Good News: अलीगढ़ में बिड़ला ग्रुप लगाएगा सीमेंट की बड़ी फैक्टरी, 600 बीघा भूमि की तलाश, मिलेंगी नौकरियां
अलीगढ़ जिले में मंगलम सीमेंट, अल्ट्राटेक, जेके सीमेंट व वंडर सीमेंट की फैक्टरी लगी है। बिड़ला सीमेंट की भी फैक्टरी खोलने की प्लानिंग है। जिसके लिए बिड़ला ग्रुप ने उद्योग विभाग से संपर्क किया गया है। जिसके द्वारा अपनी यूनिट लगाने को 600 बीघा जमीन की डिमांड की गई है।
विस्तार
सीमेंट फैक्टरी का हब बनते जा रहे अपने अलीगढ़ जिले में बिड़ला ग्रुप भी प्लांट लगाने जा रहा है। कंपनी की ओर से उद्योग विभाग से संपर्क किया गया है। साथ में जिले में रेलवे लाइन के सहारे 600 बीघा जमीन भी खोजी जा रही है। उद्योग विभाग से भी जमीन खोजने में मदद मांगी है। इस तरह इस यूनिट के लगने पर जिले में पांच सीमेंट फैक्टरी हो जाएंगी। चार अब तक चल रही हैं।
अलीगढ़ जिले में निवेश प्रस्ताव के लिए कई बड़ी इकाइयां संपर्क में हैं। इसी क्रम में बिड़ला ग्रुप द्वारा भी यहां जमीन खोजी जा रही है। उनकी ओर से जल्द निवेश प्रस्ताव मिलने की संभावना है।-बीरेंद्र सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग
विज्ञापनविज्ञापन
अब तक ये सीमेंट फैक्टरी
जिले में जवां कासिमपुर इलाके में मंगलम सीमेंट, अल्ट्राटेक व जेके सीमेंट की फैक्टरी लगी हैं। वहीं गभाना इलाके में वंडर सीमेंट की फैक्टरी लगी है। बिड़ला के आने के बाद यहां आंकड़ा पांच हो जाएगा।
एनसीआर से बाहर खुर्जा से करीबी प्रमुख कारण
अपने जिले में सीमेंट यूनिटों के लगातार खुलने की प्रमुख वजह एनसीआर से बाहर खुर्जा से करीबी है। खुर्जा के पावर प्लांट से सीमेंट यूनिटों को फलाईऐश आसानी से मिल जाती है। दूसरा एनसीआर से बाहर होने के कारण प्रदूषण संबंधी एनओसी भी आसानी से मिल जाती है। इसलिए अलीगढ़ में सीमेंट यूनिटें लगातार बढ़ रही हैं। अब से पहले जिले में चार यूनिटें संचालित हैं।
अब बिड़ला कॉरपोरेशन द्वारा अपनी यूनिट भी यहां लगाने के लिए उद्योग विभाग से संपर्क किया गया है। जिसके द्वारा अपनी यूनिट लगाने को 600 बीघा जमीन की डिमांड की गई है। उद्योग विभाग से मिली जानकारी के अनुसार खुद कंपनी के अधिकारी व उद्योग विभाग के लोग इस यूनिट के लिए रेलवे लाइन के सहारे गभाना से लेकर मडराक तक व जवां इलाके में भूमि खोज रहे हैं। किसानों से भूमि मिलने की सहमति मिलते ही कंपनी की ओर से निवेश प्रस्ताव दे दिया जाएगा।