02:20 PM, 23-Jan-2026
मस्जिद में निर्धारित समय पर नमाज अदा कराई गई
भोजशाला परिसर स्थित मस्जिद में निर्धारित समय पर नमाज अदा कराई गई। प्रशासन द्वारा वज्र वाहन के माध्यम से मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों को सुरक्षा व्यवस्था के बीच परिसर तक लाया गया। करीब 20 मिनट तक नमाज संपन्न होने के बाद सभी समाजजनों को सुरक्षित रूप से वापस ले जाया गया।
02:09 PM, 23-Jan-2026
मस्जिद वाले हिस्से में मुस्लिम समाज के कुछ प्रतिनिधि मौजूद नजर आए
धार में भोजशाला परिसर के मस्जिद वाले हिस्से में मुस्लिम समाज के कुछ प्रतिनिधि मौजूद नजर आए। वे नमाज अदा करने के लिए पहुंचे हैं। मस्जिद वाले हिस्से को टेंट लगाकर कवर किया गया है। बताया जा रहा है कि मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों को राधू टॉकीज की तरफ से लाया गया। इसके साथ ही 11 पास जारी किए गए थे।
01:47 PM, 23-Jan-2026
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने दी जानकारी
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने चर्चा में बताया कि भोजशाला परिसर में पूजन हवन शांतिपूर्ण एवं श्रद्धापूर्वक चल रहा है नमाज के लिए 1 बजे 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है आम जनता से अपेक्षा की गई है कि वे इस संबंध में किसी भी तरह की कोई अपवाह नहीं फैलायें। आधिकारिक सूचना 3 बजे के पश्चात दी जाएगी।
01:22 PM, 23-Jan-2026
मस्जिद वाले हिस्से को अफसरों ने टेंट से ढकवा दिया
12:57 PM, 23-Jan-2026
धर्मसभा शुरू
12:54 PM, 23-Jan-2026
मस्जिद वाले हिस्से को अफसरों ने टेंट से ढकवाया
भोजशाला की मस्जिद वाले हिस्से को अफसरों ने टेंट से ढकवा दिया है। इसके अलावा भोजशाला की छत के एक हिस्से पर भी सफेद टेंट लगाया गया है।
12:28 PM, 23-Jan-2026
शोभायात्रा में बड़ी संख्या में मौजूद रहे लोग
12:03 PM, 23-Jan-2026
भीड़ के कारण बुजुर्ग श्रद्धालु हुए बेहोश, स्वास्थ्य केंद्र में मिला उपचार
वसंत उत्सव के दौरान भोजशाला के मुख्य गेट पर श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचे, जिससे परिसर में भीड़ का माहौल बना रहा। इसी बीच कतार में खड़े एक बुजुर्ग श्रद्धालु की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए। मौके पर मौजूद प्रशासन और स्वयंसेवकों की मदद से बुजुर्ग को मीडिया सेंटर के नजदीक स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार दिया। उपचार के बाद बुजुर्ग श्रद्धालु की हालत सामान्य बताई जा रही है। डॉक्टरों द्वारा उनकी लगातार निगरानी की जा रही है। जानकारी के अनुसार भीड़ के चलते कुछ अन्य श्रद्धालुओं की भी तबीयत खराब होने की शिकायत सामने आई थी, जिन्हें मौके पर ही उपचार उपलब्ध कराया गया।
11:57 AM, 23-Jan-2026
भोजशाला पहुंची शोभायात्रा
शोभायात्रा भोजशाला पहुंची। बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष भगवा पताकाएं लेकर शामिल हुए। यात्रा में शामिल युवक 'खाली कर दो रास्ते, भोजशाला के वास्ते' के नारे लगाते नजर आए। शोभायात्रा में डीजे वाहन भी शामिल रहे।
11:50 AM, 23-Jan-2026
मां वाग्देवी के तेल चित्र
शोभायात्रा धार के लालबाग से शुरू होकर भोजशाला पहुंच रही है। भोजशाला मां वाग्देवी के तेल चित्र को भोजशाला में ले जाकर उसके बाद यात्रा का मोती बाग चौक में समापन होगा।