{"_id":"6948cf914f3086e53f0259ab","slug":"shri-barhasaini-college-society-election-counting-results-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"श्री बारहसैनी कॉलेज सोसायटी: 43 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज, मतगणना शुरू, दोपहर तक आ जाएंगे परिणाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
श्री बारहसैनी कॉलेज सोसायटी: 43 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज, मतगणना शुरू, दोपहर तक आ जाएंगे परिणाम
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 22 Dec 2025 10:27 AM IST
सार
चुनाव में प्रधान, वरिष्ठ उपप्रधान, कनिष्ठ उपप्रधान, वरिष्ठ उपसचिव, कनिष्ठ उपसचिव और कोषाध्यक्ष पदों पर दो-दो प्रत्याशी आमने-सामने हैं, जिससे मुकाबला बेहद रोचक हो गया है। वहीं, सचिव पद के लिए तीन प्रत्याशियों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
विज्ञापन
मतगणना करते कर्मी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ के श्री बारहसैनी कॉलेज सोसायटी के चुनाव के तहत मतगणना शुरू हो गई है। 21 दिसंबर को कुल 62.7 फीसदी मतदान हुआ था। प्रधान, वरिष्ठ उपप्रधान, कनिष्ठ उपप्रधान, वरिष्ठ उपसचिव, कनिष्ठ उपसचिव, कोषाध्यक्ष, सदस्य पद के 43 प्रत्याशियों का फैसला दोपहर तक हो जाएगा।
Trending Videos
चुनाव में प्रधान, वरिष्ठ उपप्रधान, कनिष्ठ उपप्रधान, वरिष्ठ उपसचिव, कनिष्ठ उपसचिव और कोषाध्यक्ष पदों पर दो-दो प्रत्याशी आमने-सामने हैं, जिससे मुकाबला बेहद रोचक हो गया है। वहीं, सचिव पद के लिए तीन प्रत्याशियों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। सदस्यों के कुल 28 प्रत्याशियों में से 14 प्रत्याशियों के बीच लड़ाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनके बीच है मुकाबला
प्रधान
1- धीरेंद्र कुमार गुप्ता
2- डॉ. उमाशंकर वार्ष्णेय
वरिष्ठ उपप्रधान
1- प्रज्ञा वार्ष्णेय
2- सीए सचिन आर्य
उपप्रधान कनिष्ठ
1- आमोद कुमार महाशय
2- राजीव कुमार वार्ष्णेय
सचिव
1- सीए गौरव वार्ष्णेय
2- आकाशदीप वार्ष्णेय एडवोकेट,
3- गौरव वार्ष्णेय
वरिष्ठ संयुक्त सचिव
1- संदीप कुमार
2- मुकेश वार्ष्णेय
कनिष्ठ संयुक्त सचिव
1- स्वाति गुप्ता
2- घनेंद्र कुमार गुप्ता
कोषाध्यक्ष
1- राजीव कुमार वार्ष्णेय
2- अनूप कुमार गुप्ता
