नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट: टूर्नामेंट जारी, मोहाली और एएमयू के बीच सेमीफाइनल आज
मार्क क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली ने एमडीयू रोहतक को चार विकेट से हरा दिया। मैच जीतकर मोहाली की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई।
विस्तार
नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में जामिया मिल्लिया इस्लामिया नई दिल्ली, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर, गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली की टीमों ने जीत दर्ज की। 1 दिसंबर को मोहाली और एएमयू के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
एएमयू के विलिंग्डन पवेलियन मैदान पर खेले गए 20 ओवर के मैच में जामिया मिल्लिया इस्लामिया नई दिल्ली ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी हरियाणा को छह विकेट से हरा दिया। कुरुक्षेत्र की टीम 20 ओवर में 143 रन पर सिमट गई। जवाब में उतरी जामिया ने 17.5 ओवर में 145 रन बनाकर छह विकेट से मैच जीत लिया। एमएलसी प्रो. तारिक मंसूर ने कैफ को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
स्टेडियम में खेले गए मैच में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर ने चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी भिवानी को एकतरफा मुकाबले में 175 रन से हरा दिया। अमृतसर की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट पर 237 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भिवानी की टीम 10.4 ओवर में 62 रन पर सिमट गई। अमृतसर के दीपांशु ने 3.4 ओवर में पांच रन देकर पांच विकेट झटके।
मुरादाबाद की जीत, मोहाली का विजय अभियान जारी
पावना के मैदान पर खेले गए मैच में गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद ने छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर को हरा दिया। कानपुर की टीम 19.3 ओवर में 133 रन सिमट गई। देवांश ने 31 रन व उत्कर्ष ने 29 रन बनाए। मुरादाबाद के सार्थक चौधरी ने छह विकेट झटके। जवाब में उतरी मुरादाबाद ने 16.5 ओवर में 134 रन बनाकर आठ विकेट से मैच जीत लिया।
मार्क क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली ने एमडीयू रोहतक को चार विकेट से हरा दिया। रोहतक की टीम 30 ओवर में 142 रन पर सिमट गई। मोहाली के हर्षदीप सिंह ने चार व रितिक ने दो विकेट हासिल किए। जवाब में उतरी मोहाली ने 24.2 ओवर में 143 रन बनाकर छह विकेट से मैच जीत लिया। मैच जीतकर मोहाली की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई।
ये रहे निर्णायक
हितेश श्रीवास्तव, मेराज अहमद, एके शर्मा, मसूदुज्जफर अमीनी, युसूफ मुस्तफा अहद रहे।
युवा शक्ति बड़ी पूंजी : प्रो. तारिक
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. तारिक मंसूर ने कहा कि युवा शक्ति किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी है। खेल न सिर्फ शारीरिक क्षमता को बढ़ाते हैं, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना का भी विकास करते हैं। प्रदेश व केंद्र सरकार खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। यहां क्रिकेट प्रशिक्षक डॉ. फैसल शेरवानी, प्रो. मुईन उद्दीन, मजहर उल कमर, अनीस उर रहमान खान, अरशद महमूद, खुसरो मारूफ, हामिद अली, सरफराज खान आदि मौजूद रहे।