{"_id":"694930b56e4755c2180edb66","slug":"beautification-of-parks-and-dividers-in-aligarh-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: पार्कों, डिवाइडरों के सुंदरीकरण पर खर्च होंगे 14 करोड़, निकाला ई-टेंडर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: पार्कों, डिवाइडरों के सुंदरीकरण पर खर्च होंगे 14 करोड़, निकाला ई-टेंडर
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 22 Dec 2025 05:21 PM IST
विज्ञापन
सार
अलीगढ़ नगर निगम ने इसके लिए ई-टेंडर निकाला है। ठेके के लिए कंपनियों से तीन साल की अवधि के प्रस्ताव मांगे गए हैं। अगर काम अच्छा रहा तो इस अवधि को पांच साल तक बढ़ाया भी जा सकता है।
अलीगढ़ नगर निगम
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ शहर को हरा-भरा और सुंदर बनाने की दिशा में नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है। शहर के सभी पार्कों, डिवाइडरों और हरित पट्टियों के सुंदरीकरण के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत 136 पार्कों सहित डिवाइडरों के रखरखाव पर करीब 14 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
Trending Videos
नगर निगम ने इसके लिए ई-टेंडर निकाला है। ठेके के लिए कंपनियों से तीन साल की अवधि के प्रस्ताव मांगे गए हैं। अगर काम अच्छा रहा तो इस अवधि को पांच साल तक बढ़ाया भी जा सकता है। निगम का उद्यान विभाग इस योजना को लागू कर रहा है। मुख्य उद्देश्य पार्कों की खूबसूरती बढ़ाना और उनका नियमित रखरखाव सुनिश्चित करना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि नगर निगम ने कार्य क्षेत्र लगभग 1.95 लाख वर्ग मीटर निर्धारित किया है। ठेका देने के लिए ओसीबीएस तरीका अपनाया जाएगा, जिसमें 30 फीसदी तकनीकी और 70 फीसदी वित्तीय मूल्यांकन होगा। इससे गुणवत्ता और लागत दोनों का संतुलन बना रहेगा।
