सब्सक्राइब करें

PM Modi MP Visit Live: पीएम मोदी बोले- कांग्रेस को अपने परिवार की चिंता, इन्होंने चोरी छिपे OBC का आरक्षण छीना

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: उदित दीक्षित Updated Thu, 25 Apr 2024 05:43 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

PM modi in MP visit Live Updates In Hindi: नमस्कार! मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। कल प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान है। इससे पहले पीएम मोदी मुरैना में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। पढ़िए, पल-पल की अपडेट...।

Lok Sabha Election 2024 Live PM Modi MP Visit Camapaign in Morena Today Polling on 7 Seats Satna Khajuraho
मुरैना में सभा को संबोधित कर रहे पीएम मोदी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

05:42 PM, 25-Apr-2024
इंदौर से शंकर लालवानी में नामांकन दाखिल किया। - फोटो : सोशल मीडिया
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में इंदौर लोकसभा के प्रत्याशी शंकर लालवानी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद डॉ सुमेरसिंह सोलंकी, इंदौर ग्रामीण जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा भी उपस्थित थे।
05:39 PM, 25-Apr-2024
अनिता चौहान ने नामांकन दाखिल किया। - फोटो : सोशल मीडिया
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र की पार्टी प्रत्याशी अनीता चौहान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री चैतन्य काश्यप, नागर सिंह चौहान एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे। 
12:15 PM, 25-Apr-2024
चोरी छिपे आरक्षण छीन लिया 
पीएम ने कहा- कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है। इन्होंने कर्नाटक में जितने भी मुस्लिम समाज के लोग हैं, उन सभी को OBC घोषित कर दिया है। यानी, वहां कांग्रेस ने शिक्षा और  सरकारी नौकरी में पहले जिन OBC लोगों को आरक्षण मिलता था, उस OBC समाज में इतने सारे नए लोग डाल दिए कि उन्हें जो आरक्षण मिलता था, वो उनसे चोरी छिपे छीन लिया।
12:14 PM, 25-Apr-2024
धार्मिक तुष्टीकरण को मोहरा बना रहे
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस एक बार फिर कुर्सी के लिए छटपटा रही है। कुर्सी पाने के लिए भांति-भांति के खेल, खेल रही है। ये लोग फिर से धार्मिक तुष्टीकरण को मोहरा बना रहे हैं। 
12:08 PM, 25-Apr-2024
एक गोली आती है तो 10 गोली चल जानी चाहिए
मोदी ने कहा- हमने सीमा पर खड़े जवानों की सुविधा की भी चिंता की। कांग्रेस सरकार ने जवानों के जो हाथ बांध रखे थे, हमनें उन्हें भी खुली छूट दे दी। अगर एक गोली आती है, 10 गोली चलनी चाहिए। अगर, एक गोला फेंकते हैं तो 10 तोपें चल जानी चाहिए।
12:05 PM, 25-Apr-2024
कांग्रेस के लिए अपना परिवार ही सबकुछ
पीएम मोदी ने कहा- मप्र के लोगों ने कांग्रेस के समय का वो काला दौर भी देखा है। भाजपा के लिए देश से बड़ा और कुछ भी नहीं है और कांग्रेस के लिए अपना परिवार ही सबकुछ है। कांग्रेस की पॉलिसी है, जो देश के लिए सबसे ज्यादा योगदान, मेहनत और समर्पण करे, उसे सबसे पीछे रखो। इसलिए, कांग्रेस ने इतने वर्षों तक सेना के जवानों की One Rank-One Pension जैसी मांग पूरी नहीं होने दी। हमने सरकार बनते ही One Rank-One Pension को लागू किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
12:01 PM, 25-Apr-2024
लोगों ने कांग्रेस का काला दौर देखा
मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने एमपी को बीमारू राज्यों की लाइन में खड़ा कर दिया था। भाजपा की सरकार ने कांग्रेस के बनाए गड्ढों को भरने के बाद मध्य प्रदेश और चंबल को नई और गौरवपूर्ण पहचान दिलाई है। भाजपा सरकार में हुए विकास को भिंड, मुरैना, ग्वालियर के वो लोग और ज्यादा अनुभव कर रहे हैं, जिन्होंने कांग्रेस का काला दौर देखा है। 4 जून के बाद हमारे तेज तर्रार मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश का विकास और स्पीड पकड़ने जा रहा है।  

11:51 AM, 25-Apr-2024
समस्या से दूर रहना चाहिए 
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत सियाराम के जयघोष से की। उन्होंने कहा- मुरैना ने हमेशा उन्हीं का साथ दिया है, जिनके लिए राष्ट्र प्रथम है। आप सबका उत्साह देखकर मैं कह सकता हूं कि मुरैना आज भी न अपने संकल्प से डिगा है और न ही कभी डिगेगा। मुरैना ने मन बना लिया है- फिर एक बार मोदी सरकार। उन्होंने कहा कि  मध्य प्रदेश के लोग जानते हैं कि समस्या से एक बार पीछा छूट जाए तो फिर उस समस्या से दूर ही रहना चाहिए। कांग्रेस पार्टी ऐसी ही विकास विरोधी और एक बहुत बड़ी समस्या है।
11:39 AM, 25-Apr-2024
पीएम मोदी मुरैना पहुंचे
पीएम नरेंद्र मोदी मुरैना पहुंच गए हैं। सभा स्थल पर भाजपा नेताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अभी सभा को संबोधित कर रहे हैं। मंच पर गुना प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया पीएम मोदी के पास बैठे हैं। इस दौरान सिंधिया ने पीएम मोदी से ऐसा कुछ कहा कि वे जोर-जोर हंसने लगे। पीएम मोदी अब सभा को संबोधित कर रहे हैं। 

11:10 AM, 25-Apr-2024
कांग्रेस के पीएम मोदी से सवाल
कांग्रेस महा सचिव जयराम रमेश ने पीएम मोदी के दौरे से पहले उनसे कुछ सवाल पूंछे हैं। एक्स पर पोस्ट करते हुए जयराम रमेश ने लिखा- आज मध्य प्रदेश के मुरैना जा रहे प्रधानमंत्री से हमारे सवाल, मुरैना में सेना भर्ती को लेकर भाजपा के बड़े-बड़े वादों का क्या हुआ? मध्य प्रदेश के गांवों में अभी भी पानी और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव क्यों है? मुरैना के लोग अवैध बिजली प्राप्त करने के लिए क्यों विवश हो रहे हैं?

सैनिक स्कूल स्थापित किया क्या? 
जब तत्कालीन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2018 में मुरैना का दौरा किया, तो उन्होंने वादा किया था कि एक या दो साल के भीतर वहां एक सैनिक स्कूल स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहानियां सुनाईं कि कैसे, जब भी वह देश भर की सीमा चौकियों पर जाती हैं, तो उन्हें भिंड-मुरैना के सबसे अधिक सैनिक वहां तैनात मिलते हैं। उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल से मुरैना के शिक्षित युवा सेना में अधिकारी बनकर देश की सेवा कर सकेंगे। उसी कार्यक्रम में तत्कालीन ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा था कि वे भिंड-मुरैना क्षेत्र में सेना का स्थानीय भर्ती कार्यालय स्थापित करेंगे। छह साल बाद, इनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ है। इसके बजाय, अग्निपथ के माध्यम से, मोदी सरकार ने सशस्त्र बलों की पवित्रता और भिंड-मुरैना के हज़ारों महत्वाकांक्षी युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर दिया है। निर्मला सीतारमण के जोशीले वादों का क्या हुआ? उन लोगों ने मध्य प्रदेश के युवाओं के साथ विश्वासघात क्यों किया है?

क्या स्वच्छ भारत और हर घर जल के बड़े-बड़े वादे भी सिर्फ जुमले थे?
मोदी सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) ने मध्य प्रदेश के ग्रामीण हिस्सों, विशेष रूप से आदिवासी बस्तियों में नाकाम रहा है। 2020 की एक रिपोर्ट के अनुसार, 4.5 लाख शौचालय गायब पाए गए, और बजट से 540 करोड़ रुपए सरकारी अधिकारियों द्वारा निकाल लिए गए थे। जबकि जल और स्वच्छता विभाग का दावा है कि जिन 99.6% घरों में शौचालय की सुविधा थी, उनके पास बहते पानी की भी सुविधा थी, लेकिन जमीनी हकीकत बिलकुल अलग तस्वीर पेश करती है। शौचालय बिना सेप्टिक गड्ढों के बनाए गए हैं, और कई गांवों में पानी की कमी शौचालय के नियमित उपयोग में एक बड़ी बाधा रही है। पानी की उपलब्धता में गिरावट आई है। उदाहरण के लिए, शिवपुरी में, लगभग 500 गांव ऐसे हैं जो फरवरी तक ही अपने वर्ष की 50% जल आपूर्ति समाप्त कर देते हैं। क्या स्वच्छ भारत और हर घर जल के बड़े-बड़े वादे भी सिर्फ जुमले थे?

वैध बिजली कनेक्शन प्रदान करने में असमर्थ क्यों है?
मुरैना जिले को देश का एकमात्र ऐसा जिला होने का नकारात्मक गौरव प्राप्त है जहां विशेष प्रकार के बिजली के तारों और बिजली के हीटरों पर धारा 144 लागू की गई है। कलेक्टर कार्यालय को यह कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि बेरोज़गारी और महंगाई से झूझतें लोग इन तारों और हीटर के हिस्सों से अवैध बिजली प्राप्त करने के लिए मजबूर हैं। मुरैना को हर माह 110 करोड़ रुपए की बिजली सप्लाई की जाती है, लेकिन बिजली कंपनी को सिर्फ 38 करोड़ रुपए का ही भुगतान होता है। इसमें भी 28 करोड़ रुपया उद्योगों से प्राप्त होता है, यानी मुरैना में 85 फीसदी से अधिक बिजली अवैध रूप से प्राप्त करने को मजबूर है। जिले में अधिकांश लोगों के पास अस्थायी कनेक्शन पर भरोसा करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, जो तरह-तरह की बिजली की समस्याओं और ट्रांसफार्मर विस्फोट के लिए भी जिम्मेदार हैं। अब लगभग दो दशकों तक सत्ता में रहने के बाद, भाजपा मुरैना के लोगों को वैध बिजली कनेक्शन प्रदान करने में असमर्थ क्यों है?
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed