{"_id":"692c749f0f563d7bf204b6f8","slug":"electricity-bill-relief-scheme-starts-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Electricity Bill: बिजली बिल राहत योजना आज से शुरू, बकाया बिल के भुगतान में दी जाएगी छूट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Electricity Bill: बिजली बिल राहत योजना आज से शुरू, बकाया बिल के भुगतान में दी जाएगी छूट
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 01 Dec 2025 01:15 AM IST
सार
बिजली बिल राहत योजना में कभी बिल जमा न करने वाले, लंबे समय से बिल नहीं जमा करने वाले और चोरी के प्रकरणों के समाधान वाले उपभोक्ताओं को शामिल किया गया है।
विज्ञापन
बिजली बिल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड 1 दिसंबर से बिजली बिल राहत योजना की शुरूआत कर रहा है। इससे हाथस जनपद के 32 हजार उपभोक्ताओं को राहत मिल सकती है।
Trending Videos
अधीक्षण अभियंता विश्वेंद्र चौहान ने बताया कि उपभोक्ताओं को कई चरणों में अपने बकाया बिल के भुगतान का मौका दिया जा रहा है। इस योजना में घरेलू दो किलोवाट तक तथा कामर्शियल एक किलोवाट भार के उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिलों के भुगतान में छूट दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह है योजना
- 1 से 31 दिसंबर तक पंजीयन कराने वाले उपभोक्ताओं को सरचार्ज में पूरी और मूल बिल के बकाये में 25 फीसदी की छूट मिलेगी।
- जनवरी में 20 फीसदी और फरवरी में 15 फीसदी छूट मिलेगी।
- एमएलवी 1 (घरेलू) अधिकतम दो किलोवाट और एलएमवी 2 (वाणिज्यिक) एक किलोवाट तक के उपभोक्ताओं को बिजली बिल बकाये में राहत दी जा रही है।
- योजना का लाभ एक दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक उठा सकते हैं।
- योजना में कभी बिल जमा न करने वाले, लंबे समय से बिल नहीं जमा करने वाले और चोरी के प्रकरणों के समाधान वाले उपभोक्ताओं को शामिल किया गया है।
- योजना में छूट प्राप्त करने के लिए www.uppcl.org वेबसाइट के माध्यम से अथवा किसी भी विभागीय खंड एवं उपखंड कार्यालय में जाकर पंजीकरण कराया जा सकता है।
- पंजीकरण के दौरान 2000 रुपये जमा करने होंगे।
- पंजीकरण कराते समय शेष बकाया विद्युत बिल का भुगतान करने के लिए विकल्प उपलब्ध होंगे, जिसमें से उपभोक्ता द्वारा एक विकल्प का चयन किया जाएगा।
- योजना की जानकारी 1912 से भी ली जा सकती है।