{"_id":"69485afc994d22795f008c90","slug":"fake-desi-ghee-manufacturing-factory-busted-father-son-arrested-aligarh-news-c-113-1-sali1011-102604-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: नकली देसी घी बनाने की फैक्टरी पकड़ी, पिता-पुत्र गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: नकली देसी घी बनाने की फैक्टरी पकड़ी, पिता-पुत्र गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, अलीगढ़
Updated Mon, 22 Dec 2025 02:09 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गंगीरी के धनसिंह पुर रोड पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक मकान में रिफाइंड और केमिकल के जरिये नकली देसी घी बनाने वाली फैक्टरी पकड़ी। मौके से दो नामी कंपनियों के रैपर लगे डिब्बों में 127 किलोग्राम और अलग से चार टिन में तैयार नकली देसी घी टीम ने बरामद किया। फैक्टरी संचालक पिता-पुत्र को पकड़ा है।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त अजय कुमार जायसवाल ने बताया कि शनिवार की रात करीब एक बजे मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी, जिसके बाद विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने रात में ही छापा मारा। मौके पर बिना रैपर वाले चार टिन में तैयार देसी घी सहित अमृत कंपनी के रैपर वाले डिब्बे में 95 किलोग्राम और डेयरी मिल्क के रैपर वाले डिब्बे में 32 किलोग्राम तैयार नकली देसी घी बरामद हुआ।
उक्त मकान में रिफाइंड, केमिकल आदि से यहां पूजा और खाने में इस्तेमाल होने वाले घी को बनाया जा रहा है और अभी उसकी आपूर्ति जिले में ही की जा रही थी। शैलेष माहेश्वरी और उसके बेटे शिवम माहेश्वरी को पकड़ा गया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त ने बताया कि बरामद माल के नमूने भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला को भेजे गए हैं। आरोपी पिता-पुत्र देसी घी के नाम पर जहर बनाकर बेच रहे थे।यह लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ है।
-रिफाइंड और केमिकल देसी घी बनाने वाले पिता-पुत्र पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। अदालत के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया है। नकली देसी घी की इस फैक्टरी से जुड़े अन्य लोग भागे हुए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। -संजीव तोमर, सीओ छर्रा
-पूजा घी, शुद्ध देसी घी के नाम यहां नकली घी बनाया जा रहा था। जो उपकरण और पैकिंग मटेरियल यहां मिला है, उससे साफ हो रहा है कि नामी गिरामी ब्रांडों की पैकिंग यहां की जा रही थी। अभी तक जानकारी में आया है कि यह काम दो-तीन महीने पहले ही शुरू किया गया है। - डाॅ. दीनानाथ यादव, सहायक आयुक्त- 2, खाद्य सुरक्षा एवं औषिधि प्रशासन
Trending Videos
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त अजय कुमार जायसवाल ने बताया कि शनिवार की रात करीब एक बजे मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी, जिसके बाद विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने रात में ही छापा मारा। मौके पर बिना रैपर वाले चार टिन में तैयार देसी घी सहित अमृत कंपनी के रैपर वाले डिब्बे में 95 किलोग्राम और डेयरी मिल्क के रैपर वाले डिब्बे में 32 किलोग्राम तैयार नकली देसी घी बरामद हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
उक्त मकान में रिफाइंड, केमिकल आदि से यहां पूजा और खाने में इस्तेमाल होने वाले घी को बनाया जा रहा है और अभी उसकी आपूर्ति जिले में ही की जा रही थी। शैलेष माहेश्वरी और उसके बेटे शिवम माहेश्वरी को पकड़ा गया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त ने बताया कि बरामद माल के नमूने भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला को भेजे गए हैं। आरोपी पिता-पुत्र देसी घी के नाम पर जहर बनाकर बेच रहे थे।यह लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ है।
-रिफाइंड और केमिकल देसी घी बनाने वाले पिता-पुत्र पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। अदालत के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया है। नकली देसी घी की इस फैक्टरी से जुड़े अन्य लोग भागे हुए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। -संजीव तोमर, सीओ छर्रा
-पूजा घी, शुद्ध देसी घी के नाम यहां नकली घी बनाया जा रहा था। जो उपकरण और पैकिंग मटेरियल यहां मिला है, उससे साफ हो रहा है कि नामी गिरामी ब्रांडों की पैकिंग यहां की जा रही थी। अभी तक जानकारी में आया है कि यह काम दो-तीन महीने पहले ही शुरू किया गया है। - डाॅ. दीनानाथ यादव, सहायक आयुक्त- 2, खाद्य सुरक्षा एवं औषिधि प्रशासन
