UP Crime: रुपये के लेनदेन में व्यापारी का अपहरण, मिर्जापुर से चार को अरेस्ट कर मऊ लाई पुलिस; जानें मामला
UP Crime: यूपी में बलिया मोड़ स्थित सब्जीमंडी से व्यापारी को जबरन कार में बैठा लिया गया था। तीन बदमाशों में मध्य प्रदेश हिमाचल प्रदेश के युवक शामिल रहे। बलिया पुलिस ने कार्रवाई कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
विस्तार
Mau News: मऊ शहर कोतवाली क्षेत्र के बलिया मोड़ स्थित नवीन सब्जीमंडी से व्यापारी का अपहरण कर भागे चार बदमाशों को पुलिस ने बुधवार की रात मिर्जापुर जनपद से गिरफ्तार कर लिया। व्यापारी को सकुशल बरामद कर मऊ लाया गया। पूछताछ के बाद बृहस्पतिवार को सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। मामला रुपये के लेनदेन से संबंधित निकला।
गाजीपुर नवासी मंडी व्यापारी त्रिभुवन कुशवाहा 20 जनवरी की रात मंडी में मौजूद थे। तभी वहां बिना नंबर प्लेट लगी सफेद रंग की कार से मध्य प्रदेश प्रांत के गोटेगांव निवासी अरविंद कहार, बेनी सिंह, अब्बू मुड़िया और हिमाचल प्रदेश प्रांत के हमौली निवासी जितेंद्र सिंह आए और त्रिभुवन कुशवाहा से बातचीत करते हुए चाय पीने के लिए कुछ दूर ले गए।
पुलिस ने की कार्रवाई
मोबाइल लेकर रख लिए और जबरन कार में बैठाकर वहां से भाग गए। मंजी सचिव अमित कुमार गुप्ता ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। अनिल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पहुंचकर त्रिभुवन कुशवाहा का नंबर सर्विलांस पर लगवाया और लोकेशन ट्रैक करते हुए पीछा किए।
लोकेशन के आधार पर टीम पीछा करते हुए 21 जनवरी की रात मिर्जापुर पहुंची और चील्ह थाना प्रभारी निरीक्षक के सहयोग से घेराबंदी कर टेढ़वा चौकी के पास कार को रोक लिया। पुलिस ने व्यापारी को सुरक्षित बरामद कर लिया। चारों को गिरफ्तार कर मऊ लाया गया। पूछताछ में चारों ने बताया कि व्यापार के सिलसिले में त्रिभुवन के पास करीब 32 लाख रुपये बाकी था। आरोपियों द्वारा मांगे जाने पर व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण ये अपहरण कर मध्य प्रदेश लेकर जा रहे थे।
