{"_id":"692c9c63976382ad3c05c288","slug":"counseling-of-students-for-career-development-hathras-news-c-56-1-hts1003-141037-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: कॅरिअर संवारने के लिए विद्यार्थियों की जा रही काउंसिलिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: कॅरिअर संवारने के लिए विद्यार्थियों की जा रही काउंसिलिंग
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से विद्यार्थियों के भविष्य संवारने की दिशा में कॅरिअर काउंसिलिंग कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के 23 राजकीय इंटर कॉलेजों में कक्षा नौ से 12वीं तक के विद्यार्थियों को उनके विषयों तथा रुचियों के अनुरूप कॅरिअर चुनने से लेकर उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं तक की विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है।
काउंसिलिंग सत्रों में शिक्षा, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, विज्ञान, कला, वाणिज्य, खेल और सामाजिक सेवाओं से जुड़े विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जा रहा है। वरिष्ठ शिक्षकों, डॉक्टरों, इंजीनियरों एवं प्रशिक्षित काउंसलर्स द्वारा विद्यार्थियों को कॅरियर के बारे में बताया जा रहा है। इसके साथ उन्हें समझाया जा रहा है कि किस क्षेत्र में कौन सी योग्यता, कौशल और तैयारी आवश्यक है।
इन सत्रों में प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे यूपीएससी, रेलवे, बैंकिंग, नीट, जेईई, एवं राज्य स्तरीय परीक्षाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है। साथ ही विद्यार्थियों को समय प्रबंधन, लक्ष्य निर्धारण, तनाव नियंत्रण, अध्ययन तकनीक और डिजिटल लर्निंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया जा रहा है। डीआईओएस संत प्रकाश ने बताया है कि इन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों के अलावा उनके परिजनों से भी प्रतिभाग कराया जा रहा है, जिससे वह भी बच्चे की रूचि के बारे में जान सकें।
Trending Videos
काउंसिलिंग सत्रों में शिक्षा, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, विज्ञान, कला, वाणिज्य, खेल और सामाजिक सेवाओं से जुड़े विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जा रहा है। वरिष्ठ शिक्षकों, डॉक्टरों, इंजीनियरों एवं प्रशिक्षित काउंसलर्स द्वारा विद्यार्थियों को कॅरियर के बारे में बताया जा रहा है। इसके साथ उन्हें समझाया जा रहा है कि किस क्षेत्र में कौन सी योग्यता, कौशल और तैयारी आवश्यक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन सत्रों में प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे यूपीएससी, रेलवे, बैंकिंग, नीट, जेईई, एवं राज्य स्तरीय परीक्षाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है। साथ ही विद्यार्थियों को समय प्रबंधन, लक्ष्य निर्धारण, तनाव नियंत्रण, अध्ययन तकनीक और डिजिटल लर्निंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया जा रहा है। डीआईओएस संत प्रकाश ने बताया है कि इन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों के अलावा उनके परिजनों से भी प्रतिभाग कराया जा रहा है, जिससे वह भी बच्चे की रूचि के बारे में जान सकें।