{"_id":"69726945e4001a27580aff80","slug":"27-teams-will-reach-peoples-homes-over-45-days-to-vaccinate-the-animals-mau-news-c-295-1-svns1028-139709-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: 27 टीमें 45 दिन पहुंचेंगी लोगों के घर, पशुओं को लगेगा टीका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: 27 टीमें 45 दिन पहुंचेंगी लोगों के घर, पशुओं को लगेगा टीका
विज्ञापन
विज्ञापन
जनपद में मवेशियों को खुरपका और मुंहपका रोग से बचाव के लिए जनपद में आगामी 45 दिन तक अभियान चलाया जाएगा। पशुपालन विभाग की कुल 27 टीम पशुपालकाें के घर जाकर मवेशियाें का टीकाकरण करेगी।
बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट परिसर से वेटनरी वेन को हरी दिखाकर रवाना किया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. सीपी सिंह कुशवाहा ने बताया कि पशुओं में
खुरपका एवं मुंहपका बीमारी की रोकथाम के लिए 22 जनवरी से 10 मार्च तक वृहद टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। 9 विकास खंड में 27 टीमों के द्वारा टीकाकरण कराया जाएगा।
4 माह से कम उम्र के मवेशी और 8 माह से अधिक की गर्भधारण गाय और भैंस को छोड़कर सभी गोवंशीय एवं महिष्वंशीय पशुओं में टीकाकरण किया जाएगा। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीपी सिंह कुशवाहा ने बताया कि यह अभियान 45 दिनों तक चलेगा।
नोडल अधिकारी डा. आरबी चौरसिया ने बताया कि टीकाकरण का कार्य उन्हीं पशुओं में होगा, जिसमें कर्ण टैग लगा हो, यदि कर्ण टैग नहीं है तो टीकाकरण के समय ही पशुपालक अपने पशुओं को कर्ण टैग लगवा कर टीकाकरण का लाभ ले सकते हैं।
जनपद के दो ग्रामों से टीकाकरण से पूर्व एवं टीकाकरण के बाद सीरम सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए भेजा जाएगा। टीकाकरण टीम द्वारा किए गए टीकाकरण कार्य को पशुपालकों के द्वार पर ही ऑनलाइन पोर्टल पर फीड भी किया जाएगा।
Trending Videos
बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट परिसर से वेटनरी वेन को हरी दिखाकर रवाना किया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. सीपी सिंह कुशवाहा ने बताया कि पशुओं में
विज्ञापन
विज्ञापन
खुरपका एवं मुंहपका बीमारी की रोकथाम के लिए 22 जनवरी से 10 मार्च तक वृहद टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। 9 विकास खंड में 27 टीमों के द्वारा टीकाकरण कराया जाएगा।
4 माह से कम उम्र के मवेशी और 8 माह से अधिक की गर्भधारण गाय और भैंस को छोड़कर सभी गोवंशीय एवं महिष्वंशीय पशुओं में टीकाकरण किया जाएगा। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीपी सिंह कुशवाहा ने बताया कि यह अभियान 45 दिनों तक चलेगा।
नोडल अधिकारी डा. आरबी चौरसिया ने बताया कि टीकाकरण का कार्य उन्हीं पशुओं में होगा, जिसमें कर्ण टैग लगा हो, यदि कर्ण टैग नहीं है तो टीकाकरण के समय ही पशुपालक अपने पशुओं को कर्ण टैग लगवा कर टीकाकरण का लाभ ले सकते हैं।
जनपद के दो ग्रामों से टीकाकरण से पूर्व एवं टीकाकरण के बाद सीरम सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए भेजा जाएगा। टीकाकरण टीम द्वारा किए गए टीकाकरण कार्य को पशुपालकों के द्वार पर ही ऑनलाइन पोर्टल पर फीड भी किया जाएगा।
