सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jaunpur News ›   man amputated his toe to get admission in MBBS through disabled quota

UP: दिव्यांग कोटे से MBBS करने के लिए सूरज ने खुद ही काट लिया पैर का पंजा, डायरी और प्रेमिका ने खोली दी पोल

संवाद न्यूज एजेंसी, जौनपुर Published by: विकास कुमार Updated Thu, 22 Jan 2026 09:23 PM IST
विज्ञापन
सार

सूरज भास्कर डीफार्मा कर चुका नीट की तैयारी कर रहा था। 2026 में उसे हर हाल में एमबीबीएस में दाखिला लेना था। पुलिस को कॉल डिटेल , प्रेमिका के बयान और युवक की व्यक्तिगत डायरी से इसके मंसूबों के बारे में पता चल गया। अब सूरज के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। 

man amputated his toe to get admission in MBBS through disabled quota
अस्पताल में भर्ती सूरज भास्कर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूपी के जौनपुर स्थित लाइन बाजार थानाक्षेत्र के खलीलपुर में सूरज भास्कर (24) के बाएं पैर का पंजा काटे जाने के मामले का खुलासा पुलिस ने गुरुवार को किया। पुलिस ने दावा किया कि सूरज ने डीफार्मा किया है। नीट की तैयारी में लगा है। दिव्यांग कोटे से एमबीबीएस में दाखिला मिल जाए इसलिए खुद ही अपने पैर का पंजा काट लिया था । यह सच युवक की व्यक्तिगत डायरी और प्रेमिका के बयान से सामने आ सका। मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अब मामले में एफआर लगाई जाएगी। पुलिस को धोखे में रखने वाले सूरज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos

पैर में बची केवल एड़ी
सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता के मुताबिक, रविवार (18 जनवरी 2026) को सूचना मिली थी कि सूरज के साथ रात 12 बजे मारपीट की गई थी। जब वह सुबह सोकर उठा तो उसके बाएं पैर का पंजा काट लिया था। केवल एड़ी ही बची थी। पुलिस ने सूरज के बयान और तहरीर के आधार पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की और जांच शुरू कर दी। पुलिस की जांच में पीड़ित ने बार-बार बयान बदला और भरमाने का प्रयास किया। इससे शक की सुई गहरा गई। 

विज्ञापन
विज्ञापन

किसी भी कीमत पर 2026 में MBBS में दाखिला लेना चाहता था सूरज
इसके बाद पुलिस ने सूरज की कॉल डिटेल निकलवाई। इससे पता चला कि उसकी एक प्रेमिका है जिससे वह शादी करना चाहता है। पुलिस की जांच और प्रेमिका से पूछताछ में पता चला कि सूरज 2026 में किसी भी कीमत पर एमबीबीएस में दाखिला लेना चाहता है। अक्तूबर में वह बीएचयू गया था। दिव्यांगता के कुछ जरूरी दस्तावेज बनवाने की कोशिश की थी लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। निराश होकर लौटा तो खुद ही दिव्यांग बनने का फैसला किया और अपने पैर का पंजा काट लिया। पंजा साफ-सुथरे ढंग से काटा गया था। ऐसा लग रहा था कि मशीन का इस्तेमाल किया गया है। हथियार से वार करके पंजा काटने के साक्ष्य नहीं मिले थे।

मारपीट की घटना से पुलिस का इनकार
सीओ सिटी ने बताया कि पुलिस ने सीडीआर, बीटीएस और टावर डंप की भी जांच की। इलेक्टॉनिक साक्ष्य के आधार पर पता चला कि सूरज भास्कर के साथ रात 12 बजे मारपीट नहीं हुई थी। उसके पास रात में कोई नहीं गया था। चिकित्सकीय परामर्श के आधार पर उसकी बातें संदेह उत्पन्न कर रही थीं।

खेत में मिले इंजेक्शन, पड़ोसी को किया था फोन
सीओ सिटी ने बताया कि पुलिस ने निर्माणाधीन मकान और उसके आसपास खोजबीन की लेकिन कटे हुए पंजे की बरामदगी नहीं हो सकी। खेत में कुछ इंजेक्शन मिले हैं। पुलिस का दावा है कि इंजेक्शन एनेस्थिसिया से जुड़े हो सकते हैं। भास्कर ने डीफार्मा किया है। वह इंजेक्शन लगाना जानता है। ऐसा हो सकता है कि दर्द से बचने के लिए पहले एनेस्थिया का इंजेक्शन जगाया हो फिर पंजा काट दिया।

पट्टीदार से हुई थी परिवार के लोगों को जानकारी
सीओ सिटी ने बताया कि जांच में पता चला कि भोर में पांच बजे सूरज ने अपने परिवार के लोगों को फोन किया था लेकिन उन्होंने नहीं उठाया। इसके बाद पट्टीदार के फोन पर कॉल किया। इसके बाद परिवार के लोगों को घटना की जानकारी हुई।

हर काम लक्ष्य बनाकर करता है सूरज, डायरी से हुआ खुलासा
जांच के दौरान पुलिस को एक डायरी मिली है। पुलिस के मुताबिक, इस डायरी में सूरज भास्कर लिखता था। जांच में यह भी पता चला कि किसी भी काम से पहले वह लक्ष्य बनाता था जिसे वह डायरी में लिखता था। उसने 2026 में एमबीबीएस में दाखिला पा लेने बात भी डायरी में लिखी थी। साथ ही शादी के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी भरकर रखा था।

खतरे से बाहर है सूरज, निजी अस्पताल में हुआ ऑपरेशन
सीओ सिटी ने बताया कि घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस सूरज को जिला अस्पताल ले आई। यहां से बेहतर इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। वहां इलाज के बाद परिजनों ने उसे जौनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। उसका ऑपरेशन हुआ है। अब सूरज की हालत स्थिर है। अभी उसका इलाज चल रहा है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद बयान दर्ज किया जाएगा, फिर आगे की कार्रवाई होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed