{"_id":"692d47efafbe9ac69602f447","slug":"bodies-of-two-brothers-found-on-the-roadside-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: शादी में से लौट रहे दो भाइयों के शव सड़क किनारे मिले, एक्सीडेंट या मर्डर, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: शादी में से लौट रहे दो भाइयों के शव सड़क किनारे मिले, एक्सीडेंट या मर्डर, पुलिस जांच में जुटी
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 01 Dec 2025 01:17 PM IST
सार
पुलिस मामले को एक्सीडेंट मान रही है, जबकि परिजन मर्डर की आशंका जता रहे हैं। रात को शादी से लौटते समय दोनों भाइयों ने परिजनों से फोन पर बात की हैं। अचानक फोन बंद होने से परिजन उनके साथ कुछ अनहोनी की आशंका व्यक्त कर रहे हैं।
विज्ञापन
मथुरा हाईवे पर मिले दो भाइयों के शव
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
शादी समारोह से लौट रहे दो भाइयों के शव सड़क किनारे पड़े मिले हैं। पुलिस मान रही है कि दोनों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है जबकि परिजन को हत्या की आशंका है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Trending Videos
30 नवंबर को अलीगढ़ के पंचनगरी निवासी सत्य प्रकाश और रविंद्र दोनों भाई एक शादी समारोह में गए थे। जब दोनों भाई शादी में से वापस लौट रहे थे तो उनकी अपने परिवार वालों से फोन पर बात हुई। अचानक फोन बंद हो गया। परिजनों को दोनों की चिंता होने लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
1 दिसंबर सुबह सासनी गेट थाना इलाके के मथुरा हाईवे पर सड़क किनारे पड़े मिले। पुलिस के मुताबिक रात को किसी वाहन ने दोनों भाइयों को रौंद दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। रात भर दोनों के शव वहीं पड़े रहे, सुबह राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों भाइयों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रात को शादी से लौटते समय दोनों भाइयों ने परिजनों से फोन पर बात की हैं। अचानक फोन बंद होने से परिजन उनके साथ कुछ अनहोनी की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। परिजनों को एक्सीडेंट नहीं मर्डर की संभावना नजर आ रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता लग सकेगा कि दोनों भाइयों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी या उनकी हत्या हुई।