{"_id":"692d47dbd27ffced8b06ccbd","slug":"weather-in-jammu-and-kashmir-will-remain-dry-till-december-5-snowfall-is-likely-on-december-4-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"कश्मीर में कड़ाके की ठंड: सर्दी ने बढ़ाई मुश्किलें, खांसी और जुकाम के बढ़े मरीज; घर से निकलना हुआ मुश्किल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कश्मीर में कड़ाके की ठंड: सर्दी ने बढ़ाई मुश्किलें, खांसी और जुकाम के बढ़े मरीज; घर से निकलना हुआ मुश्किल
अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Mon, 01 Dec 2025 01:17 PM IST
सार
कश्मीर घाटी में कड़ाके की सर्दी जारी है, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 1.9 डिग्री और पहलगाम में माइनस 0.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार 5 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 4 दिसंबर को कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है।
विज्ञापन
श्रीनगर की डल झील में नावों में रखी सब्जियों के साथ स्थानीय लोग।
- फोटो : बासित जरगर
विज्ञापन
विस्तार
कश्मीर घाटी में लगातार सर्दी कहर बरपा रही है। न्यूनतम तापमान की बात करें तो पारा लगातार माइनस में रिकॉर्ड किया जा रहा है। इससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। सोमवार को श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 1.9 डिग्री जबकि पहलगाम में माइनस 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश में 5 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा।
Trending Videos
कड़ाके की ठंड के कारण सुबह के समय घरों से निकलने में बच्चों और नौकरी पेशा लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि जम्मू-कश्मीर में पांच दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा लेकिन शीतलहर जारी रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम विभाग की ओर से दिए गए आंकड़ों के अनुसार गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 0.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। स्थानीय निवासी अब्दुल रजाक ने कहा कि सुबह के समय घना कोहरा होता है। जहां पानी के स्रोत हैं उनकी ऊपरी परत जमी होती है। सड़कों पर वाहनों को भी चलने में दिक्कत आती है। दिन में भी धूप में कोई तपिश नहीं जिससे दिन में भी ठंड महसूस होती।
मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के एक अधिकारी ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में 5 दिसंबर तक मौसम ज्यादातर शुष्क रहने की उम्मीद है। ज्यादातर हिस्सों में बारिश का अनुमान नहीं है। 4 और 5 दिसंबर को ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। खासकर 4 दिसंबर की शाम से और ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है। उधर सर्दी में खांसी और जुकाम के मरीज भी बढ़ने लगे हैं। रोजाना ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ी है।