सब्सक्राइब करें

MPBSE 10th 12th Result Live: एमपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, 10वीं और 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट देखें यहां

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: रवींद्र भजनी Updated Thu, 25 May 2023 02:20 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

MP Board 10th 12th Result 2023 MPBSE Live Updates: एमपी बोर्ड के कक्षा-10वीं और कक्षा-12वीं के नतीजे जारी हो गए हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने परीक्षा परिणाम घोषित किए और सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

MPBSE Board Result 2023 Live: MP Board MPBSE Class 10th 12th Results Today Out at mpbse.nic.in
एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

02:19 PM, 25-May-2023
सागर की दीक्षा ने प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया
सागर जिले की रहली तहसील की छात्रा दीक्षा खरे वाणिज्य समूह में प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर के आचार्यजनों को दिया है। दीक्षा भविष्य में कलेक्टर बनकर देश सेवा करना चाहती हैं।
02:02 PM, 25-May-2023
मौली नेमा ने कला संकाय में मारी बाजी - फोटो : अमर उजाला
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा ज्ञानदीप स्कूल की छात्रा मौली अनिल नेमा ने कला संकाय में प्रदेश में टॉप किया हैं। मौली ने 12वीं की परीक्षा में 97.8 फीसदी अंक प्रथम करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है। मौली ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया है। मध्यप्रदेश की कक्षा बारहवीं की मेरिट लिस्ट में मौली नेमा ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है। रिजल्ट आने के बाद नेमा परिवार में खुशी का माहौल है। परिजनों ने सफलता पर मौली को मिठाई खिलाकर बधाई दी वहीं, आस पड़ोस के लोगों और रिश्तेदारों ने भी शुभकामनाएं दीं।
 
01:21 PM, 25-May-2023
हायर सेकण्डरी की परीक्षा के लिए नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए प्रदेश में कुल 3622 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षायें आयोजित की गई थी। हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में इस वर्ष 727044 नियमित परीक्षार्थी तथा 115567 स्वाध्यायी परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा में 137 नकल प्रकरण बने, जो विगत वर्षों में न्यूनतम हैं।

आज 726039 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। इनमें 279257 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में 121507 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में 602 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कुल 401366 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं, जिनका परीक्षाफल 55.28% रहा है। 112872 नियमित परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है।
 
01:19 PM, 25-May-2023
12वीं के 55.28% नियमित परीक्षार्थी हुए सफल
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2 मार्च से 5 अप्रैल 2023 के बीच कराई गई थी। इस वर्ष 55.28% नियमित परीक्षार्थी तथा 18.15% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। 52.00% नियमित छात्र तथा 58.75% नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल हुई हैं। जिनकी संकायवार, अस्थाई प्रावीण्य सूची जारी की गई। प्रावीण्य सूची में कला (मानविकी संकाय) 18 परीक्षार्थी, विज्ञान (गणित) संकाय 55 परीक्षार्थी, विज्ञान (जीवविज्ञान) संकाय 31 परीक्षार्थी वाणिज्य संकाय 67 परीक्षार्थी, कृषि संकाय 8 परीक्षार्थी, ललितकला + गृहविज्ञान 3 परीक्षार्थी द्वारा प्रदेश स्तर की अस्थाई प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है।
 
01:09 PM, 25-May-2023
हाईस्कूल में छात्राओं ने मारी बाजी
इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों में छात्राओं ने छात्रों से बाजी मारी है। उत्तीर्ण छात्रों का परीक्षाफल 60.26% तथा उत्तीर्ण छात्राओं का परीक्षाफल 66.47% रहा है। बीते साल की तरह ही इस वर्ष भी हाईस्कूल परीक्षा में दो विषयों में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता प्रदान की गई है।

माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 2023 हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में सम्मिलित मानसिक विकलांग, नेत्रहीन एवं मूक बधिर छात्रों के परीक्षाफल भी मण्डल द्वारा घोषित किए गए। इस श्रेणी में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 42.77% तथा छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 40.23% रहा है। इस श्रेणी के 41.81% परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।
 
01:08 PM, 25-May-2023
कक्षा 10वीं के पांच लाख से ज्यादा परीक्षार्थी हुए सफल
आज 815202 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। इनमें 339441 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 173290 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 3224 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कुल 515955 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं, जिनका परीक्षाफल 63.29% रहा है। 82335 परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
01:06 PM, 25-May-2023
हाईस्कूल परीक्षा 3854 केन्द्रों पर हुई थी आयोजित
हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए इस वर्ष नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए प्रदेश में कुल 3854 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाएं आयोजित की गई थी। हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों के रूप में 815364 परीक्षार्थी तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के रूप में 130971 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा में 104 नकल प्रकरण बने, जो विगत वर्षों में न्यूनतम हैं।
01:04 PM, 25-May-2023
हाईस्कूल परीक्षा में 63.29% नियमित परीक्षार्थी हुए थे शामिल
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 01 मार्च से 27 मार्च 2023 के बीच कराई गई थी। हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 63.29% नियमित परीक्षार्थी तथा 17.11% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। 60.26% नियमित छात्र एवं 66.47% नियमित छात्राएं परीक्षा में सफल हुई हैं।


12:57 PM, 25-May-2023
जीव विज्ञान समूह
जीव विज्ञान में छतरपुर के विकास द्विवेदी पहले स्थान पर रहे, शाजापुर के रितिक पटेल दूसरे और सतना की निकिता अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहीं।

12:57 PM, 25-May-2023
कृषि समूह के टॉपर्स
कृषि समूह में होशंगाबाद के अनुज कुमार ठाकुर ने टॉप किया।  दूसरे स्थान पर मुरैना की श्रद्धा विनोद कुमार और तीसरे स्थान पर सतना के सत्यम साहू रहे। ललित कला और गृह विज्ञान में देवास की कंचन पहले स्थान पर, खरगोन की योगिता पाटीदार दूसरे और छतरपुर की साधना राजपूत तीसरे स्थान पर रहीं।
 
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed