सब्सक्राइब करें

Live

MP Vidhan Sabha Session Live: शीतकालीन सत्र में छिड़ी अतिक्रमण पर बहस, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गिनाए काम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Mon, 01 Dec 2025 01:01 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Madhya Pradesh Winter Session Live Updates in Hindi: सदन की कार्यवाही में छोटे सत्र के बाद अतिक्रमण के मुद्दे पर विपक्ष सरकार पर हमलावर बना हुआ है। नर्मदापुरम और इटारसी से लेकर पूरे प्रदेश को बताया पीड़ित।

Madhya Pradesh Vidhan Sabha Winter Session 2025 Live Supplementary Budget MP News in Hindi
मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

12:42 PM, 01-Dec-2025

जवाब में बोले विजयवर्गीय- ये बात सही नहीं है

नर्मदापुरम और इटारसी में बढ़ते अतिक्रमण पर विधायक सीतासरन शर्मा ने सदन का ध्यानाकर्षण करते हुए कहा कि सरकारी भूमि पर लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है। इस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जबाव देते हुए कहा कि नर्मदा पुरम में अतिक्रमण की वजह से लोगों का जीना दूभर हो गया, यह कहना सही नहीं है। नर्मदापुरम में हाथ ठेके के लिए अलग से हॉकर्स बनाया गया है। इन क्षेत्रों में समय-समय पर अतिक्रमण हटाया जाता है। अतिक्रमण हटाने की टीम ने 3 अतिक्रमण पाए हैं। उसको हटाने की कार्रवाई की जा रही है। 180 अस्थाई अतिक्रमण हटाये गए हैं।

विधायक शैलेंद्र जैन ने भी अतिक्रमण का उठाया मुद्दा
अतिक्रमण की समस्या केवल नर्मदा पुरम की नहीं, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश की है। लोगों का मोह अब शहर की तरफ से कम हो रहा है। प्रदीप लारिया ने भी नालों पर अतिक्रमण की बात कही। शहरों के चौक चौराहा पर भी अतिक्रमण हो रहा है, जो एक समस्या बन रही है।
 
12:28 PM, 01-Dec-2025

शीतकालीन सत्र कम दिनों के होने पर सदन में पक्ष-विपक्ष में टकराव

विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है। विधानसभा सत्र छोटा होता जा रहा है। सदन के अंदर विपक्ष ने हंगामा करते हुए सदन में  नारेबाजी शुरू कर दी। कैलाश विजयवर्गीय बोले- सागर में गागर भरना सीखें। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को शांत रहने की बात कही। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 4 दिन में ही 40 दिन का काम करें। आजकल वर्क फ्राम होम चल रहा है।
12:21 PM, 01-Dec-2025

भंवर सिंह शेखावत ने छोटे सत्र का मुद्दा उठाया

उन्होंने कहा कि सदन की कार्रवाई इतनी छोटी रहेगी तो कैसे काम होगा। अधिकारियों की भूमिका भी खत्म की जा रही है। विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी सदन में छोटा सत्र होने की बात कही।
12:18 PM, 01-Dec-2025

प्रश्नकाल में विधायक अभिलाष पांडेय ने युवाओं के रोजगार पर पूछा सवाल

कौशल विकास योजना में कितने युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया? जबलपुर में इस योजना में कितने लोगों को प्रशिक्षण दिया गया है? मंत्री गौतम टेटवाल ने सवाल का जवाब दिया कि मध्य प्रदेश में अब तक कुल 47856 युवाओं को प्रशिक्षण दिया है। जबलपुर जिले में कुल 1832 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश में कुल 34780 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है।
11:28 AM, 01-Dec-2025

विधानसभा में दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि

इन दिवंगतों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने श्रद्धांजलि दी...
  • इन्दर सिंह गोठी, भूतपूर्व विधान सभा सदस्य
  • राधेश्याम शुक्ल, भूतपूर्व विधान सभा सदस्य
  • डॉ. सूर्यप्रकाश सक्सेना, भूतपूर्व विधान सभा सदस्य
  • रजनी उपासने, भूतपूर्व विधान सभा सदस्य
  • चन्द्र कुमार भनोत, भूतपूर्व विधान सभा सदस्य
  • बनवारीलाल अग्रवाल, भूतपूर्व विधान सभा सदस्य
  • शंकरलाल तिवारी, भूतपूर्व विधान सभा सदस्य
  • लोरेन बी. लोबो, भूतपूर्व विधान सभा सदस्य
  • ला. गणेशन, नागालैण्ड के राज्यपाल एवं भूतपूर्व राज्यसभा सदस्य
  • श्रीप्रकाश जायसवाल, भूतपूर्व केन्द्रीय मंत्री
  • सुभाष आहूजा, भूतपूर्व लोकसभा सदस्य
  • धर्मेन्द्र, भूतपूर्व लोकसभा सदस्य एवं सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता
  • दिनांक 10 नवम्बर, 2025 को दिल्ली के लालकिले के पास हुए कार विस्फोट में मृत एवं हताहत व्यक्ति
  • दिनांक 19 नवम्बर, 2025 को छत्तीसगढ़ के राजनादगांव जिले के जंगल में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हॉक फोर्स के इंस्पेक्टर श्री आशीष शर्मा
11:21 AM, 01-Dec-2025

कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन

पूतना और गुड़िया। - फोटो : अमर उजाला
भोपाल- मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को छिंदवाड़ा सहित मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत के विरोध में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने भोपाल में धरना दिया। कांग्रेस विधायक सेना पटेल ने 'पूतना' का वेश धारण किया और अन्य कांग्रेस विधायकों ने 'ताबूत में गुड़िया' थाम रखी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
11:10 AM, 01-Dec-2025

पूतना से बच्चों की सुरक्षा की मांग

पूतना के साथ नेता प्रतिपक्षा का जोरदार प्रदर्शन। - फोटो : अमर उजाला
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में विधानसभा सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायकों ने छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से हुई मासूम बच्चों की मौत और प्रदेश में बच्चों पर बढ़ते अत्याचार को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विधायकों ने अनोखे सांकेतिक प्रदर्शन में भाजपा सरकार को पूतना बताते हुए बच्चों की सुरक्षा की मांग की।
11:02 AM, 01-Dec-2025

छोटे सत्र देश में लोकतंत्र की हत्या

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार। - फोटो : अमर उजाला
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा पहुंचते ही सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार से अनुरोध कि सत्र की अवधि बढ़ाई जाए। अगर सत्र छोटे होंगे तो प्रदेश और देश में लोकतंत्र की हत्या होगी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार घोटालों से बचना चाह रही है। इसलिए विधायकों  के सवाल बदले जा रहे हैं। स्मार्ट मीटर जबरन लगाए जा रहे हैं। बिजली बिल बढ़ाया जा रहा है।
10:53 AM, 01-Dec-2025

सदन में इन मुद्दों पर होगी चर्चा

सचिवालय को अब तक 1497 प्रश्न मिले हैं। जिसमें तारांकित 751, अतारांकित 746 प्रश्न, ध्यानाकर्षण 194, स्थगन प्रस्ताव 6, अशासकीय संकल्प 14, शून्यकाल 52 मिले हैं। वहीं नियम 139 की 2 सूचनाएं, 15 याचिकाएं, 2 शासकीय विधेयक प्राप्त हुए हैं।
10:43 AM, 01-Dec-2025

सबसे पहले नमन और श्रद्धांजलि

सत्र के दौरान शुरुआत में ही कई पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा फिल्म अभिनेता एवं पूर्व सांसद धर्मेन्द्र के निधन पर शोक व्यक्त किया जाएगा। इसके अलावा, दिल्ली में 10 नवंबर को हुए कार विस्फोट के मृतकों तथा राजनांदगांव जिले में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हॉक फोर्स इंस्पेक्टर आशीष शर्मा को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी।
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed