Varanasi Crime: इंडिगो से बकरी चोरी करने पहुंचे हथियारबंद चोर, असलहा दिखाकर लोगों को डराया; पहुंची पुलिस
Varanasi News: ग्रामीणों की सूचना पाकर माैके पर बड़ागांव थाने की पुलिस पहुंच गई। पूछताछ के बाद कार को जब्त कर लिया गया। वहीं, आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है।
विस्तार
बड़ागांव थाना क्षेत्र के अवसानपुर गांव स्थित एक बस्ती में शुक्रवार सुबह हथियारबंद चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। चोरी का विरोध करने पर बदमाशों ने ग्रामीणों पर असलहा तान दिया। हालांकि, ग्रामीणों की एकजुटता के चलते चोरों को अपनी कार मौके पर ही छोड़कर पैदल फरार होना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार तड़के करीब चार नकाबपोश बदमाश एक इंडिगो कार से गांव पहुंचे। गाड़ी की आवाज सुनकर कुछ ग्रामीणों की नींद खुल गई। गांव निवासी अर्जुन जब घर से बाहर निकले और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की तो बदमाशों ने जवाब देने के बजाय असलहा निकाल लिया और गोली मारने की धमकी दी। भयभीत अर्जुन ने घर में जाकर शोर मचाया, जिसकी आवाज सुनकर उनके बड़े भाई समेत आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने की कार्रवाई
शोरगुल बढ़ते ही पूरी बस्ती के लोग लाठी-डंडा लेकर एकत्र हो गए। खुद को घिरता देख बदमाश घबरा गए और अपनी कार मौके पर छोड़कर असलहा लहराते हुए फरार हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी बस्ती में लगातार चोरियां हो रही हैं। अब तक करीब 10 बकरियां चोरी की जा चुकी हैं, जिनमें रवींद्र की पांच, बनारसी की तीन और बेचू पाल की दो बकरियां शामिल हैं। शुक्रवार रात बदमाश सुभाष की बकरी चुराने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सफल नहीं हो सके।
इस दौरान ग्रामीणों ने कार क्षतिग्रस्त कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में ले लिया। बड़ागांव थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी के नंबर के आधार पर मालिक की पहचान कर बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
