सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Cough syrup case Shubham office sealed heavy police presence team also arrived from Sonbhadra

UP: कफ सिरप...मुख्य सरगना के पिता भोला की 28 करोड़ की संपत्ति जब्त, NDPS एक्ट में सबसे बड़ी कार्रवाई

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Fri, 23 Jan 2026 11:49 AM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi Crime: वाराणसी में सिगरा और सोनभद्र से आई पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है। कफ सिरप कारोबार के सरगना शुभम जायसवाल की 28 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जाएगी।

Cough syrup case Shubham office sealed heavy police presence team also arrived from Sonbhadra
शुभम के ऑफिस के बाहर माैजूद पुलिस टीम। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Varanasi News: कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी के खिलाफ सोनभद्र पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। तस्करी के मुख्य सरगना बताए जा रहे शुभम जायसवाल के पिता भोला की 28.50 करोड़ की सम्पत्ति जब्त की जा रही है। वाराणसी के रामकटोरा में शुभम जयसवाल की पत्नी वैशाली और मां शारदा देवी के नाम से सम्पति जब्त की गई है।

Trending Videos




कोर्ट के आदेश पर सोनभद्र पुलिस ने शुक्रवार को वाराणसी पहुंचकर यह कार्रवाई की। जब्त की गई संपत्ति में बादशाह बाग़ कॉलोनी का आलीशान मकान, व्यावसायिक भवन आदि शामिल है। पुलिस का दावा है कि यह संपत्ति अवैध कमाई से अर्जित कि गई है। इसे एनडीपीएस एक्ट में अब तक की सबसे बड़ी जब्ती मानी जा रही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई संगठित अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है। उन्होंने कहा कि भोला जायसवाल पर सोनभद्र में दर्ज़ मामले में जांच के बाद अदालत की ओर से 22 जनवरी को कुर्की का आदेश दिया गया। 

इसके बाद सोनभद्र से पुलिस टीम को वाराणसी भेजा गया है। कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी समाज के लिए गंभीर खतरा है और ऐसे अपराधों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। एसपी ने स्पष्ट किया कि जिले में नशे के अवैध कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। 

इस मामले में जांच के दौरान आरोपी द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों की पहचान कर उन्हें कुर्क करने की प्रक्रिया पूरी की गई। उन्होंने कहा कि सोनभद्र पुलिस भविष्य में भी संगठित अपराध, नशा तस्करी और अवैध गतिविधियों के खिलाफ कठोर और सतत कार्रवाई जारी रखेगी। आमजन से भी अपील की गई है कि इस तरह के अपराधों की सूचना पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

बैंक खाते / जमा धनराशि
1. Indian Bank, शम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय शाखा, वाराणसी

  • खाता सं0 7622620712 – ₹ 53,93,276/- (फिक्स्ड डिपॉजिट)
  • खाता सं0 8069294902 – ₹ 60,00,000/- (फिक्स्ड डिपॉजिट)
  • खाता सं0 7610416827 – ₹ 1,44,226.94/- (डेबिट फ्रीज)
  • खाता सं0 7724136676 – ₹ 5,45,380.05/- (डेबिट फ्रीज)

2. वाहन (चल संपत्ति)

  • Mercedes-Benz GLS-450D 4MATIC
  • रजिस्ट्रेशन नं0 UP-32-PV-1111
  • क्रय मूल्य – ₹ 1,37,25,000/-
  • वर्तमान अनुमानित मूल्य – ₹ 1,22,15,000/-

3. अचल संपत्ति (आवासीय भवन)
1. मकान संख्या C-27/142-C-1, मऊजा जगतगंज, चेतगंज, परगना देहात अमानत सदर, वाराणसी

  • स्वामिनी – शारदा जायसवाल (पत्नी भोला प्रसाद)
  • क्रय मूल्य – ₹ 1,98,00,000/-
  • रजिस्ट्री दिनांक – 16.02.2023

2. मकान संख्या C-19/15-M-3-A-6, हबीबपुरा लल्लापुरा खुर्द वार्ड, वाराणसी

  • स्वामिनी – शारदा जायसवाल (पत्नी भोला प्रसाद)
  • क्रय मूल्य – ₹ 1,05,00,000/-
  • रजिस्ट्री दिनांक – 14.02.2023

3. मकान / भवन संख्या – B-38/2-63-65-N

  • तुलसीपुर वार्ड, भेलूपुर, परगना देहात अमानत, जनपद वाराणसी
  • स्वामिनी – शारदा जायसवाल पत्नी भोला प्रसाद
  • (प्रोपराइटर – Shaili Traders)
  • क्रय / अनुमानित मूल्य – ₹23,00,00,000/- (₹23 करोड़)
  • रजिस्ट्री दिनांक – 05.07.2025
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed