Varanasi News Today: ज्ञानवापी...वक्फ बोर्ड ने इस आदेश का हवाला दिया, हादसे में युवक की मौत; पढ़ें खबरें
Varanasi News: ज्ञानवापी के प्राचीन मामले में प्रतिवादी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला दिया है। कोर्ट ने अगली तारीख 28 जनवरी नियत की। वहीं, सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। आइए जानते हैं अन्य खबरें...
विस्तार
Varanasi News in Hindi: सिविल जज (सीनियर डिवीजन/फास्ट ट्रैक) भावना भारती की अदालत में ज्ञानवापी के प्राचीन मामले में सुनवाई हुई। प्रतिवादी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए वाद की अग्रिम सुनवाई पर रोक लगाने की मांग की। वक्फ बोर्ड की ओर से दलील दी गई कि सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी उपाध्याय की याचिका पर वर्शिप एक्ट के तहत सभी विवादित मामलों की अग्रिम सुनवाई पर रोक लगाई है, इसलिए इस प्रकरण में भी सुनवाई नहीं की जा सकती।
इससे पहले जिला जज की अदालत ने भी सील वजूखाने के ताले पर कपड़ा बदलने के मामले में प्रशासन की अर्जी पर सुनवाई से इन्कार कर दिया था। वहीं, वादमित्र विजय शंकर रस्तोगी ने वक्फ बोर्ड की दलीलों का विरोध कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कोई प्रत्यक्ष आदेश पारित नहीं किया है। साथ ही हाईकोर्ट पहले ही इस मुकदमे के छह महीने के भीतर निस्तारण का आदेश दे चुका है। अदालत ने वादमित्र की दलीलें सुनते हुए सुनवाई जारी रखी और अगली तारीख 28 जनवरी नियत की।
रकम दोगुनी करने का झांसा देकर 5.60 लाख की ठगी
पैसा दोगुना करने के नाम पर एक फेरी लगाने वाले युवक से 5.60 लाख की ठगी कर ली गई। आरोप है कि रकम वापस मांगने पर न सिर्फ पीड़ित को आरोपी ने गालीगलौज कर भगा दिया गया, बल्कि पत्नी से छेड़खानी भी की। चोलापुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आजमगढ़ लालमऊ गांव निवासी सलीम अहमद ने प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके एक मित्र के माध्यम से उसकी पहचान चोलापुर थाना क्षेत्र के नियार गांव निवासी अबरार हाशमी से हुई थी। अबरार हाशमी ने खुद को ‘लक’ नामक कंपनी का मैनेजर बताते हुए डेढ़ वर्ष में पैसा दोगुना करने की स्कीम बताई। उसकी बातों में आकर वह बार-बार सलीम के घर आता-जाता रहा।
पीड़ित के अनुसार, आरोपी के झांसे में आकर उसने अपनी पत्नी अफसाना बेगम के ढाई लाख रुपये के गहने बेच दिए और अन्य जगहों से रकम जुटाकर आरोपी को 5.60 लाख रुपये दिए थे। एक साल बाद आरोपी ने न तो मूल धन लौटाया न ही कोई लाभ दिया। पत्नी पैसा मांगने गई तो आरोपी ने छेड़खानी की। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
कोर्ट के आदेश पर नोटिस चस्पा करने गए लेखपाल को पीटा, सरकारी दस्तावेज फाड़े
चौबेपुर थाना क्षेत्र के डेगरुपुर गांव में बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे कोर्ट के आदेश पर रघुनाथ यादव को नोटिस तामील कराने पहुंचे लेखपाल सतीश यादव को 8 लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। सरकारी दस्तावेज को फाड़ दिया। सूचना मिलने पर 20 लेखपाल थाने पहुंचे और आक्रोश व्यक्त किया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।
रौना कला लेखपाल सतीश यादव तहसील दिवस और आईजीआरएस प्रार्थना पत्र की जांच के सिलसिले व तहसीलदार न्यायिक सदर के आदेश पर रघुनाथ यादव को नोटिस तामील कराने पहुंचे थे। आरोप है कि रघुनाथ व उनके परिजन चंद्रभूषण यादव, रमेश यादव, बृजेश यादव, अजीत, प्रदीप और दो से तीन अज्ञात ने एकजुट होकर मारपीट की। सरकारी अभिलेख, नजरी नक्शा और नोटिस को फाड़कर फेंक दिया। दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी।
आमने-सामने टकराए दो ऑटो, युवक की मौत
लहरतारा में बुधवार की देर रात दो ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में मुकेश कश्यप (26) निवासी फुलवरिया बौलिया की मौत हो गई। वह ऑटो लेकर कैंट की ओर जा रहा था। लहरतारा पुल के पास दूसरे ऑटो से सामने से सीधी टक्कर हो गई। मंडुवाडीह पुलिस ने घायल मुकेश को ट्रॉमा सेंटर भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी अजय राज वर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
बीएचयू में एडमिशन के नाम पर ठगी, गिरफ्तार
बीएचयू में दाखिले के नाम पर युवक से ठगी करने वाले को चेतगंज पुलिस ने संपूर्णानंद संस्कृत विवि के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान देवेश मिश्रा (23) निवासी ओल्ड गेस्ट हाउस, संपूर्णानंद संस्कृत विवि के रूप में हुई। जगतगंज निवासी अमित कुमार मालवीय ने इस मामले में दिवेश मिश्रा, देवेंद्र मिश्रा और एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
आरोप था कि देवेंद्र मिश्रा ने उसे बीएचयू में एडमिशन कराने के नाम पर कूटरचित रसीदें और दस्तावेज दिखाकर तीन छात्रों से 1.70 लाख रुपये ले लिए। घटना 14 जून 2025 की है। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी। जब एडमिशन नहीं हुआ और रुपये वापस मांगे गए तो आरोपियों ने गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी भाग गया था।
थाना प्रभारी विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी देवेश मिश्रा के खिलाफ थाना चौक, वाराणसी और साइबर क्राइम थाना चंदौली में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। ठगी से जुड़े अन्य पीड़ितों से भी संपर्क किया जा रहा है।
एससी/एसटी एक्ट का केस रद्द, धमकी के आरोप में डिस्चार्ज अर्जी पर निर्णय का निर्देश
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एससी/एसटी अधिनियम के तहत दर्ज आपराधिक कार्यवाही रद्द कर दी। साथ ही याचियों को निर्देश दिया है कि अपराध से उन्मुक्त (डिस्चार्ज) किए जाने की अर्जी दाखिल करते हैं तो संबंधित अदालत साक्ष्यों और कानून के आधार पर उस पर निर्णय करे। यह आदेश न्यायमूर्ति सुभाष चंद्र शर्मा की एकल पीठ ने विवेक शर्मा व अन्य की याचिका स्वीकार करते हुए दिया।
कोर्ट ने वाराणसी के कैंट थाने में विवेक शर्मा और काजल राय के खिलाफ एससी/एसटी के तहत दर्ज आपराधिक कार्यवाही रद्द कर दी। साथ ही कहा कि रिकॉर्ड पर मौजूद साक्ष्यों और शिकायतकर्ता के बयानों से यह साबित नहीं होता कि आरोपियों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया था। याची की ओर से अधिवक्ता ने दलील दी कि काजल राय शिकायतकर्ता राजेश कुमार की किरायेदार थीं। 18 माह के बकाये को लेकर विवाद था। इसी विवाद के चलते झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया। साथ ही शिकायतकर्ता को 50 हजार रुपये देने का दबाव बनाया।
इससे इन्कार करने पर दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पुलिस की विवेचना के दौरान शिकायतकर्ता राजेश कुमार और उनकी भाभी चंपा देवी ने अपने बयानों में कहीं भी जाति सूचक गालीगलौज का आरोप नहीं लगाया है। केवल रुपये न देने पर झूठे केस में फंसाने की बात कही गई है, जिससे एससी/एसटी एक्ट की धाराएं लागू नहीं होतीं।
महिला की हत्या में 72 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
कछवा रोड के चित्रसेनपुर गांव में रास्ते के विवाद में सिर पर फावड़े से वार कर सुनीता देवी हत्या के आरोपी कुलदीप पटेल की 72 घंटे बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों में आक्रोश है। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने 24 घंटे में हत्यारोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था, लेकिन 72 घंटे बाद भी पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच सकी। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
युवक पर जानलेवा हमला, प्राथमिकी दर्ज
चौबेपुर के राजवारी गांव में युवक के साथ मारपीट में चार युवकों के खिलाफ पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। पीड़ित विशाल कन्नौजिया निवासी राजवारी ने बताया कि वह 21 जनवरी की शाम पांच बजे राजवारी खेल मैदान से दौड़ते हुए घर लौट रहा था। रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचा तभी आरोपी विराट उर्फ महान यादव तीन साथियों के साथ पहुंचा और जातिसूचक गालियां देने लगा। विरोध करने पर आरोपियों ने पीटा। थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
सस्ते लोन का लालच देकर ब्याज वसूलने का आरोप
कोतवाली थाना क्षेत्र के अंबिया मंडी निवासी संजय कुमार गुप्ता ने लोन के नाम पर ब्याज वसूलने और मारपीट के मामले में आकाश सेठ, अविनाश सेठ और अभिषेक सेठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। संजय ने तहरीर में बताया कि बीते दिसंबर में विश्वेश्वरगंज में एक फाइनेंस कंपनी की शाखा से मोबाइल लोन लिया था। उनकी मुलाकात अविनाश सेठ से हुई, जिसने सस्ते लोन का प्रलोभन देकर आकाश सेठ से मिलवाया।
आकाश सेठ ने उन्हें दो लाख रुपये ऑनलाइन दिए, जिसके एवज में वह दो लाख 60 हजार रुपये दे चुके हैं। नौ जनवरी को विश्वेश्वरगंज में एक बैंक शाखा के पास आकाश ने उन्हें रोक कर ब्याज और मूल धन की मांग की। विरोध करने पर आकाश, अविनाश और अभिषेक ने मारपीट की। थाना प्रभारी कोतवाली दया शंकर सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
674 ग्राम गांजे के साथ एक को पकड़ा
पुलिस के जारी हेल्पलाइन नंबर 9670705555 पर मिली सूचना पर एसओजी-2 ने सारनाथ पंचकोशी रेलवे क्रॉसिंग के पास दबिश देकर गांजा बेच रहे एक युवक को पकड़ा। तलाशी में आरोपी के पास 674 ग्राम गांजा मिला। आरोपी की पहचान शुभम अग्रहरि (21) निवासी छोटी मस्जिद पुरानापुल के रूप में हुई। डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि मादक पदार्थों की अवैध बिक्री व तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
असलहे के साथ युवक गिरफ्तार
बड़ागांव पुलिस ने चेकिंग के दौरान बोरहवा नहर पुलिया के पास से एक युवक को असलहा के साथ पकड़ा। आरोपी की पहचान विशाल सिंह (22) निवासी सिंहापुर बड़ागांव के रूप में हुई। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग के समय बाइक से आ रहे युवक ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। उसके पास से तमंचा बरामद हुआ। आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गई।
कार सवार युवक पर जानलेवा हमला, प्राथमिकी दर्ज
चौबेपुर क्षेत्र के कमौली गांव में रंजिश को लेकर अज्ञात लोगों ने अनिल कुमार पांडेय की कार में तोड़फोड़ की। घटना 17 जनवरी 2026 की है। थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
शौच करने से मना करने पर असलहे से किया वार
फूलपुर थाना क्षेत्र के नेवादा मंगारी गांव में कृष्ण देव इंटर कॉलेज के पास खेत में शौच करने से मना करने पर मारपीट के मामले में पीड़ित सत्यम सिंह ने थाने में तहरीर दी। पीड़ित ने बताया कि वह बृहस्पतिवार खेत देखने पहुंचा था। आरोपी समेत दो लोग शौच कर रहे थे। मना करने पर पीटने लगे। उनमें से एक ने देसी कट्टे से सिर पर वार कर दिया और बाइक से भाग निकले। थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है। कार्रवाई की जाएगी।
14 पाउच कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार
मुखबिर से मिली सूचना पर चौक पुलिस ने 14 पाउच कच्ची शराब के साथ अभियुक्त सूरज डोम निवासी बेनियाबाग को कूड़ाखाना तिराहा पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि उससे पूछताछ की जा रही है।
दंपती से 1800 रुपये की ऑनलाइन ठगी
रोहनिया थाना क्षेत्र के खुशीपुर निवासी आशीष पटेल की पत्नी अंजना देवी हाल ही में मां बनी हैं। आशीष पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री शिशु योजना के तहत प्रसव के बाद महिलाओं के खाते में 6500 की सहायता राशि आने की जानकारी उन्हें थी। इसी बीच पहले उनकी पत्नी के मोबाइल नंबर पर फोन आया और खाते में पैसा भेजने की बात कही गई। कॉल करने वाले ने एक ऐप के माध्यम से स्कैन करने को कहा। बताए गए क्यूआर कोड को स्कैन किया तो उनके खाते से तुरंत 1800 कट गए। पीड़ित ने तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर फोन कर शिकायत दर्ज कराई साथ ही रोहनिया पुलिस को अवगत कराया।
स्कूटी बेची फिर अगले दिन कर ली चोरी
चेतगंज पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ नदेसर निवासी शुभम विश्वकर्मा (26) को संपूर्णानंद विवि के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी स्कूटी को पहले बेच चुका था और बाद में मुनाफे के लालच में खुद ही उसे चोरी कर लिया। पुलिस के अनुसार, शुभम ने बीते साल 15 दिसंबर को जगतगंज के बाइक बाजार में 17 हजार रुपये में बेच दी थी। फिर भाई के साथ मिलकर 16 दिसंबर को उसी बाइक बाजार से स्कूटी चोरी कर ली। थाना प्रभारी विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपी पर एक आपराधिक मामला दर्ज है।
सिगरा पुलिस ने बाइक चोर को दबोचा
बाइक चोरी के मामले में सिगरा पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बाइक और 2800 रुपये बरामद किए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शनि विश्वकर्मा (22) निवासी जय प्रकाश नगर के रूप में हुई। अभियुक्त ने 19 जनवरी को रेलवे एनईआर पार्किंग से बाइक चोरी की थी।
दहेज उत्पीड़न में पति समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज
कैंट थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन क्वार्टर निवासी विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाकर पति, सास-ससुर सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पीड़िता प्रियंका रजक ने बताया कि नौ फरवरी 2023 को सागर, मध्यप्रदेश निवासी अर्पित रजक से शादी हुई। आरोप है कि शादी के एक सप्ताह बाद से ही पति, ससुर राजकुमार, सास मंजू रजक, आयुष और रंजीता ने पांच लाख नकद, सोने की चेन और बाइक की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया।
पारिवारिक स्तर पर समझौता होने के बाद कुछ समय तक स्थिति सामान्य रही, लेकिन 12 दिसंबर 2024 की रात गर्भवती होने के बावजूद उसके साथ मारपीट की गई और उसे घर से बाहर निकाल दिया गया। आरोप है कि इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को जानकारी देने पर भी कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता ने पुलिस आयुक्त को लिखित प्रार्थना पत्र सौंपा। कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
सपा का प्रतिनिधिमंडल 25 को मणिकर्णिका घाट जाएगा
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल 25 जनवरी को मणिकर्णिका घाट जाएगा। इस आशय का पत्र प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने जारी किया है। उनका कहना है कि प्रतिनिधिमंडल राजमाता अहिल्याबाई की मूर्ति को खंडित करने की पूरी जानकारी लेगा। इसके बाद अपनी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को भेजेंगे। प्रतिनिधिमंडल में शामिल किशन दीक्षित ने बताया कि प्रदेश मुख्यालय से पत्र मिला है। इसमें तीन सांसद भी रहेंगे।
सपा के महानगर अध्यक्ष दिलीप डे, जिलाध्यक्ष सुजीत यादव, चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह, बलिया के सांसद सनातन पांडेय, मछली शहर की सांसद प्रिया सरोज, स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल, सुल्तानपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, दक्षिणी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी किशन दीक्षित, राज्य कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र पाल उर्फ पिंटू पाल, अजहर अली सिद्दीकी भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं।
सपा ने गंगा में आधा डूबकर जताया विरोध : माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को गंगा स्नान से रोके जाने के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को सामनेघाट पर गंगा में आधा डूबकर रोष प्रकट किया। बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अमन यादव, राधेश्याम यादव, बाबू भारती, अमन कुमार, उमेश राजभर शामिल रहे।
पीएम मोदी ने जताई शोक संवेदना
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडेय की माता श्यामा देवी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है। पीएम ने संदेश में अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि मां की ममता और उनका स्नेह जीवन का सबसे बड़ा संबल होता है। मां की सहृदयता संसार में अतुलनीय है। मां का साथ छूटना जीवन के सबसे दुखदायी पलों में से एक है, इस मुश्किल घड़ी में आपके मन की व्यथा को मैं समझ सकता हूं। ज्ञात हो कि श्यामा देवी का स्वर्गवास गत 16 जनवरी को हो गया था।
कृषि यंत्रों के लिए 23 को होगी ई-लॉटरी
विकास भवन में निशुल्क दलहन बीज मिनी किट वितरण व प्रसार कार्यक्रम और कृषि यंत्रों के अनुदान के लिए लाभार्थियों का चयन ई-लॉटरी के जरिये किया जाएगा। 23 जनवरी को ई-लॉटरी निकाली जाएगी। कृषि विभाग के पोर्टल पर 23 जनवरी सुबह 11:30 बजे व विकास भवन के सभागार में जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के सदस्यों एवं संबंधित कृषक बंधुओं की उपस्थिति में ई-लॉटरी प्रक्रिया संपन्न होगी।
विधायक ने धोबी घाट का किया लोकार्पण
पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित पथराबाग क्षेत्र के धोबी घाट का मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने लोकार्पण किया। पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित सब्जी मंडी से शाहकुटी काली महाल चौराहा तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। धोबी घाट की लागत 23.83 लाख है। सब्जीमंडी से शाहकुटी काली महाल चौराहा तक सड़क निर्माण कार्य की लागत 50.32 लाख है। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकता है। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता अरविंद शर्मा मौजूद रहे।
किसानों के लिए मील का पत्थर है आईआईवीआर
डीएम सतेंद्र कुमार ने बृहस्पतिवार को भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (आईआईवीआर) का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि संस्थान के कार्य किसानों के कल्याण में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। निदेशक डॉ. राजेश कुमार ने डीएम को मेटाबोलॉमिक्स लैब के वैज्ञानिक डॉ. डीपी सिंह के माध्यम से माइक्रोबियल कंसोर्टिया, बायोस्टिमुलेंट उत्पादों, अपशिष्ट वाष्पीकरण उत्पादों के अनुसंधान कार्यों की जानकारी दी।
संस्थान ने 100 से ज्यादा हाइब्रिड किस्में जारी की गई हैं। जिलाधिकारी ने संस्थान की अनुसंधान गतिविधियों व उपलब्धियों की प्रशंसा की। डीएम ने कहा कि भविष्य में जिला प्रशासन की ओर से संस्थान के कार्यों को आगे बढ़ाने में सक्रिय सहयोग की आशा व्यक्त की। फसल सुधार प्रभाग के प्रमुख डॉ. नागेंद्र राय, फसल सुरक्षा प्रभाग के प्रमुख डॉ. एएन सिंह, उत्पादन के डॉ. अनंत बहादुर और डॉ. नीरज सिंह उपस्थित रहे।
डीएम ने जनता दर्शन में सुनीं लोगों की समस्याएं : डीएम ने बृहस्पतिवार को जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण ढंग से निदान कराना सुनिश्चित करें। प्राप्त जन समस्याओं में अधिकांश लोगों की समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारी उनके मोबाइल पर भेजकर समय से निस्तारण के निर्देश दिए। कहा कि जो जन समस्याएं उनके पास भेजी जा रही हैं। उनका निस्तारण किया जाए।
एसजीएसटी आयुक्त से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल
समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल लखनऊ एसजीएसटी में आयुक्त डॉ. नितिन बंसल से मुलाकात कर उत्पीड़न के संबंध में पत्र दिया। इसमें राज्य कर विभाग के अधिकारियों पर दुकानों के भौतिक सत्यापन के नाम पर, सचल दल की ओर से सड़क पर व्यापारी का माल रोककर उनके आर्थिक व मानसिक उत्पीड़न के बारे में बताया।
आईजीआरएस के माध्यम से आम जनता और व्यापारी हित में की गई जन शिकायत पर शासन से निष्पक्ष जांच कर और सर्व स्वीकार्य निस्तारण करने की भी बात कही गई। प्रतिनिधिमंडल में यासिर सिद्दीकी (प्रदेश मुख्य महासचिव), अक्षय जैन अरिहंत (प्रदेश सचिव), निखिल सिंघल, संजय यादव, अभिषेक गुप्ता शामिल थे।
नाटक से बताए अवैध निर्माण के नुकसान
वीडीए की ओर से नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को अवैध निर्माण से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जा रहा है। गांव-गांव जाने वाले नुक्कड़ नाटक के सदस्य बता रहे हैंं कि अभी 100 रुपये बचाने के चक्कर लोग 500 रुपये का नुकसान करेंगे। अवैध निर्माण न केवल सील किए जाएंगे बल्कि तोड़े भी जाएंगे। इसके अलावा एफआईआर का डर भी बना रहेगा।
कई बार लोग आशियाना बनाते हैं लेकिन नक्शा पास न होने पर वीडीए की ओर से इसे ध्वस्त कर दिया जाता है। इन सब बिंदुओं के बारे में नुक्कड़ नाटक के जरिये जागरूक किया जा रहा है। अवैध निर्माण होन से विकास कार्यों पर असर पड़ रहा है। वीडीए उपाध्यक्ष पुर्ण बोरा ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
आयुष चिकित्सा की गुणवत्ता में सुधार जरूरी
आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने बृहस्पतिवार को आयुष विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आयुष चिकित्सा के क्षेत्र में गुणवत्ता में सुधार बेहद जरूरी है। डाॅक्टरों व अधिकारियों को जनता को इन सेवाओं का लाभ दिलाने की दिशा में कार्य करने की जरूरत है।
आयुष मंत्री ने विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। आयुष चिकित्सा पद्धतियों के सुदृढ़ीकरण, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, विभागीय कार्यों की प्रगति पर चर्चा की। नागरिकों को सुरक्षित, प्रभावी एवं सुलभ उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं। बैठक में आयुष रंजन कुमार, चैत्रा वी., हरिकेश चौरसिया, गौरव राठी मौजूद रहे।
बरेका कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव बने प्रदीप
बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) कर्मचारी परिषद (कार्यकाल 2025-28) के चुनाव में बृहस्पतिवार को संयुक्त सचिव पद के लिए मतदान करवाया गया। इसके लिए पूर्व में परिषद के चुने गए आठ सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम को जारी परिणाम में इंजन इरेक्शन शॉप में टेक्नीशियन (फिटर) के पद पर कार्यरत प्रदीप कुमार यादव को संयुक्त सचिव पद पर विजयी घोषित किया गया।
बरेका कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव पद के लिए पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। इसके लिए जारी अधिसूचना के अनुसार इसी महीने 9 जनवरी को बरेका कर्मशाला, भंडार, कार्मिक लेखा से चुने गए 8 परिषद सदस्यों को मतदान करना था। प्रदीप के अलावा जो चार अन्य प्रत्याशी थे, उनमें किसी को एक भी मत नहीं मिला। मतदान में सभी आठ सदस्यों ने प्रदीप को मत दिया। बरेका के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मतदान के लिए प्रदीप कुमार यादव, मनीष कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, अमित कुमार और श्रीकांत यादव मैदान में थे।
छोटे लोहिया ने पिछड़ों-दलितों को मुख्यधारा से जोड़ा : दिलीप डे
समाजवादी चिंतक व छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि बृहस्पतिवार को मनाई गई। सपा के महानगर अध्यक्ष दिलीप डे ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि जनेश्वर मिश्र आजीवन समाजवाद का झंडा बुलंद करते रहे। समाज के दबे, कुचले, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक वर्ग को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए संघर्षरत रहे।
महासचिव योगेंद्र यादव ने कहा कि जनेश्वर मिश्र के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज के अति पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यक वर्ग के हितों की लड़ाई लड़ने की जरूरत है। धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप मौर्या ने दिया। इस दौरान अजगरा विधानसभा के सुनील सोनकर की भाभी विमला देवी के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
उधर, जिला कार्यालय अर्दली बाजार में श्रद्धांजलि सभा के साथ विचार गोष्ठी हुई। अध्यक्षता कर रहे जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने कहा कि जनेश्वर मिश्र समाजवाद की चलती फिरती पाठशाला थे। उन्होंने तमाम युवाओं को समाजवादी संघर्ष व विचारों से जोड़ा।
प्रदेश महासचिव युवजन सभा किशन दीक्षित ने बताया कि जनेश्वर मिश्र सात बार केंद्रीय मंत्री रहे। इस अवसर पर डॉ. उमाशंकर सिंह यादव, अखिलेश यादव, हीरू यादव, डॉ. नंदलाल कनौजिया, मनोज यादव गोलू आदि शामिल रहे। वहीं, बीएचयू के कला संकाय में भी पुण्यतिथि मनाई गई। अध्यक्षता पूर्व मंत्री डॉ. बहादुर सिंह यादव ने की। डॉ. बीएन सिंह, डॉ. सूबेदार सिंह, महेंद्र सिंह यादव, राजेश यादव ने अपने विचार रखे।
बीएचयू में निलंबन पर छात्रों ने मांगी रिपोर्ट और आंदोलन की दी चेतावनी
बीएचयू में छात्रों के निलंबन को खत्म करने की मांग सहित अस्पताल और कैंपस हेल्थ सेंटर की खामियों पर छात्रों ने अपना विरोध जताया। बृहस्पतिवार को मीडिया से बातचीत कर कहा कि आंदोलन लोकतांत्रिक था फिर निलंबन की कार्रवाई क्यों की गई। इसकी न्यायसंगत जांच करने के साथ निलंबन वापसी की मांग उठाई गई। छात्रों ने कहा कि मांगें पूरी न होने पर बड़ा आंदोलन होगा। छात्र प्रतिनिधि सत्यनारायण सिंह, पल्लव सुमन, दिव्यांश त्रिपाठी, शिवम सोनकर ने प्रेसवार्ता कर सर सुंदरलाल अस्पताल और विश्वविद्यालय हेल्थ सेंटर में व्याप्त अनियमितताओं और अव्यवस्थाओं को गिनाया।
नहीं सुना जा रहा छात्रों का पक्ष : छात्रों ने कहा कि इस आंदोलन की सूचना पहले ही पोस्टर के माध्यम से विवि प्रशासन को दी गई थी। इसमें समय और स्थान स्पष्ट रूप से दिया था। फिर भी विश्वविद्यालय और अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई पूर्व चेतावनी दी गई। वहीं, उनका पक्ष बिना सुने ही कार्रवाई कर दी गई।
बहुस्तरीय शिक्षा पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण के तहत बृहस्पतिवार को बहुस्तरीय शिक्षा पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बृहस्पतिवार को हुआ। इसमें अंग्रेजी, हिंदी व सामाजिक विषय के दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें वाराणसी जनपद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 200 से ज्यादा शिक्षकों ने सहभागिता की। इस दौरान शिक्षकों की ओर से तैयार हुए टीचिंग वीडियो का प्रदर्शन व मूल्यांकन भी हुआ। संयोजक डॉ. अमित कुमार दुबे ने बताया कि वर्तमान शैक्षिक परिवेश में बहुस्तरीय शिक्षण की अत्यंत आवश्यकता है।
600 श्रमिकों को 3.34 करोड़ रुपये का मिला लाभ
श्रम विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में श्रम बंधुओं की बैठक हुई। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि विभाग में एक साल में 4743 श्रमिकों का पंजीयन, 414 अधिष्ठानों का पंजीकरण, तथा 5343 करोड़ रुपये की उपकर वसूली की गई है। पीएमएसवाईएम/एनपीएस योजनाओं के अंतर्गत 16,593 श्रमिकों का पंजीयन, ई-श्रम पोर्टल पर 14.80 लाख पंजीयन और 754 गिग वर्कर्स का पंजीकरण कराया गया है।
निर्माण श्रमिकों के कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत 600 श्रमिकों को लाभान्वित करते हुए कुल 3.34 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। श्रमिकों के लिए जिले में चार लेबर अड्डों का चयन किया गया है। बैठक में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, श्रम सहायक आयुक्त अविनाश चंद्र तिवारी, श्रमिक, सेवायोजक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
अन्नपूर्णा भवन निर्माण में बाधा डालने वालों को चेतावनी
बड़ागांव के बरही नेवादा गांव में अन्नपूर्णा भवन के निर्माण कार्य में अवरोध पैदा करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए डीडीओ विजय जायसवाल ने बृहस्पतिवार को निरीक्षण किया। पन्नालाल, विनोद और रिवार की महिलाओं रेखा पत्नी, सुभावती, इंदू और विशाल को सख्त चेतावनी दी गई। डीडीओ ने स्पष्ट कहा कि भविष्य में निर्माण कार्य में किसी प्रकार की बाधा डाली गई तो प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
स्टेशन के प्लेटफॉर्म 5 पर पानी टपकने से परेशानी
कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर 22 जनवरी की सुबह पानी टपकने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। एक यात्री ने रेलमंत्री सहित अन्य अधिकारियों से शिकायत कर समस्या के समाधान की मांग की है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो बृहस्पतिवार सुबह वायरल हुआ। पानी टपकने का वीडियो एक्स हैंडल पर अपलोड कर व्यक्ति ने बताया कि 22 जनवरी की सुबह 9 बजे प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर बने मेटल रूफ (छत) स्ट्रक्चर से लगातार टिप-टिप पानी टपक रहा था। एडीआरएम बीके यादव ने बताया कि समस्या का समाधान करवाया जाएगा।
15 से पहले पूरा करें डिजिटल क्राॅप सर्वे का काम
एग्रीस्टैक योजना के तहत डिजिटल क्राॅप सर्वे (ई-खसरा पड़ताल) का कार्य सभी सर्वेयर आगामी 15 फरवरी से पहले पूरा करने के निर्देश खंड विकास अधिकारी छोटेलाल तिवारी ने बृहस्पतिवार को ब्लाक सभागार में आयोजित बैठक में सभी सर्वेयरों को दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में डिजिटल क्राॅप सर्वे एवं फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूरा करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
हिंदी के क्रियान्वयन और प्रगति का किया निरीक्षण
संसदीय राजभाषा समिति की तीसरी उप-समिति की ओर से बृहस्पतिवार को पूर्वांचल के विभिन्न केंद्रीय सरकारी कार्यालयों में राजभाषा हिंदी के क्रियान्वयन और प्रगति का गहन निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के उप क्षेत्रीय कार्यालय के राजभाषा कार्यों का भी मूल्यांकन हुआ। इसमें कार्यालय के कार्यों को उच्च स्तर का पाते हुए समिति ने इसे उत्कृष्ट श्रेणी का प्रमाण पत्र दिया।
ईएसआईसी उप क्षेत्रीय कार्यालय से संयुक्त निदेशक संजय कुमार ने संसदीय समिति का स्वागत किया और राजभाषा से जुड़े कार्यालयीन कार्यों, योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान समिति की ओर से पूछे गए प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर दिए। संसदीय समिति ने निरीक्षण स्थल पर लगाए गए ईएसआईसी के विशेष स्टॉल का भी अवलोकन किया। स्टॉल के माध्यम से ईएसआईसी द्वारा राजभाषा के प्रभावी उपयोग की झलक देखने को मिली।
वकील देश व समाज की दिशा व दशा तय करते हैं : डॉ. अवधेश
पिंडरा। पिंडरा तहसील बार का शपथ ग्रहण समारोह बृहस्पतिवार को संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने कहा कि अधिवक्ता बार व बेंच की कड़ी होते हैं। उनके साथ समन्वय बनाकर ही देश व समाज को दिशा दी जा सकती है।
वकीलों से जनता को भरोसेमंद न्याय दिलाने की अपील की। उन्होंने निर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। विधायक ने मंच से अधिवक्ता टिन शेड को पक्के अधिवक्ता चैंबर के रूप में तब्दील करने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर सिंह ने कहा कि वकील जिस सेवा और सहनशीलता के साथ वादकारियों के साथ चलते हैं, उसकी तुलना किसी भी समाजसेवा से नहीं की जा सकती है।
स्वागत बार अध्यक्ष प्रीतराज माथुर, संचालन एडवोकेट अश्वनी मिश्रा व धन्यवाद महामंत्री रणधीर सिंह पटेल ने दिया। इस दौरान ग्रामीण न्यायालय के जज सत्यम सिंघल, सेंट्रल बार के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश गौतम, महामंत्री आशीष सिंह, रविंद्र श्रीवास्तव, शिवपूजन सिंह रहे।
इन्होंने ली शपथ : अध्यक्ष-प्रीतराज माथुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष-रविशंकर यादव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष (10 वर्ष से ऊपर) देवेंद्र मिश्रा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष- (10 वर्ष से नीचे) अखिलेश कुमार सिंह, महामंत्री -रणधीर कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, सहायक सचिव प्रशासन विवेक कुमार पाल, पुस्तकालय सचिव- अरुण कुमार यादव,ऑडिटर सुधीर कुमार राय, व सदस्य प्रबंध समिति अशोक कुमार, ऊदल राम रहे।
बीएचयू अस्पताल, ट्रॉमा सेंटर की ओपीडी आज बंद
बीएचयू अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर की ओपीडी शुक्रवार को बंद रहेगी। बसंत पंचमी और विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर अवकाश की वजह से केवल इमरजेंसी सेवा ही जारी रहेगी। ओपीडी के बंद होने की सूचना मरीजों को दी जाने वाली स्लिप में भी दी गई है।
एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से कारतूस मिला
एलबीएस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बृहस्पतिवार शाम चेकिंग के दौरान एक यात्री के बैग से कारतूस मिला। घटना के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और यात्री की आगे की यात्रा तत्काल रोक दी गई। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वसीम अकरम निवासी अकबरपुर बिहार, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से शाम 3:55 बजे वाराणसी से दिल्ली जाने वाला था। सीआईएसएफ कर्मियों ने सुरक्षा जांच की तो सामान से एक कारतूस मिला।
बाबतपुर एयरपोर्ट पर 16 उड़ानें देरी से पहुंचीं
मौसम साफ होने के बावजूद बृहस्पतिवार को बाबतपुर एयरपोर्ट पर 16 उड़ानें देर से पहुंचीं और प्रस्थान कीं। सबसे अधिक देर से एयर इंडिया एक्सप्रेस की मुंबई-वाराणसी-मुंबई की उड़ान रही। इसके अलावा इंडिगो की कोलकाता-वाराणसी-कोलकाता 20 मिनट, एयर इंडिया एक्सप्रेस की बंगलूरू-वाराणसी-बंगलूरू 15 मिनट, एयर इंडिया की मुंबई-वाराणसी-मुंबई 17 मिनट, स्पाइस जेट की पुणे-वाराणसी-पुणे 20 मिनट, एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली 18 मिनट, एयर इंडिया एक्सप्रेस शारजाह-वाराणसी-शारजाह 19 मिनट और इंडिगो की बंगलूरू-वाराणसी-बंगलूरू की उड़ान 27 मिनट की देरी से पहुंची और प्रस्थान की। इस कारण यात्रियों को समय से एयरपोर्ट पहुंचने के बावजूद भी इंतजार करना पड़ा।
इस बार काशी को भिगा सकता है वसंत
जिले में आज वसंत पंचमी से ही ऋतु परिवर्तन होगा। अमूमन आज से ठंड की विदाई मानी जाती है लेकिन इस बार वसंत काशी को भिगो सकता है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज बादल घिरने का अनुमान है। वहीं, बनारस के आसपास 30 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से पछुआ बह सकती है। बृहस्पतिवार को जिले का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.6 डिग्री ज्यादा 25.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री ज्यादा 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, हवा भी 11 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली। यूपी आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पछुआ हवा के साथ नमी बृहस्पतिवार शाम तक पश्चिमी यूपी में दस्तक दे चुकी है। घने बादल मंडराते रहे। शुक्रवार देर शाम तक पूर्वी यूपी में भी बारिश हो सकती है। शनिवार को भी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है।
मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस रहेगी साथ
सरस्वती पूजा पर समितियों की ओर से नई परंपरा की शुरुआत नहीं की जाएगी। एडिशनल सीपी लॉ एंड आर्डर शिवहरी मीणा ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान संबिंधत थाना पुलिस आयोजन समिति के साथ रहेगी। अराजकता फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। तय स्थानों पर ही विसर्जन होगा। पूजा पंडालों, जुलूसों और ध्वनि विस्तारक यंत्रों (डीजे) के लिए निर्देशों का पालन करने को कहा गया।
यूपी दिवस पर लगेगा सरस मेला-विज्ञान प्रदर्शनी
यूपी दिवस पर जिला स्तरीय सरस मेले का आयोजन एनआरएलएम की ओर से नमो घाट पर किया जाएगा। कार्यक्रम के नोडल डीसी एनआरएलएम पवन कुमार सिंह ने बताया कि 24 से 26 जनवरी तक आयोजित इस कार्यक्रम में 26 स्टाॅल लगाए जाएंगे। साथ में 25 और 26 जनवरी को वृहद श्रेणी में विभिन्न स्वयं सहायता समूह के उत्कृष्ट उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री की जाएगी। इसमें प्रमुख रूप से सिल्क साड़ी, ग्रोसरी, दोना पत्तल, स्टेशनरी, अगरबत्ती, अचार मुरब्बा, जूट बैग आदि शामिल हैं। इसमें माध्यमिक शिक्षा के बच्चों की ओर से विज्ञान प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
जैन समाज की साध्वी का काशी में भव्य स्वागत
जैन धर्म की साध्वी एवं आचार्य विद्यासागर महाराज की शिष्या गुरुमति माता का बृहस्पतिवार को जैन साध्वी संघ के साथ काशी में प्रथम नगर प्रवेश हुआ। जैन समाज काशी के उपाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि संघ में शामिल 47 महिला साध्वी, 30 बहनजी और 15 ब्रह्मचारी सुबह मैदागिन स्थित बिहारी लाल दिगंबर जैन मंदिर पहुंचे।
वहां विधिवत पूजन-अर्चन और दर्शन के बाद ग्वालदास साहू लेन स्थित पंचायती दिगंबर जैन मंदिर पहुंचे। यहां दर्शन-पूजन किया। अध्यक्ष आरसी जैन के नेतृत्व में संघ को आहार ग्रहण कराया गया। गुरुमति माता ने कहा कि भक्ति में ही शक्ति निहित है। भक्त को प्रभु से किसी प्रकार की याचना नहीं करनी चाहिए, क्योंकि भगवान अंतर्यामी हैं। जैन समाज के संरक्षक विनय कुमार जैन, संजय जैन, प्रदीप जैन आदि रहे।
वार्षिकोत्सव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुरस्कृत
राजकीय हाईस्कूल करधना सेवापुरी में बृहस्पतिवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि सैयद राजा विधानसभा चंदौली के विधायक सुशील कुमार सिंह रहे। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। भविष्य में आने वाली समस्याओं के समाधान में सहयोग का आश्वासन दिया। संचालन विपिन कुमार ने किया। मौके पर प्रधानाध्यापक अनुपमा वर्मा, महेंद्र यादव, रमाशंकर यादव मौजूद रहे।
साउथ कैंपस में एआई साक्षरता मिशन की शुरुआत
बीएचयू के बरकछा स्थित राजीव गांधी दक्षिण परिसर में एआई साक्षरता मिशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 200 स्वयंसेवकों और परिसर के कई शैक्षणिक कार्यक्रमों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। डिजिटल जागरूकता, एआई उपयोग और तकनीकी सशक्तीकरण को बढ़ावा दिया जाएगा। मुख्य अतिथि प्रो. बीएमएन कुमार ने हिस्सेदारी की। डॉ. मनोज मिश्रा ने कहा कि एआई की उपयोगिता बढ़ गई है।
एक लाख मंत्रों से मां ललिता का हवन
गणेशबाग में दो दिवसीय संपूर्ति समारोह का शुभारंभ बृहस्पतिवार को हुआ। श्रीविद्या देशिक प्रवर आचार्य श्रीदत्तात्रेयानंदनाथ (पं. सीताराम कविराज) के आविर्भाव दिवस पर एक लाख मंत्रों से मां ललिता का हवन हुआ। पीठाध्यक्ष स्वामी प्रकाशानंदनाथ के सानिध्य में 21 भूदेवों ने पंचभूत संस्कार, कुषकंडिका और कुंड पूजन के बाद यज्ञ शुरू किया। महोत्सव में यूपी के पूर्व मुख्य अपर सचिव हिमांशु कुमार, विवेक चतुर्वेदी, अपूर्व चतुर्वेदी, प्रो. हृदय रंजन शर्मा, न्यायमूर्ति हितेश अग्रवाल, माैजूद रहे। आयोजक डॉ. दीपक शर्मा ने बताया कि मां ललिता की संगीत साधना की जाएगी।
सड़क सुरक्षा के प्रति छात्रों को किया जागरूक
शीएट कॉलेज में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया। आरटीओ प्रवर्तन मनोज वर्मा ने कहा कि एक छोटी सी लापरवाही भी किसी के जीवन में गंभीर चोट या मृत्यु जैसी भयावह स्थिति उत्पन्न कर सकती है। उन्होंने सभी उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाते हुए वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने की बात कही। कॉलेज के निदेशक एन शुक्ला ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान आरटीओ प्रशासन राघवेंद्र सिंह, एआरटीओ सुधांशु रंजन रहे।
अखंड रामायण पाठ में शामिल हुए श्रद्धालु
वाराणसी। श्रीहनुमान मंदिर सिंधोरिया कॉलोनी में बृहस्पतिवार को अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। प्रातः विधिवत पूजन-अर्चन के साथ शुरू हुए इस पाठ में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। उन्होंने भगवान श्रीराम के आदर्शों का स्मरण किया। अखंड रामायण पाठ का समापन शुक्रवार को सरस्वती पूजा के दिन किया जाएगा। भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।
मध्यकालीन हिंदी कविता के अध्येता हैं विश्वनाथ मिश्र
साहित्यिक संघ एवं विद्याश्री न्यास के संयुक्त तत्वावधान में पं. विद्या निवास मिश्र के जन्मशती वर्ष में अर्दली बाजार स्थित राजकीय पुस्तकालय में बृहस्पतिवार को व्याख्यान हुआ। आचार्य विश्वनाथ प्रसाद मिश्र के अवदान पर डॉ. रामसुधार सिंह और आचार्य नामवर सिंह के अवदान पर डॉ. विवेक सिंह का व्याख्यान हुआ। साहित्यकार डाॅ. रामसुधार सिंह ने कहा कि आचार्य विश्वनाथ प्रसाद मिश्र मध्यकालीन हिंदी साहित्य के गहन अध्येता, साहित्य इतिहास के लेखक और रीतिकालीन ग्रंथों के पाठ शोध एवं संपादन के लिए विशेष रूप से प्रतिष्ठित हैं।
नागरिक प्रचारिणी सभा में विभिन्न पदों पर रहते हुए कई महत्वपूर्ण ग्रंथों का संपादन व प्रकाशन किया। डॉ. विवेक सिंह ने नामवर सिंह के आलोचना कर्म पर बोलते हुए कहा कि सृजनात्मक रूप में आलोचना मूलतः व्यक्तिगत प्रयास है क्योंकि किसी आलोचना की सच्ची प्रतिक्रिया तो वैयक्तिक ही हो सकती है। अध्यक्षता प्रो. वशिष्ठ अनूप ने की। संचालन हिमांशु उपाध्याय और धन्यवाद ज्ञापन नरेंद्र नाथ मिश्र ने किया।
प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर हुआ सुंदरकांड का पाठ
श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर शिव की काशी राम के रंग में नजर आई। बाबा विश्वनाथ मंदिर से लेकर संकट मोचन तक जय श्री राम का उद्घोष हुआ। कई जगह अखंड रामायण पाठ कर आत्मनिर्भर भारत के लिए आशीर्वाद मांगा गया।
पत्रकार पुरम स्थित संकल्प सिद्धि हनुमान मंदिर में पाठ कर देश की रक्षा का संकल्प लिया गया। डॉ. अरविंद सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में 11 वैदिक ब्राह्मणों द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ रामायण पाठ का सस्वर वाचन किया गया और भंडारा हुआ।
वहीं, जगन्नाथ ट्रस्ट की ओर से नगवां स्थित बड़े हनुमान मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ हुआ। शुभारंभ डॉ. शुकदेव त्रिपाठी एवं आचार्य राम नारायण त्रिपाठी ने पूजन-अर्चन व आरती कर किया। आचार्य संदीप व मंडली ने सुंदरकांड का पाठ किया। सचिव शैलेश त्रिपाठी ने प्रसाद वितरित किया। देवेश त्रिपाठी मौजूद रहे।
विश्व हिंदू महासंघ ने जिला अस्पताल के मरीजों में मिठाइयां बांटीं। जिलाध्यक्ष चंदन तिवारी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों का मुंह मीठा कराकर भगवान श्रीराम से जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, रवि सिंह, चंदन जायसवाल, विनोद आदि मौजूद रहे।
भारत नारी गाथा में नेताजी को किया याद
अंतरराष्ट्रीय सुभाष महोत्सव के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को लमही स्थित विशाल भारत संस्थान के सुभाष भवन में भारत नारी गाथा का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने विश्व के पहले सुभाष मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने 5 नारियल अर्पित कर और मशाल जलाकर महोत्सव के दूसरे दिन का उद्घाटन किया।
स्वामी चक्रपाणि ने अपने क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने के लिए 3 नारी शक्ति को सम्मानित किया। इसमें साहित्य सेवा के लिए डॉ. नीरजा माधव, ग्रामीण के उत्थान के लिए प्रिया सिंह और नेताजी सुभाष पर शोध पत्र लेखन के बीएचयू के इतिहास विभाग की छात्रा जीनत रहमान को सुभाष स्काॅलरशिप सम्मान से विभूषित किया। भारत नारी गाथा में 500 महिलाओं से संवाद करते हुए स्वामी ने कहा कि जब-जब इस देश पर संकट आया तब-तब नारियों ने मोर्चा संभाला। संत अतुलानंद आवासीय विद्यालय की प्रबंध निदेशक दिव्य सिंह ने विचार रखे। अध्यक्षता डॉ. नीरजा माधव ने की।
राग यमन, ठुमरी, लोकगीत में पारंगत हुए छात्र
उदय प्रताप कॉलेज के बीएड प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के लिए सात दिवसीय व्यावसायिक दक्षता संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन बृहस्पतिवार को हुआ। इसमें छात्रों ने राग यमन, ठुमरी, लोकगीत, सरस्वती वंदना जैसी विधा सीखी। कार्यशाला में संगीत के अनुदेशक दुर्गेश यादव, नाट्य कार्यशाला के अनुदेशक नीरज पाल और आरव पाठक ने विद्यार्थियों को राग यमन, ठुमरी, लोकगीत, सरस्वती वन्दना, गुरु वंदना, स्वागत गान, होली गीत आदि की बारीकियां बताईं और अभ्यास कराया।
विद्यार्थियों ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर का मंचन भी किया। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह ने की। मुख्य अतिथि प्रो. एनपी सिंह एवं प्रो. सुधीर कुमार राय रहे। स्वागत प्रो. रमेश धर द्विवेदी और संचालन प्रो. रश्मि सिंह ने किया। कार्यशाला में प्रो. नीलिमा, प्रो. रेनू, कृष्ण कुमार, डॉ. विजय सिंह, डॉ. विनोद आदि मौजूद रहे।
सहायता ज्वैलर्स ने लकी ड्राॅ का आयोजन किया
सहायता ज्वैलर्स की ओर से लकी ड्राॅ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रिंग रोड, वेडिंग मैरिज लाॅन में हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. कमलेश जायसवाल, शांति हाॅस्पिटल जौनपुर और विशिष्ट अतिथि प्रमोद अग्रहरि, व्यापार मंडल अध्यक्ष, लाल चंद अग्रहरि, विनोद दुबे, डॉ. जय हिंद यादव आदि ने किया। इस मौके पर सहायता ज्वैलर्स के सीएमडी विनोद कुमार बिंद ने सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर अनूप कुमार गुप्ता एमडी, मनीष गुप्ता, जीएम, विजय बहादुर यादव, एएसएम, दिलीप बिंद, एएसएम आदि मौजूद रहे। इस दौरान विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। इनमें पहला पुरस्कार ब्रेजा कार, दूसरा पुरस्कार पल्सर बाइक तथा अन्य पुरस्कार घोषित किए गए।
इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता केंद्र का निदेशक ने किया दौरा
आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने इंडिया स्किल्स ट्रैक-2 प्रतियोगिता केंद्र का दौरा किया। विशेषज्ञ पैनल में शामिल डॉ. विशाल मिश्रा और डॉ. मनीषा मालवीय ने उन्हें प्रतियोगिता और छात्रों की उपलब्धियों की जानकारी दी। रसायन विज्ञान विभाग के केमिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी कौशल श्रेणी में प्रतियोगिता चल रही है।
कुलपति ने जानीं मूर्तिकला की बारीकियां
काशी विद्यापीठ के ललित कला विभाग में राज्य ललित कला अकादमी की ओर से चल रहे अखिल भारतीय मूर्तिकला शिविर में कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी बृहस्पतिवार को पहुंचे। उनके साथ विश्व हिंदू परिषद अहमदाबाद, गुजरात के धर्माचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वर दास भी रहे। इस दौरान कुलपति ने शिविर में आए कलाकारों से मूर्तिकला में पत्थर से आकार देने, कलाकृतियों के डिजाइन से जुड़ी बारीकियों पर चर्चा की। मूर्तिकला शिविर मे स्वामी अखिलेश्वर दास ने कलाकारों को धर्म, साधना, उपासना और वेद-पुराण में जो बातें कही गई हैं कार्यक्रम में डॉ. सुनील कुमार , प्रो. अमित सिंह, अमरेश सिंह रहे।
पर्यावरण संरक्षण प्रतियोगिता में सोनी प्रथम
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समाजशास्त्र विभाग में विशेष व्याख्यान के साथ ही पर्यावरण संरक्षण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढचढ़कर भागीदारी की। प्रतियोगिता में सोनी विश्वकर्मा को पहला पुरस्कार मिला जबकि पुष्पांजलि सिंह दूसरे और सूर्यप्रकाश सिंह तीसरे स्थान पर रहे। समाज विज्ञान संकाय की अध्यक्ष प्रो. रेखा सिंह ने तीनों विजेताओं को पुरस्कृत किया। विवि में पर्यावरण की पुकार हरित उत्तर प्रदेश हमार विषयक व्याख्यान में कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने शोधार्थियों को अपने शोध कार्य को मौलिकता व गुणवत्तपूर्ण रूप में सम्पन्न करने के लिए प्रेरित किया। प्रो. संजय प्रो. अमिता माैजूद रहे।
गांवों के विकास, पर्यावरण संरक्षण पर हेस्को और आईआईटी मिलकर करेंगे काम
आईआईटी बीएचयू और हिमालयन एनवायरनमेंटल स्टडीज एंड कंजर्वेशन ऑर्गेनाइजेशन (हेस्को) देहरादून के बीच एमओयू किया गया है। इसके तहत दोनों संस्थान स्थिरता, पर्यावरणीय अनुसंधान और ग्रामीण विकास के क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे। इस साझेदारी का उद्देश्य शैक्षणिक उत्कृष्टता को जमीनी स्तर पर कार्यान्वयन के साथ एकीकृत कर पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान करना है। समझौता ज्ञापन पर आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. अमित पात्रा और पद्म भूषण सम्मानित हेस्को के संस्थापक डॉ. अनिल प्रकाश जोशी ने हस्ताक्षर किए।
डॉ. जोशी ने कहा कि सतत जीवन शैली अब कोई विकल्प नहीं, बल्कि हमारे ग्रह और आने वाली पीढ़ियों के अस्तित्व के लिए एक अनिवार्यता बन चुकी है। इस समझौता ज्ञापन से संबंधित गतिविधियों के लिए संस्थान का एसडीजी केंद्र नोडल केंद्र के रूप में कार्य करेगा। प्रो. अमित पात्रा ने बताया कि समझौते के तहत दोनों संस्थान बिना किसी वित्तीय दायित्व के संयुक्त अनुसंधान गतिविधियों को बढ़ावा देंगे, संकाय सदस्यों, शोधकर्ताओं एवं छात्रों का आदान-प्रदान करेंगे। यह समझौता ज्ञापन प्रारंभिक रूप से दो वर्षों की अवधि के लिए मान्य रहेगा। माैके पर प्रो. राजेश कुमार, प्रो. हीरालाल प्रामाणिक, प्रो. विकास रहे।
100 से ज्यादा छात्रों ने प्रतियोगी परीक्षाओं में पाई सफलता
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र निजी कोचिंग संस्थानों को कड़ी चुनौती दे रहे हैं। अब तक 100 से ज्यादा छात्रों ने इस योजना का लाभ उठाकर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाई है। 2025-26 में भी योजना के तहत विभिन्न प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कुल 322 छात्र पंजीकृत हैं।
मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि अभ्युदय कोचिंग में इस सत्र में आईआईटी-जेईई के 79, नीट के 64 और यूपीएससी के 179 छात्र पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में इस योजना के माध्यम से 100 से ज्यादा विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल की। समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चंद्र दुबे ने बताया कि महात्मा काशी विद्यापीठ और संत अतुलानंद कॉलेज, होलापुर में संचालित कक्षाओं में 33 इम्पैनल्ड अनुभवी शिक्षक और प्रशिक्षक हैं।
डीएवी इंटर कॉलेज में 15 फरवरी से प्रवेश
औसानगंज स्थित डीएवी इंटर कॉलेज में सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश प्रकिया फरवरी महीने से प्रारंभ हो जाएगी। कक्षा 6, 9 और 11 के लिए विज्ञान, गणित, कला (मानविकी) और वाणिज्य विषयों के लिए 15 फरवरी से फॉर्म मिलेगा। प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी कार्यदिवस में सुबह 9 बजे से अपराह्न 03 बजे तक कार्यालय से प्रवेश फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है। प्रधानाचार्य ने बताया कि डीएवी इंटर कॉलेज जिले के टॉप 5 इंटर कॉलेजों में से एक है। यहां वर्तमान में करीब 1600 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं।
तनाव मुक्त पढ़ाई और परीक्षा से ही छात्रों को मिलेगी सफलता
महामना मालवीय इंटर कॉलेज बच्छांव में अनुराग वैभव प्रधान स्मृति छात्रवृत्ति योजना का वितरण बृहस्पतिवार को हुआ। समारोह में विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) धर्मेंद्र राय ने कहा कि विद्यार्थियों को तनाव मुक्त होकर पढ़ाई करनी चाहिए। अनुराग वैभव प्रधान मेधावी छात्रवृत्ति योजना के संचालक और पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने कहा कि वह इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी छात्रों को आगे पढ़ाना और बढ़ाना चाहते हैं।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग के सदस्य डॉक्टर हरेंद्र राय ने कहा कि कठिन मेहनत ही सफलता के द्वार खोलती है। छात्रवृत्ति समारोह को क्वींस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुमीत श्रीवास्तव, अशोक सिंह डॉ. श्री प्रकाश सिंह ने संबोधित किया। स्वागत प्रधानाचार्य डॉ. चंद्रमणि सिंह और संचालन मंजुला सिंह ने किया। अनुराग वैभव मेधावी छात्रवृत्ति योजना के लिए 19 छात्र-छात्राओं को चयनित किया गया था। इन्हें नकद धनराशि प्रदान की गई।
11.19 करोड़ से होगा लमही का कायाकल्प
उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की विरासत को सहेजने और उसे नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए एक बड़ी योजना तैयार की गई है। लमही स्थित उनके पैतृक निवास स्थल का अब पर्यटन विभाग और संस्कृति मंत्रालय मिलकर पूर्ण कायाकल्प करेंगे। इसके लिए शासन से 11.19 करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए हैं।
पर्यटन विभाग ने निर्माण की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश प्रोजक्ट कार्पोरेशन प्रा. लि. को सौंपी है। परियोजना के तहत लमही में मौजूद तीन प्रमुख स्थानों की सूरत बदली जाएगी। इसमें म्यूजियम से लेकर उनके पैतृक आवास और जन्मस्थली को मॉडल बनाया जाएगा।
पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक दिनेश सिंह ने बताया कि यहां बनने वाला म्यूजियम सबसे बड़ा आकर्षण होगा, जो शोध संस्थान की इमारत में विकसित किया जाएगा। यहां कंप्यूटर की ओर से नियंत्रित मशीनों और मॉडलों के जरिये कहानियों के पात्रों को सजीव किया जाएगा। संग्रहालय में विशेष झांकियां बनाई जाएंगी। तीन प्रमुख कहानियों शतरंज के खिलाड़ी, पंच परमेश्वर और हामिद वाली प्रसिद्ध कहानी ईदगाह के दृश्यों को 3डी रूप में प्रदर्शित करने की योजना है। दूसरे पहलू में पैतृक आवास का जीर्णोद्धार होगा।
