 01-Dec-2025
सदन में शून्यकाल में किसानों के नुकसान पर चर्चा
भंवर सिंह शेखावत ने किसानों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि ये सरकार किसानों के लिए संवेदनहीनता की तरफ आगे बढ़ रही है। फसल अतिविष्ट का मुद्दा नहीं है। बिजली सहित अन्य मुद्दों पर किसान परेशान हैं। सोयाबीन की MSP देने का वादा किया था। भावांतर योजना किसानों को भ्रमित करने के लिए है। भावांतर योजना किसानों के साथ धोखा है। भावांतर योजना के नाम पर रैलियां निकाली जा रही हैं। मक्का की फसल के लिए MSP की बात की थीं। मक्का के लिए सेंटर तय नहीं किए गए हैं। किसान कहां जाएगा मक्का की फसल के लिए। किसान कम दामों में व्यापारियों को मक्का बेच रहा है।जवाब में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जब आप इधर थे, तब भावांतर योजना आई थी। कांग्रेस ने तो भावांतर योजना के नाम पर एक रुपये नहीं दिए।
इस पर भंवर सिंह शेखावत ने कहा कि दस घंटे बिजली देने का दावा था पर कुछ घंटे ही बिजली मिल रही है। बीमा की राशि कंपनियां लूट रही हैं। बीमा करवाना जरूरी है, पर किसानों को 51 और 100 रुपये मिल रहे हैं। खराब फसलों का सर्वे सही तरीके से नहीं हो रहा है। सरकार आंखों पर पट्टी बांधे हुए है।
इसके बाद सदन की कर्यवाही को 3:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
12:42 PM, 01-Dec-2025
जवाब में बोले विजयवर्गीय- ये बात सही नहीं है
नर्मदापुरम और इटारसी में बढ़ते अतिक्रमण पर विधायक सीतासरन शर्मा ने सदन का ध्यानाकर्षण करते हुए कहा कि सरकारी भूमि पर लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है। इस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जबाव देते हुए कहा कि नर्मदा पुरम में अतिक्रमण की वजह से लोगों का जीना दूभर हो गया, यह कहना सही नहीं है। नर्मदापुरम में हाथ ठेके के लिए अलग से हॉकर्स बनाया गया है। इन क्षेत्रों में समय-समय पर अतिक्रमण हटाया जाता है। अतिक्रमण हटाने की टीम ने 3 अतिक्रमण पाए हैं। उसको हटाने की कार्रवाई की जा रही है। 180 अस्थाई अतिक्रमण हटाये गए हैं।विधायक शैलेंद्र जैन ने भी अतिक्रमण का उठाया मुद्दा
अतिक्रमण की समस्या केवल नर्मदा पुरम की नहीं, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश की है। लोगों का मोह अब शहर की तरफ से कम हो रहा है। प्रदीप लारिया ने भी नालों पर अतिक्रमण की बात कही। शहरों के चौक चौराहा पर भी अतिक्रमण हो रहा है, जो एक समस्या बन रही है।
12:28 PM, 01-Dec-2025
शीतकालीन सत्र कम दिनों के होने पर सदन में पक्ष-विपक्ष में टकराव
विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है। विधानसभा सत्र छोटा होता जा रहा है। सदन के अंदर विपक्ष ने हंगामा करते हुए सदन में नारेबाजी शुरू कर दी। कैलाश विजयवर्गीय बोले- सागर में गागर भरना सीखें। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को शांत रहने की बात कही। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 4 दिन में ही 40 दिन का काम करें। आजकल वर्क फ्राम होम चल रहा है।12:21 PM, 01-Dec-2025
भंवर सिंह शेखावत ने छोटे सत्र का मुद्दा उठाया
उन्होंने कहा कि सदन की कार्रवाई इतनी छोटी रहेगी तो कैसे काम होगा। अधिकारियों की भूमिका भी खत्म की जा रही है। विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी सदन में छोटा सत्र होने की बात कही।12:18 PM, 01-Dec-2025
प्रश्नकाल में विधायक अभिलाष पांडेय ने युवाओं के रोजगार पर पूछा सवाल
कौशल विकास योजना में कितने युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया? जबलपुर में इस योजना में कितने लोगों को प्रशिक्षण दिया गया है? मंत्री गौतम टेटवाल ने सवाल का जवाब दिया कि मध्य प्रदेश में अब तक कुल 47856 युवाओं को प्रशिक्षण दिया है। जबलपुर जिले में कुल 1832 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश में कुल 34780 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है।11:28 AM, 01-Dec-2025
विधानसभा में दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि
इन दिवंगतों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने श्रद्धांजलि दी...- इन्दर सिंह गोठी, भूतपूर्व विधान सभा सदस्य
- राधेश्याम शुक्ल, भूतपूर्व विधान सभा सदस्य
- डॉ. सूर्यप्रकाश सक्सेना, भूतपूर्व विधान सभा सदस्य
- रजनी उपासने, भूतपूर्व विधान सभा सदस्य
- चन्द्र कुमार भनोत, भूतपूर्व विधान सभा सदस्य
- बनवारीलाल अग्रवाल, भूतपूर्व विधान सभा सदस्य
- शंकरलाल तिवारी, भूतपूर्व विधान सभा सदस्य
- लोरेन बी. लोबो, भूतपूर्व विधान सभा सदस्य
- ला. गणेशन, नागालैण्ड के राज्यपाल एवं भूतपूर्व राज्यसभा सदस्य
- श्रीप्रकाश जायसवाल, भूतपूर्व केन्द्रीय मंत्री
- सुभाष आहूजा, भूतपूर्व लोकसभा सदस्य
- धर्मेन्द्र, भूतपूर्व लोकसभा सदस्य एवं सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता
- दिनांक 10 नवम्बर, 2025 को दिल्ली के लालकिले के पास हुए कार विस्फोट में मृत एवं हताहत व्यक्ति
- दिनांक 19 नवम्बर, 2025 को छत्तीसगढ़ के राजनादगांव जिले के जंगल में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हॉक फोर्स के इंस्पेक्टर श्री आशीष शर्मा
विज्ञापन
विज्ञापन
11:21 AM, 01-Dec-2025
कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन
पूतना और गुड़िया।
- फोटो : अमर उजाला
11:10 AM, 01-Dec-2025
पूतना से बच्चों की सुरक्षा की मांग
पूतना के साथ नेता प्रतिपक्षा का जोरदार प्रदर्शन।
- फोटो : अमर उजाला
11:02 AM, 01-Dec-2025
छोटे सत्र देश में लोकतंत्र की हत्या
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार।
- फोटो : अमर उजाला
10:53 AM, 01-Dec-2025