सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hathras News ›   14 people lost their lives during Traffic Month

Hathras News: यातायात माह में 14 लोगों ने गंवाई अपनी जान

Aligarh Bureau अलीगढ़ ब्यूरो
Updated Mon, 01 Dec 2025 01:07 AM IST
विज्ञापन
14 people lost their lives during Traffic Month
विज्ञापन
यातायात माह में पुलिस प्रशासन सड़क हादसों पर लगाम नहीं लगा पा रहा है। लगातार चेकिंग व हजारों चालान के बावजूद 67 से अधिक हादसों में 24 लोगों की जान चली गई। इन हादसों में 92 लोग घायल हुए, जिनमें से 35 लोग गंभीर हैं। मरने वालों में 25 से 40 वर्ष के लोग अधिक हैं। इनमें दुपहिया वाहन चालकों की संख्या 14 है। घायलों में भी सर्वाधिक दुपहिया वाहन चालक ही हैं, जिन्होंने हेलमेट का प्रयोग नहीं किया था। बढ़ती जनसंख्या के कारण सड़कों पर बढ़ता वाहनों का बोझ, ट्रैफिक सेंस की कमी इन हादसों की मूल वजह है।
Trending Videos






जागरूक नहीं कर पाई पुलिस



हर साल नवंबर माह को यातायात जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है। गोष्ठी होती हैं, सेमिनार की जाती हैं। प्रचार सामग्री बंटती है और तरह-तरह से वाहन चालकों को जागरूक करने का प्रयास किया जाता है। इस बार भी यातायात व सिविल पुलिस ने यह सब किया, लेकिन लोगों ने सबक नहीं लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन




कुछ प्रमुख सड़क दुर्घटनाएं



जिले में इस माह ऐसी दुर्घटनाएं हुईं, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। एक नवंबर को सादाबाद में बाइक फिसलने से युवक का सिर डिवाइडर से टकराया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह फिरोजाबाद से अपने भाई की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहा था। पांच नवंबर को मथुरा रोड पर गड्ढे से बचने के प्रयास में बाइक सवारों को सामने से आ रही कार ने रौंद दिया था। अत्यधिक खून बहने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी, जबकि दूसरा गंभीर घायल था। छह नवंबर को सासनी के समामई पर तेज रफ्तार दूध के टैंकर ने रोडवेज बस में टक्कर मार दी थी। टैंकर चालक शराब के नशे में था। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए थे। एक बच्चे सहित चार की मौत हुई थी और 21 लोग घायल हुए थे। 13 नवंबर को सिकंदराराऊ में ट्रक व रोडवेज बस की भिड़ंत में बस चालक की मौत हो गई थी।



16 नवंबर को सहपऊ में दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, जबकि पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 23 नवंबर की सुबह इगलास रोड पर हादसा हुआ। मंदिर से पैदल लौट रहे मां-बेटे को डंपर ने कुचल दिया था, दोनों की मौत हो गई। इसी दिन मथुरा-बरेली मार्ग पर बाइक सवार दूल्हे के भाई की मौत हो गई थी। 28 नवंबर को एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, जिससे 20 यात्री घायल हुए।



नियमों की अनदेखी के कारण सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। यातायात माह में लोगों को जागरूक किया गया, लेकिन फिर भी लोग हेलमेट, स्पीड लिमिट व अन्य नियमों का पालन नहीं कर रहे। पूरा प्रयास कर रहे हैं लोग जागरूक हों और दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।



-रामानंद कुशवाहा, एएसपी



सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े
वर्ष दुर्घटनाएं मौत घायल

2025 479 289 504

2024 489 304 443

2023 393 250 378

2022 366 209 283

2021 350 237 279
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed